ब्रेकिंग न्यूज़

Air Conditioner: गर्मी से बेहाल बिहार! एयर कंडीशनर की मांग में रिकॉर्ड तोड़ उछाल! Bihar Crime News: नवविवाहिता की मौत के बाद अँधेरे में दाह संस्कार कर रहे थे ससुराल वाले, पुलिस को देख हुए फरार DY Chandrachud: पूर्व चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ अब बनेंगे प्रोफेसर? छात्रों को देंगे न्याय की क्लास! Bihar News: शिक्षिका ने विद्यार्थियों के कड़ा-रक्षा सूत्र पहनने पर लगाईं रोक, मारपीट के भी आरोप Bihar crime: सरकारी नौकरी ज्वॉइन करने से पहले ही...! पटना की युवती की बेरहमी से हत्या, करीबी दोस्त पर शक Bihar Crime News: खुद को बड़ा बाबू बता साइबर अपराधियों ने युवक से ठगे लाखों रुपए, एक गलती और सब बर्बाद Bulldozer action on Reetlal Yadav: आरजेडी विधायक रीतलाल के गांव में चला बुलडोजर! 17 दुकानें चंद मिनटों में जमींदोज Bihar Crime News: पैक्स अध्यक्ष पुत्र की गोली मारकर हत्या, परिजनों और समर्थकों का जमकर हंगामा Bihar Road News: 182 करोड़ खर्च कर गंगा तटबंध पर नई सड़क का निर्माण, ट्रैफिक जाम से मिलेगा हमेशा के लिए निजात Supreme Court Waqf hearing: वक्फ कानून पर आज सुप्रीम कोर्ट की अहम सुनवाई,? अंतरिम आदेश पर रहेगी नजरें!

फ्री में भोजन, मास्क और सेनेटाइजर बांटेगी बीजेपी, संजय जायसवाल ने कहा- बेड और दवाइयों का भी इंतजाम करेगी पार्टी

फ्री में भोजन, मास्क और सेनेटाइजर बांटेगी बीजेपी, संजय जायसवाल ने कहा- बेड और दवाइयों का भी इंतजाम करेगी पार्टी

20-Apr-2021 02:58 PM

PATNA :  कोरोना महामारी की दूसरी लहर बड़ी तेजी से फ़ैल रही है. कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने एक बड़ा ऐलान कर दिया है. बीजेपी ने फिर से ‘सेवा ही संगठन-अभियान 2’ की शुरुआत करने की घोषणा कर दी है. जिससे कि देशभर में जरूरतमंद लोगों की मदद की जाएगी. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि लोगों की सहायता के लिए भाजपा इस कार्यक्रम की शुरुआत कर रही है. 


बीजेपी के ‘सेवा ही संगठन-अभियान 2’ के बारे में जानकारी देते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने कहा कि “ लोगों की सेवा जनसंघकाल से ही हमारे संगठन का प्राथमिक उद्देश्य रही है. इतिहास गवाह है कि हमारे संगठन ने अस्तित्व में आने के बाद से ही देश में आयी हर आपदा का आगे बढ़ कर सामना है. पिछले साल की कोरोना त्रासदी में जनता की सेवा के लिए भाजपा ने ‘सेवा ही संगठन’ अभियान की शुरुआत की थी, जिसके तहत बिहार और देश के कोने-कोने में जरुरतमंदों के बीच भोजन, राशन, मास्क, सेनीटाईजर जैसी आवश्यक सामग्रियों का वितरण किया गया. अब कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए पार्टी द्वारा एक बार फिर से ‘सेवा ही संगठन- अभियान 2’ की शुरुआत करने का निर्णय लिया है. इसके तहत भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पूरे के देश के भाजपा कार्यकर्ताओं से इसमें तन-मन से पूर्ण योगदान देने का आवाहन किया है.”



डॉ संजय जायसवाल ने आगे कहा “ इस अभियान के तहत राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सभी प्रदेशों को 17 सूत्रीय टास्क दिए गये हैं, जिनके अंतर्गत सभी महत्वपूर्ण शहर केन्द्रों पर 24X7 हेल्पलाइन की स्थापना कर लोगों को आवश्यकतानुसार बेड और दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करना, संक्रमित परिवारों के लिए भोजन की व्यवस्था, ब्लड और प्लाज्मा डोनेशन कैम्पों की व्यवस्था, बुजुर्गो तथा जरुरतमंदों तक दवाई और अन्य सुविधाएं पहुँचाने हेतु विशेष कार्यकर्ताओं की नियुक्ति, जागरूकता बढ़ाना, मेरा बूथ-कोरोना मुक्त बूथ अभियान का संचालन, प्रवासी मजदूरों की हरसंभव सहायता, मास्क और सेनीटाईजर आदि का वितरण आदि कार्य शामिल हैं. इन सभी कार्यों की मॉनिटरिंग और समीक्षा निरंतर रूप से प्रदेश स्तर पर कमिटी बना कर की जाएगी.”


बिहार भाजपा को लेकर उन्होंने जानकारी दी कि “पिछले अभियान में भी बिहार भाजपा के कार्यकर्ता पूरे देश के सामने एक उदाहरण उभरे थे. मुझे पूर्ण विश्वास है कि उनका वह जज्बा और साहस ‘सेवा ही संगठन-अभियान 2’ में भी दिखाई पड़ेगा. बिहार भाजपा परिवार के सभी साथियों से मेरी अपील है कि पूरे वेग के साथ इस अभियान को सफल बनाने में जुट जायें.”