पटना में बीच सड़क पर नाबालिग लड़की के साथ छेड़खानी, पीड़िता बोलीं..हवाई जहाज पर बिठाने का दे रहा था लालच, आरोपी गिरफ्तार बसंत पंचमी के अवसर पर T.C.H. एदुसर्व कोचिंग में मां सरस्वती की पूजा-अर्चना, संस्थान के छात्रों के मंगल भविष्य की कामना Earthquake in bikaner रविवार छुट्टी के दिन राजस्थान के बीकानेर में डोली धरती, घर से बाहर निकले लोग गुजरात में दर्दनाक हादसा, बस खाई में गिरने से 7 श्रद्धालुओं की मौत, 35 घायल Bihar Politics: ‘इस बार हमारे 4 नहीं 40 विधायक होंगे’ सीवान में VIP चीफ मुकेश सहनी का बड़ा दावा Women U19 T20 WC: अंडर 19 में भारत की बेटियों का कमाल, अफ्रीका को धूल चटाकर खिताब पर किया कब्जा पटना में BA का छात्र 8 दिन से लापता, स्कूटी लेकर घर से निकला था सोनू, परिजन पुलिस से लगा रहे गुहार BIHAR NEWS : महाकुंभ स्नान करके लौट रहे बिहार के शख्स की मौत, रेलवे स्टेशन के पास मची भगदड़ में गई जान Bihar Land: महिला CO के खेल को DM ने पकड़ लिया, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग से की शिकायत, अब हुआ यह एक्शन TRAIN NEWS : यात्रीगण ध्यान दें; इस वंदे भारत में मिलेगा केवल शाकाहारी भोजन, जानिए रेलवे ने क्यों लिया यह फैसला
01-Jan-2024 09:25 AM
PATNA : बिहार लोक सेवा आयोग के तरफ से आयोजित शिक्षक भर्ती परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की लगातार ग्रामीण इलाकों में पोस्टिंग हो रही है। इसके बाद अब शहरी क्षेत्र के सरकारी स्कूलों में शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इसको लेकर शिक्षा विभाग ने सभी जिला शिक्षा कार्यालय को पत्र लिखा है। जिला स्तर पर शहरी क्षेत्रों के सरकारी स्कूलों में अब शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया होगी। इसके लिए तमाम स्कूलों से विषयवार रिक्तियां मांगी गई है। इसमें हर स्कूलों को कुल नामांकन के साथ विषयवार शिक्षकों की संख्या मांगी गयी है। इसके लिए राजकीय, राजकीयकृत, प्रोजेक्ट माध्यमिक, उच्च माध्यमिक विद्यालय प्राचार्यों को निर्देश दिया गया है।
दरअसल, बीपीएससी की ओर से द्वितीय चरण के शिक्षक नियुक्ति के तहत चयनित शिक्षकों को शहरी क्षेत्र के स्कूलों में भी नियुक्त किया जाना है। शिक्षा विभाग ने स्कूलों से विषयवार रिक्तियां मांगी है। इसी आधार पर नियुक्ति होगी। स्कूलों को इसके लिए एक जनवरी तक का समय दिया गया। नामांकन की तुलना में शिक्षक है नगण्य उच्च माध्यमिक विद्यालय फुलवारीशरीफ में कुल 2593 नामांकन है।
लेकिन, यहां पर शिक्षकों की संख्या 21 है। टीके घोष एकेडमी में 518 नामांकन है, लेकिन यहां पर शिक्षकों की संख्या मात्र पांच है। चिरैयाटांड़ हाई स्कूल में कुल 1140 नामांकन है, लेकिन शिक्षक मात्र पांच है। यह स्थिति किसी एक स्कूल की नहीं बल्कि सैकड़ों स्कूलों की है। जिन स्कूलों में शिक्षकों की संख्या अधिक भी है वहां पर विषय वार शिक्षक नहीं है।
अगर चयनित एक लाख 22 हजार सीटें नहीं भरी जाती हैं तो फिर से नियुक्ति की परीक्षा होगी। जिलावार शहरी क्षेत्र के स्कूलों से विषयवार रिक्तियां एक जनवरी तक मांगी गयी है। दूसरे सप्ताह तक यह स्पष्ट हो जाएगा कि कितने स्कूलों में शिक्षकों की कमी पूरी नहीं हो पाई। पटना के डीईओ अमित कुमार ने कहा कि सभी स्कूलों से शिक्षकों की संख्या और कुल नामांकन की जानकारी मांगी गई है। इसे विभाग को भेजा जाना है। विषयवार रिक्तियां के लिए स्कूलों को एक जनवरी तक का समय दिया गया है। इसमें प्राथमिक से लेकर उच्च माध्यमिक तक के स्कूल शामिल है।
उधर, छूटे हुए शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग आज से होगी। बीपीएससी की ओर से प्रथम चरण पूरक परीक्षाफल व द्वितीय चरण परीक्षाफल के वैसे अभ्यर्थी जो किसी कारण से काउंसिलिंग में शामिल नहीं हो पाएं। जिनके डाटा इंट्री प्रमाण पत्र में त्रुटि हो गई हो या अन्य कारण से काउंसिलिंग में शामिल नहीं हो पाएं। इनको फिर एक मौका काउंसिलिंग के लिए दिया जाएगा। काउंसिलिंग 13 जनवरी तक होगी। काउंसिलिंग सुबह दस से पांच बजे तक पटना हाई स्कूल में होगी। इसमें एक से पांचवीं, छठी से आठवीं, नौवीं और दसवीं और 11वीं और 12वीं के अभ्यर्थी शामिल होंगे।