ब्रेकिंग न्यूज़

पटना में 24 पाकिस्तानी महिलाओं की लिस्ट जारी, तीन ने ली भारतीय नागरिकता 40 साल दरगाह की सेवा के बाद श्यामलाल की घर वापसी, पहलगाम आतंकी हमले से हुआ हृदय परिवर्तन Bihar News: सदर अस्पताल में मिला 25 वर्षीय युवक का शव, प्रेमिका के परिवार वालों पर हत्या का आरोप आतंकवादी हमले के खिलाफ पटना में महागठबंधन का कैंडल मार्च, तेजस्वी यादव-मुकेश सहनी सहित कई नेता रहे मौजूद Road Accident: भारतीय सेना के जवान की सड़क हादसे में मौत, पिता के निधन के बाद छुट्टी पर आए थे घर गोपालगंज में 4 दिन से लापता युवती की लाश बगीचे से बरामद, हत्या के विरोध में परिजनों ने किया सड़क जाम हंगामा CSKvsSRH: 10वें स्थान को लेकर CSK और SRH में रोचक जंग के बीच चेन्नई को मिले भविष्य के 2 सुपरस्टार BIHAR NEWS: विनोद सिंह गुंजियाल बने बिहार के नये मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, 2007 बैच के हैं IAS अधिकारी महागठबंधन में महाघमासान होना तय! RJD से दबने को तैयार नहीं कांग्रेस, को-ओर्डिनेशन कमेटी में दिखा दिया अपना जोर Pahalgam Terror Attack: रूस की अपने नागरिकों को सलाह, “पाकिस्तान की यात्रा न करें”, भारत-पाक के बीच तनाव से पूरी दुनिया अलर्ट

Patna News: लाठी-डंडे लेकर कांग्रेस दफ्तर के पास सड़क पर उतर गये बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ता, एक दूसरे से भिड़े, शांत कराने में जुटी पुलिस

Patna News: लाठी-डंडे लेकर कांग्रेस दफ्तर के पास सड़क पर उतर गये बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ता, एक दूसरे से भिड़े, शांत कराने में जुटी पुलिस

19-Dec-2024 04:33 PM

By First Bihar

PATNA: पटना के सदाकत आश्रम के पास उस वक्त अफरा-तफरी मच गयी जब लाठी-डंडे लेकर बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ता सड़क पर उतर गये। बीजेपी कार्यकर्ता राहुल गांधी के खिलाफ नारेबाजी और प्रदर्शन कर रहे थे। इस दौरान वो बीच सड़क पर बैठ गये तभी कांग्रेस के कार्यकर्ता भी वहां बैठ गये। पटना में बीच सड़क पर कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच लाठियां चलने लगी। तभी बीच बचाव करने पहुंची पुलिस टीम ने दोनों पार्टी के कार्यकर्ताओं को काफी मशक्कत के बाद शांत कराया। अमित शाह के आंबेडकर वाले बयान को लेकर आज बिहार में जमकर बवाल हुआ।  


 बीजेपी और कांग्रेस नेता लाठी डंडे लेकर आमने सामने हो गये और एक दूसरे को ललकारने लगे। जिसके बाद कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच जमकर लाठियां चली। बीच बचाव करने के लिए पुलिस को उतरना पड़ गया। पटना पुलिस कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ताओं को संभालने में जुटी है। इस दौरान दीघा-गांधी मैदान मार्ग पर आवागमन पूरी तरह जाम हो गया। सदाकत आश्रम के पास वाहनों की लंबी कतारें लग गयी। मौके पर मौजूद पुलिस कर्मी यातायात को बहाल करने में लगे है। प्रदर्शन के दौरान बीजेपी के प्रदेश महामंत्री युवा मोर्चा सीमांत शेखर, मुकेश यादव प्रदेश मंत्री युवा मोर्चा, कुलभूषण प्रदेश उपाध्यक्ष युवा मोर्चा, रामराज यादव प्रदेश प्रवक्ता युवा मोर्चा सहित कई बीजेपी नेता मौजूद थे।


दरअसल संसद में गुरुवार की सुबह I.N.D.I.A. ब्लॉक आंबेडकर पर दिये गये बयान को लेकर अमित शाह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे। तभी इसी दौरान भाजपा और विपक्षी सांसद आमने-सामने आ गए। इस दौरान धक्का-मुक्की होने लगी। बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी ने आरोप लगाया कि राहुल ने उनके साथ धक्का-मुक्की की है। जिसके कारण उनके सिर में चोट आई। बीजेपी के एक अन्य सांसद मुकेश राजपूत ने भी राहुल गांधी पर धक्का देने का आरोप लगाया। इस मामले पर राहुल गांधी ने उल्टे बीजेपी सांसदों पर ही आरोप लगाया कि भाजपा सांसदों ने उन्हें संसद में जाने से रोका, धमकाया और धक्का-मुक्की की। 


संसद भवन में हुए धक्का मुक्की को लेकर पटना में आज खूब बवाल हुआ। घटना के विरोध में बीजेपी कार्यकर्ता सदाकत आश्रम स्थित कांग्रेस के दफ्तर के पास प्रदर्शन करने लगे और राहुल गांधी के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। वही इस दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ता भी वहां पहुंच गये और फिर जमकर हंगामा हुआ। दोनों तरफ के लोग लाठी-डंडे एक दूसरे पर दिखाने लगे। इस दौरान बीजेपी और कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच धक्का मुक्की हुई। समय रहते मौजूद पुलिस कर्मियों ने दोनों पार्टी के कार्यकर्ताओं को शांत कराया। जिसके बाद यातायात बहाल हो सका। 


वही राहुल गांधी द्वारा धक्का दिये जाने को लेकर बीजेपी लगातार विरोध प्रदर्शन कर रही है। मुजफ्फरपुर में भी कांग्रेस कार्यालय के ठीक सामने भाजपा कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी का पुतला फुंका और जमकर नारेबाजी की।