BIHAR ELECTION : “Tejashwi Yadav पर गिरिराज सिंह का तंज: कांग्रेस की खुशामद के बाद भी नहीं मिला CM पद, इंडी गठबंधन पर बड़ा हमला” Bihar News: बिहार में पुलिस की बड़ी सफलता! AK-47 और कई हथियार के साथ जिंदा कारतूस बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार BIHAR NEWS : मुजफ्फरपुर में चोरों का आतंक: हार्डवेयर दुकान से कैश और कीमती सामान चोरी, सीसीटीवी में कैद BIHAR ELECTION : बिहार विधानसभा चुनाव 2025: रैलियों के लिए हेलीकॉप्टरों की बुकिंग शुरू, रोज 20 चॉपर भरेंगे उड़ान Bihar News: क्या सच में बिहार की महिला ले रहीं राजनीति में इंट्रेस्ट, इस रिपोर्ट से जानिए हकीकत; बढ़ जाएगी नीतीश -तेजस्वी की टेंशन Child Aadhaar Card Rules : बच्चों के आधार कार्ड नियम बदले: अब माता-पिता के दस्तावेज अनिवार्य, सिर्फ जन्म प्रमाण पत्र से नहीं बनेगा आधार PhonePe: क्यों RBI ने PhonePe पर लगाया लाखों का जुर्माना? जानें... पूरी डिटेल ADR REPORT 2025 : राजनीतिक दल में केंद्र से लेकर प्रदेश तक..., वंशवाद की राजनीति में कौन आगे? लालू परिवार नहीं यह हैं सबसे आगे Bihar News: बिहार सरकार से 10 हजार रुपए लेकर क्या करने वाली हैं महिलाएं, जानिए पूरी सच्चाई; इस रिपोर्ट में मिलेगी पूरी जानकारी BIHAR ELECTION : चुनाव आयोग की नई पहल, जीविका दीदियां महिलाओं को वोटिंग के लिए करेंगी प्रेरित
20-Aug-2021 07:11 PM
DESK: कोरोना के प्रकोप के बीच बिहार सरकार ने सरकारी स्कूलों में पढने वाले लाखों बच्चों को भगवान भरोसे रखकर स्कूल खोल दिया है. कोरोना गाइडलाइंस की मुनादी करने वाली सरकार ने सूबे के किसी स्कूल में साबुन-सेनेटाइजर, मास्क के लिए चवन्नी तक नहीं दिया है. फिर भी सरकार का फरमान है कि स्कूलों में कोरोना गाइडलाइंस के तहत व्यवस्था करनी है. अब हालत ये है कि पहले जो सरकारी शिक्षक चावल के बोरा का हिसाब दे रहे थे, वे साबुन-सेनेटाइजर के जुगाड़ में लगे हैं.
ज्यादा दिनों की बात नहीं है जब सरकार ने सरकारी स्कूलों को चावल के उन बोरों का हिसाब देने को कहा था जो मिड डे मिल के तहत स्कूलों को भेजे जाते हैं. इसके बाद जब एक शिक्षक ने चौराहे पर बोरा बेचा तो सरकार ने उन्हें सस्पेंड कर दिया था. सरकार ने नया कारनामा ये किया है कि बच्चों को कोरोना से बचाने का सारा बोझ शिक्षकों के मत्थे मढ़ दिया है. बिहार में 16 अगस्त से सरकारी स्कूल खुल गये हैं. सरकार ने स्कूलों को खोलने के साथ ही फरमान जारी किया है कि वहां हर वो इंतजाम करना है जिससे बच्चों को कोरोना के प्रकोप से बचाया जा सके. लेकिन सूबे के किसी सरकारी स्कूल में एक चवन्नी तक नहीं दी गयी है. लिहाजा मास्टर साहब को अपनी जेब से साबुन-सेनेटाइजर, मास्क ही नहीं बल्कि चॉक औऱ डस्टर का भी इंतजाम करना है. वर्ना सरकार तो उनके खिलाफ कार्रवाई कर ही देगी.
सरकार का क्या है फरमान
सरकार ने स्कूलों के लिए निर्देश जारी किया है. स्कूल अगर खुलेंगे तो वहां साफ सफाई की पर्याप्त व्यवस्था होगी. क्लास रूम से लेकर पूरे स्कूल को सेनेटाइज कराना होगा. इसके साथ ही स्कूल आने वाले बच्चों के लिए सेनेटाइजर, मास्क के साथ साथ हाथ धोने के लिए साबुन का इंतजामन करना होगा. सरकार ने ये भी कहा है कि जो स्कूल इसका पालन नहीं करेंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. बच्चों से मोटी फीस लेने वाले निजी स्कूल तो बंदोबस्त कर लेंगे लेकिन बिहार के सरकारी स्कूलों में इन चीजों का इंतजाम कहां से होगा ये सरकार ने नहीं बताया. बिहार सरकार ने सरकारी स्कूलों में कोरोना गाइडलाइंस का पालन करने के लिए एक चवन्नी तक नहीं दी है.
सरकारी स्कूलों के पास पैसे नहीं
ऐसा भी नहीं है कि बिहार के सरकारी स्कूलों के खाते में पहले से पैसा है जिसे खर्च कर कोरोना गाइडलाइंस का पालन कराया जा सके. सरकारी स्कूलों के खाते में एक चवन्नी तक नहीं है. कोरोना गाइडलाइंस के पालन के लिए इंतजाम करने की बात कौन कहे स्कूलों में च़ॉक और डस्टर खरीदने के लिए भी पैसे नहीं हैं. सूबे के कई स्कूलों के प्रधान शिक्षक ने बताया कि इस साल जून महीने में सरकार का आदेश आय़ा था कि स्कूल के पास जितना पैसा है उसे जमा कर दें और उसके साथ उपयोगिता प्रमाण पत्र भी सौंप दें. समग्र शिक्षा के तहत स्कूलों के पास पैसे होते थे लेकिन उसे भी जमा करा लिया गया है. अब स्कूलों के पास फूटी कौड़ी नहीं है. फिर कोरोना गाइडलाइंस का पालन कैसे होगा.
बिना मास्क के स्कूल पहुंच रहे बच्चे
कोरोना की तीसरी लहर आने की आशंका है औऱ इससे बच्चों के प्रभावित होने की बात भी कही जा रही है. सरकार ने आम लोगों के लिए मास्क पहन कर ही घर से बाहर निकलना अनिवार्य कर रखा है. लेकिन सरकारी स्कूलों के गरीब बच्चे बगैर मास्क के ही स्कूल आ रहे हैं. कोरोना की जब पहली लहर आय़ी थी तो सरकार ने एलान किया था सभी बच्चों को दो-दो मास्क दिये जायेंगे. उस वक्त भी बहुत सारे बच्चों को मास्क मिला ही नहीं, जिन्हें मिला भी वे कब के फट गये. अब स्थिति ये है कि बच्चे बिना मास्क के स्कूल आ रहे हैं. शिक्षक किसे किसे स्कूल आने से रोकें. या फिर कितने बच्चों को अपने पैसे मास्क खरीद कर दें.
सरकार का जवाब भी जान लीजिये
बिहार के शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने ऐसी खबर आने के बाद जवाब दिया है. उन्होंने कहा है कि सरकार ने इस बात का संज्ञान लिया है. लेकिन जो स्कूल में पदस्थापित हैं उन्हें भी अपनी जिम्मेवारी समझनी चाहिये. कोरोना से बचाव के लिए जो जरूरी चीजें हैं उन्हें घर पर भी बनाया जा सकता है.