ब्रेकिंग न्यूज़

दरभंगा में 22 दिसंबर तक स्कूल बंद, कपकपाती ठंड को देखते हुए डीएम ने लिया फैसला बिहार में नहीं थम रहा भूमि विवाद का मामला: बेगूसराय में जमीन के लिए किसान को मारी गोली, हालत गंभीर सारण की अंजली कुशवाहा ने रचा इतिहास, प्रथम प्रयास में BSPHCL परीक्षा में बालिका वर्ग में सर्वोच्च स्थान सारण में आपसी विवाद में महिला पर हमला, इलाज के दौरान मौत, पति ने पट्टीदारों पर हत्या का लगाया आरोप BIHAR: चर्चित सजल अपहरण कांड का खुलासा, मास्टरमाइंड निकला साथ रहने वाला डॉक्टर बिहार की छात्राओं के लिए ‘साथी’ कार्यक्रम की शुरुआत, IIT जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कोचिंग की व्यवस्था BIHAR: छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर शराब तस्करों ने किया हमला, सब इंस्पेक्टर समेत 4 जवान घायल NMSRC-2025 सम्मेलन: शोध, अनुकूलनशीलता और दूरदर्शी सोच पर विशेषज्ञों का जोर बढ़ती ठंड के कारण 21 दिसंबर तक सभी स्कूल बंद, डीएम ने जारी किया आदेश Rajniti Prasad: पूर्व आरजेडी सांसद राजनीति प्रसाद का निधन, 79 वर्ष की आयु में ली आखिरी सांस

बीजेपी पर हमला और CM नीतीश पर तंज, नालंदा में जमकर बरसे तेजस्वी, कहा ... कोई माई का लाल है..

बीजेपी पर हमला और CM नीतीश पर तंज, नालंदा में जमकर बरसे तेजस्वी, कहा ...  कोई माई का लाल है..

25-Feb-2024 08:17 AM

By VISHWAJIT ANAND

NALANDA : जन विश्वास यात्रा के तहत राजद नेता तेजस्वी यादव सीएम नीतीश कुमार के गृह जिले के एकंगरसराय पहुंचे। यहां श्री शुकदेव एकेडमी खेल के मैदान में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर हमला बोला। इसके साथ ही बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि - . आज से यह लड़ाई छिड़ गई है और हम आपकी लड़ाई लड़ने आए हैं। 


इसके साथ ही उन्होंने लोगों से कहा कि एक बार राजद को मौका दें क्योंकि बिहार को एकजुट और बेहतर बनाना है। आपने जो भरोसा और प्यार राजद पर जताया था, उसके आभारी हूं। हम आपका विश्वास लेने आए हैं। आज से यह लड़ाई छिड़ गई है। हम आपकी लड़ाई लड़ने आए हैं।  तेजस्वी यादव आपके लिए मर-मिटने को तैयार रहेगा। हमें नया बिहार बनाना है। 


राजद नेता ने कहा कि, रोजगार, शिक्षा, चिकित्सा, कारखाना आदि बेहतर हो, इसमें हम लगे हैं। तेजस्वी यादव ने कहा कि- 17 साल बनाम 17 महीने के कार्यकाल का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। जब तेजस्वी आया तो नियुक्ति पत्र बंटवाने का काम किया। नीतीश कुमार के मन में खोट था कि नौकरी, जातीय आधारित गणना का क्रेडिट तेजस्वी ले लेगा।


 उन्होंने कहा कि जब हमने 10 लाख नौकरी देने का वादा किया था तो क्रेडिट भी लेंगे। उप मुख्यमंत्री रहते हुए लाखों नौकरी देने का काम किया। अगर एक मौका मिला तो हर एक नौजवान के भविष्य को सुनहरा करेंगे। भाजपा वालों ने 2 लोगों को डिप्टी सीएम बनाया है। नीतीश कुमार 3 साल में 3 बार शपथ ले रहे हैं। 


उधर, तेजस्वी ने कहा कि सरकार जाने के बाद ईडी से जांच कराई जा रही है. अगर कोई दंगा-फसाद कराने का काम करेगा तो उसके लिए तेजस्वी यादव खूंटा गाड़कर खड़ा है। कोई माई का लाल है..? हमें बिहार को एकजुट और बेहतर बनाना है। राजद नेता ने आगे कहा कि बीजेपी डराना चाहती है। जब लालू जी नहीं झुके तो लालू जी का लड़का भी नहीं झुकेगा। जितनी पार्टियों का कचरा है, सब बीजेपी में जा रहा है। मोदी की गारंटी वाली बीजेपी में चाचा नीतीश कुमार की कोई गारंटी ले सकता है क्या।