मुजफ्फरपुर के डीएम के नाम से फर्जी व्हाट्सएप प्रोफाइल, प्रशासन ने जारी की चेतावनी भारतीय क्रिकेटर आकाशदीप ने सासाराम में मनाया जन्मदिन, AB क्रिकेट अकादमी में हुआ खास आयोजन सुपौल के लोहियानगर रेलवे गुमटी पर बड़ा हादसा, ऑटो की टक्कर से टूटा फाटक, भीषण जाम की स्थिति बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद श्यामा मंदिर में संजय सरावगी ने की पूजा, नेतृत्व के विश्वास पर खड़ा उतरने का लिया संकल्प Bihar Transfer Posting: बिहार प्रशासनिक सेवा के दो अधिकारियों का तबादला, दो वेटिंग फॉर पोस्टिंग; सरकार ने जारी की अधिसूचना Bihar Transfer Posting: बिहार प्रशासनिक सेवा के दो अधिकारियों का तबादला, दो वेटिंग फॉर पोस्टिंग; सरकार ने जारी की अधिसूचना Bihar Crime News: घर के बरामदे में सो रहे शख्स की हत्या, बदमाशों ने बैक टू बैक मारी तीन गोलियां Bihar Crime News: घर के बरामदे में सो रहे शख्स की हत्या, बदमाशों ने बैक टू बैक मारी तीन गोलियां Ration Card: अगर अबतक नहीं किया यह काम तो रद्द हो जाएगा आपका राशन कार्ड, बिहार में शुरू होने जा रहा विशेष अभियान Ration Card: अगर अबतक नहीं किया यह काम तो रद्द हो जाएगा आपका राशन कार्ड, बिहार में शुरू होने जा रहा विशेष अभियान
31-Oct-2020 07:44 PM
PATNA : बिहार चुनाव के दौरान अपने नेताओं के लगातार कोरोना पॉजिटिव होने से बेहाल बीजेपी ने अपने स्टार प्रचारकों को बचाने का नया रास्ता निकाला है. अब बीजेपी के हेलीकॉप्टर और जनसभाओं के मंच पर उन्हीं को जगह मिल रही है जिसने कोरोना टेस्ट कराया हो. रिपोर्ट निगेटिव दिखाने के बाद ही जगह मिल रही है. पटना के प्रदेश कार्यालय में कोरोना जांच का स्थायी कैंप लगा दिया गया है.
कोरोना से बेहाल बीजेपी
दरअसल इस चुनाव में बीजेपी पर कोरोना की मार पड़ी है. देवेंद्र फडणवीस, स्मृति इरानी और सुशील मोदी से लेकर राजीव प्रताप रूडी और शाहनवाज हुसैन तक कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. लिहाजा अब हद से ज्यादा एहतियात बरती जा रही है. अब कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट दिखाए बगैर नेताओं को हेलीकॉप्टर से लेकर मंच तक इंट्री नहीं मिल पा रही है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल हों या बिहार के प्रभारी भूपेन्द्र यादव. तमाम बड़े नेता लगातार कोरोना टेस्ट करा रहे हैं. जिसने टेस्ट नहीं कराया उसे हेलीकॉप्टर पर जगह नहीं मिल रही है. ये नियम सिर्फ बीजेपी नेताओं के लिए ही नहीं बल्कि सहयोगी पार्टियों के नेताओं के लिए भी लागू है.
बीजेपी के नेताओं के साथ जेडीयू के ललन सिंह, हम के जीतन राम मांझी और वीआईपी के मुकेश सहनी जैसे नेता भी हेलीकॉप्टर से घूम रहे हैं. ऐसे तमाम नेताओं को बीजेपी के चॉपर पर सवार होने से पहले कोरोना टेस्ट कराना पड़ रहा है. ऐसे ही टेस्ट में वीआईपी के मुकेश सहनी कोरोना पॉजिटिव पाये गये.
बीजेपी दफ्तर में कोरोना जांच का स्थायी कैंप
कोरोना से बेहाल बीजेपी ने अपने प्रदेश कार्यालय में कोरोना जांच स्थायी कैंप लगा दिया गया है. हर रोज सैंपल लेने वाली टीम पहुंच रही है. पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आने वाले हर नेता की जांच हो रही है. अब तक 300 से ज्यादा नेताओं का टेस्ट हो चुका है. अब तक एक दर्जन से ज्यादा नेताओं की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है. पार्टी के प्रदेश कार्यालय में लोगों की एंट्री सीमित कर दी गयी है.