ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एक्टिव हुआ पटना जिला प्रशासन, इस दिन से शुरू होगा हथियारों का वेरिफिकेशन Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एक्टिव हुआ पटना जिला प्रशासन, इस दिन से शुरू होगा हथियारों का वेरिफिकेशन Viral Video: वायरल वीडियो कांड में BJP बड़ा एक्शन, पार्टी से निकाले गए बब्बन सिंह रघुवंशी; डांसर के साथ पार कर गए थे सारी हदें Viral Video: वायरल वीडियो कांड में BJP बड़ा एक्शन, पार्टी से निकाले गए बब्बन सिंह रघुवंशी; डांसर के साथ पार कर गए थे सारी हदें Life Style: ये तीन फूड्स खाए तो पड़ सकते हैं लेने के देने, शरीर के लिए हैं काफी खतरनाक; जानिए... DARBHANGA: राहुल गांधी पर 2 केस दर्ज, 20 नामजद कांग्रेस नेता और 100 अज्ञात के खिलाफ भी प्राथमिकी Bihar News: डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने की हाई लेबल मीटिंग, अधिकारियों को दिए यह निर्देश Bihar News: डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने की हाई लेबल मीटिंग, अधिकारियों को दिए यह निर्देश Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज, BLA प्रशिक्षण का तीसरा चरण सम्पन्न Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज, BLA प्रशिक्षण का तीसरा चरण सम्पन्न

बिहार : ट्रेन से दो करोड़ रुपए का सोना बरामद, तीन बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार

बिहार : ट्रेन से दो करोड़ रुपए का सोना बरामद, तीन बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार

26-Feb-2023 07:28 AM

By First Bihar

PATNA  : सरकार अवैध तस्करी को लेकर लगातार एक्शन मोड में काम कर रही है। कहीं से भी थोड़ी सी भी अवैध तस्करी की भनक लगते ही पुलिस महकमा अलर्ट हो जाता है और अवैध तस्करों की गिरफ़्तारी को लेकर नई- नई तरकीब बना कर उसे सफल बनाने में जुट जाती है।  ऐसे में अब और अवैध तस्करों के काले कारनामों को नाकाम करने का काम बिहार की राजधानी पटना के पाटलिपुत्रा रेलवे स्टेशन पर पुलिस महकमों द्वारा किया गया है। 


दरअसल, रेल पुलिस और डीआरआई के संयुक्त कार्रवाई में पटना के पाटलिपुत्र स्टेशन से पुलिस ने दो करोड़ रुपए मूल्य का सोना बरामद किया है। पुलिस ने इसके साथ ही तीन विदेशी बांग्लादेशी नागरिकों को भी गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार व्यक्ति का नाम मोहम्मद कमरूजामन, मोहम्मद साहब अली और मोहम्मद अयूब खान है।


बताया जा रहा है कि,  पुलिस टीम को यह गुप्त सूचना मिली कि कोई सोना का तस्कर गाड़ी संख्या 12423 गुवाहाटी से सोना लेकर दिल्ली जा रहा है। जिसके बाद उनकी गिरफ्तारी के लिए आनन-फानन में एक टीम का गठन किया गया और जब गाड़ी पाटलिपुत्रा स्टेशन पर आई तो इस ट्रेन से करीब दो करोड़ की 4536.09 ग्राम सोने जैसी धातु बरामद की गई है। ट्रेन से सोना ले जा रहे तीन बांग्लादेशी को गिरफ्तार किया गया है।


इधर, इस मामले की जानकारी देते हुए आरपीएफ के इंस्पेक्टर शंकर अजय पटेल ने बताया कि, हमें यह सूचना मिली थी  12423 डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस से सोने की अवैध तस्करी की जा रही है।  जिसके बाद एक टीम बनाई गई और इसी टीम के नेतृत्व में जब ट्रेन में छापेमारी की गई तो पाटलिपुत्र स्टेशन पर  गाड़ी संख्या 12423 के कोच संख्या B - 11 बर्थ नं 12,15 एवं 16 से 3 व्यक्ति मो. साहब अली, मो. अयूब अली व मो. कमरूजामन बादल को सोना के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। इनके पास से करीब दो करोड़ की 4536.09 ग्राम सोने जैसी धातु बरामद की गई। 


उन्होंने बताया कि तीनों आरोपितों को पकड़ कर आरपीएफ पोस्ट पाटलिपुत्र में लाया गया। उसके बैग को सर्च किया तो बैग से लगभग 1 किलो ग्राम सोना जैसी धातु मिली तथा एक पवार बैंक में रखा लगभग 800 ग्राम सोने का बिस्कुट मिला। कुल 1800 ग्राम अनुमानित मूल्य 1,01,80,00 है। जिसका मौके पर संयुक्त नोट बनाया गया। 


उन्होंने बताया कि DRI पटना द्वारा बताया गया कि सभी बैग को DRI कार्यालय में गहनता से चेक किया तो कुल 4536.09 ग्राम सोना मिला। जिसका अनुमानित मूल्य 2,59,69,115 है। वहीं, इस मामले में आरोपित से पूछने पर तीनों आरोपितों ने बताया कि ये तीनो बंगलादेश से प्राइवेट गाड़ी से गुवाहाटी आये। वहां से गाड़ी संख्या 12423 से दिल्ली जा रहे थे। दिल्ली पहुँचने पर इन्हें कोई फोन करता और बैग लेकर जाता।