खगड़िया में बड़ा हादसा: नहाने के दौरान चार स्कूली बच्चे गहरे पानी में डूबे, रेस्क्यू जारी छपरा: गंगा में डूबने से 3 की मौत, सावन सोमवारी के दिन कलश विसर्जन के दौरान हादसा Bihar News: बिहार में ग्रामीण टोला संपर्क निश्चय योजना के तहत बनी 3968 किमी से अधिक सड़कें, 29 जिलों में शत-प्रतिशत काम पूरा Bihar News: बिहार में ग्रामीण टोला संपर्क निश्चय योजना के तहत बनी 3968 किमी से अधिक सड़कें, 29 जिलों में शत-प्रतिशत काम पूरा Bihar Politics: उपेन्द्र कुशवाहा ने नीतीश सरकार की कार्यशैली पर उठाए सवाल, बोले- सरकार के खिलाफ मिल रही शिकायतें Bihar Politics: उपेन्द्र कुशवाहा ने नीतीश सरकार की कार्यशैली पर उठाए सवाल, बोले- सरकार के खिलाफ मिल रही शिकायतें Bihar News: नीतीश सरकार युवाओं के लिए ला रही बड़ा अवसर, इस यूनिवर्सिटी से डिग्री ली तो नौकरी पक्की Bihar News: नीतीश सरकार युवाओं के लिए ला रही बड़ा अवसर, इस यूनिवर्सिटी से डिग्री ली तो नौकरी पक्की कल विधानसभा में होगा भारी हंगामा, वोटर लिस्ट सुधार को लेकर तेजस्वी के ऐलान से हड़कंप Bihar Politics: सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद विधानसभा पहुंचे तेज प्रताप यादव, जानिए.. क्या बोले हसनपुर विधायक?
29-May-2021 02:55 PM
PATNA : बिहार में जानलेवा बीमारी ब्लैक फंगस का कहर बदस्तूर जारी है. राज्य सरकार ने पहले ही इस बीमारी को महामारी घोषित कर दिया है. लेकिन अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बड़ा एलान कर दिया है. शनिवार को सीएम नीतीश ने कहा कि बिहार के सभी मेडिकल कॉलेज और अस्पतालों को ब्लैक फंगस से पीड़ित मरीजों के इलाज के लिए तैयार किया जा रहा है.
शनिवार को राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ब्लैक फंगस के बढ़ते खतरे को देखते हुए चिंता जाहिर की. सीएम ने ट्वीट कर बताया कि बिहार में ब्लैक फंगस के मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई है. इसलिए स्वास्थ्य विभाग को सभी चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पतालों में इसके ईलाज के लिए आवश्यक व्यवस्था करने को कहा गया है.
मुख्यमंत्री ने कोरोना महामारी को लेकर भी लोगों को सतर्क रहने को कहा है. सीएम नीतीश ने कहा कि कोविड महामारी से बचाव के लिए लगातार सावधानी जरूरी है. गौरतलब हो कि बिहार में कोरोना का संक्रमण पहले से बहुत हद तक कम हुआ है. लॉकडाउन का भी काफी सकारात्मक असर देखने को मिल रहा है. लेकिन चिंता की बात है कि ब्लैक फंगस के मामले बड़ी तेजी से बढ़ रहे हैं.
बिहार में ब्लैक फंगस के मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई है। स्वास्थ्य विभाग को सभी चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पतालों में इसके ईलाज के लिए आवश्यक व्यवस्था करने को कहा गया है। कोरोना से बचाव के लिए लगातार सावधानी जरूरी है।
— Nitish Kumar (@NitishKumar) May 29, 2021
गौरतलब हो कि बिहार में ब्लैक फंगस के मरीजों की संख्या अब 266 हो गई है. दो दिन पहले बुधवार तक प्रदेश में 244 ब्लैक फंगस के रोगी थे. इसमें शुक्रवार को 22 नये मरीज शामिल हो गये हैं. शुक्रवार को इस खतरनाक बीमारी से दो और लोगों की मौत भी हो गई. आइजीआइएमएस के चिकित्सा अधीक्षक सह कोविड 19 के नोडल पदाधिकारी डॉ मनीष मंडल ने बताया कि संस्थान में शुक्रवार को कुल 98 मरीज ब्लैक फंगस से पीड़ित होकर भर्ती हैं.
पटना एम्स में शुक्रवार को कुल 66 ब्लैक फंगस के मरीज भर्ती हैं. एम्स के नोडल पदाधिकारी डॉ संजीव कुमार ने बताया कि शुक्रवार को ओपीडी में कुल 40 मरीज ब्लैक फंगस की शिकायत लेकर पहुंचे थे जिसमें से चार को भर्ती कर लिया गया.