ब्रेकिंग न्यूज़

बेगूसराय में संदिग्ध हालात में बीटेक छात्र की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप BIHAR: 25 हजार का इनामी अपराधी सुदर्शन खां गिरफ्तार, 10 से अधिक मामलों में था वांछित महाराष्ट्र में हिंदी भाषियों पर हमले के खिलाफ समाजसेवी अजय सिंह ने भोजपुर में दर्ज कराई शिकायत, कार्रवाई की मांग बिहार में अपराधी बेलगाम: बेतिया में नाबालिग से गैंगरेप, भागलपुर में महिला से दुष्कर्म की कोशिश ISM पटना में “अंतरराष्ट्रीय शोध और उच्च अध्ययन” पर सेमिनार,भारत-यूरोप शिक्षा सहयोग पर हुई चर्चा Bihar News: CM नीतीश ने संविदा-आउटसोर्स वाली नियुक्ति को लेकर की बड़ी घोषणा...इन्हें मिलेगा बड़ा लाभ, जानें... बिहार के उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा का जन्मदिन आज, भारत प्लस ग्रुप के CMD अजय सिंह ने दी बधाई Bihar Crime News: बिहार में उत्पाद विभाग की टीम पर फिर से हमला, दारोगा समेत चार जवान घायल; स्कॉर्पियो में तोड़फोड़ Bihar Crime News: बिहार में उत्पाद विभाग की टीम पर फिर से हमला, दारोगा समेत चार जवान घायल; स्कॉर्पियो में तोड़फोड़ Bihar Election 2025: बिहार में वोटर लिस्ट वेरिफिकेशन विवाद के बीच चुनाव आयोग का X पर पोस्ट, दिया अनुच्छेद 326 का हवाला

BJP से गठबंधन का दर्द JDU नेतृत्व की बातों में छलका, ललन सिंह बोले.. अब अटल-आडवाणी का दौर नहीं रहा

BJP से गठबंधन का दर्द JDU नेतृत्व की बातों में छलका, ललन सिंह बोले.. अब अटल-आडवाणी का दौर नहीं रहा

30-Dec-2021 12:25 PM

PATNA : जनता दल यूनाइटेड भले ही एनडीए का घटक दल हो लेकिन बीजेपी के साथ उसके रिश्ते में पहले जैसी गर्मजोशी नजर नहीं आती. बीजेपी और जेडीयू के बीच रिश्ते कैसे हैं इसको लेकर समय-समय पर खबरें सामने आती रही हैं. लेकिन अब गठबंधन धर्म को लेकर जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने अपने दिल का दर्द बयां किया है.


जेडीयू अध्यक्ष ने इस बात को बड़ी बेबाकी से कबूल किया है कि अब कि बीजेपी अटल और आडवाणी वाली बीजेपी से कई मायनों में अलग है. बीजेपी की मौजूदा कार्यप्रणाली और गठबंधन धर्म निभाने का तरीका उस दौर का नहीं दिखता. जब वाजपेयी और आडवाणी की जोड़ी हुआ करती थी. ललन सिंह ने कहा है कि अरुणाचल प्रदेश इसका उदाहरण है और हम इसके भुक्तभोगी जेडीयू अध्यक्ष ने गठबंधन धर्म की चर्चा करते हुए केवल इतना कहा है कि हमारे साथ में से 6 विधायकों को बीजेपी ने अरुणाचल प्रदेश में शामिल करा लिया इसके बाद कहने को क्या रह जाता है.


दरअसल एक हिंदी दैनिक को दिए इंटरव्यू में ललन सिंह ने गठबंधन से लेकर विशेष दर्जे तक के मसले पर अपनी राय जाहिर की है. बिहार को विशेष दर्जा दिलाना कितना महत्वपूर्ण है इस को लेकर सवाल पूछे जाने पर ललन सिंह ने कहा है कि विशेष दर्जा हमारी वर्षों पुरानी मांग रही है. और राज्य के लिए आवाज़ को हम मांगना नहीं छोड़ेंगे. ललित सिंह ने यह भी संकेत दिया है कि संसद के आगामी बजट सत्र में जनता दल युनाइटेड इस मांग को सदन के अंदर पूरी जोर तरीके से उठाएगा. इतना ही नहीं ललन सिंह ने यह भी कहा है कि विशेष दर्जे की मांग को अब तक केंद्र के किसी भी सक्षम चेहरे ने खारिज नहीं किया है. हम इसका मतलब बखूबी समझ रहे हैं. और यही वजह है कि हम विशेष दर्जे की मांग पर लगातार टिके हुए हैं.


यह पूछे जाने पर कि अगर बिहार को विशेष दर्जा नहीं मिला तो उनकी पार्टी क्या करेगी राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि आज केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की अपने बूते बहुमत की सरकार है. वह जो चाहे फैसला कर सकते हैं विशेष दर्जा देना है या नहीं यह केंद्र के हाथ में है लेकिन हम मांग नहीं छोड़ने वाले यह देखने की जरूरत है कि किसी जिम्मेदार शख्स ने आज तक बिहार को विशेष दर्जे की मांग स्पष्ट तौर पर खारिज नहीं किया है. अगर इसे नकार दिया जाता है तो हम आगे अपनी रणनीति का खुलासा करेंगे.


जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह ने विशेष दर्जे के सवाल पर राष्ट्रीय जनता दल को ही नसीहत दी है. ललन सिंह ने कहा है कि आरजेडी को इस पर बोलने का हक नहीं है आरजेडी की मदद से जब केंद्र में यूपीए टू की सरकार की उस दौर में रघुराम राजन कमेटी की रिपोर्ट सामने आई थी. इसके बावजूद लालू प्रसाद क्यों नहीं राज्य को विशेष दर्जा दिलवा पाए यह बताने की जरूरत है.


इतना ही नहीं ललन सिंह ने इस संभावना को भी खारिज कर दिया है कि विशेष दर्जे के सवाल पर जेडीयू और आरजेडी एक साथ आ सकते हैं. सिंह ने कहा कि जातीय जनगणना का मसला हो या फिर विशेष दर्जे का भले ही जेडीयू और आरजेडी की राय एक हो लेकिन आरजेडी से हमारी दोस्ती की कोई गुंजाइश नहीं है.