पटना में 24 पाकिस्तानी महिलाओं की लिस्ट जारी, तीन ने ली भारतीय नागरिकता 40 साल दरगाह की सेवा के बाद श्यामलाल की घर वापसी, पहलगाम आतंकी हमले से हुआ हृदय परिवर्तन Bihar News: सदर अस्पताल में मिला 25 वर्षीय युवक का शव, प्रेमिका के परिवार वालों पर हत्या का आरोप आतंकवादी हमले के खिलाफ पटना में महागठबंधन का कैंडल मार्च, तेजस्वी यादव-मुकेश सहनी सहित कई नेता रहे मौजूद Road Accident: भारतीय सेना के जवान की सड़क हादसे में मौत, पिता के निधन के बाद छुट्टी पर आए थे घर गोपालगंज में 4 दिन से लापता युवती की लाश बगीचे से बरामद, हत्या के विरोध में परिजनों ने किया सड़क जाम हंगामा CSKvsSRH: 10वें स्थान को लेकर CSK और SRH में रोचक जंग के बीच चेन्नई को मिले भविष्य के 2 सुपरस्टार BIHAR NEWS: विनोद सिंह गुंजियाल बने बिहार के नये मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, 2007 बैच के हैं IAS अधिकारी महागठबंधन में महाघमासान होना तय! RJD से दबने को तैयार नहीं कांग्रेस, को-ओर्डिनेशन कमेटी में दिखा दिया अपना जोर Pahalgam Terror Attack: रूस की अपने नागरिकों को सलाह, “पाकिस्तान की यात्रा न करें”, भारत-पाक के बीच तनाव से पूरी दुनिया अलर्ट
15-Dec-2024 01:02 PM
By First Bihar
Bihar Politics: तेजस्वी यादव ने 'माई बहिन मान योजना' शुरू करने की घोषणा की है. उन्होंने दरभंगा में इसकी घोषणा करते हुए कहा कि अगर बिहार में महागठबंधन की सरकार बनती है तो 'माई-बहिन मान योजना' शुरू की जाएगी, जिसके तहत महिलाओं के उत्थान के लिए प्रति माह 2,500 रुपए दिए जाएंगे. इस चुनावी घोषणा के बाद सत्ता पक्ष लालू परिवार पर एक बार फिर से हमलावर हो गया है. एनडीए ने कहा है कि जब सीता माता का हरण करना था तो रावण वेष बदलकर गया था और सीता का हरण किया था.आज के नेता भी जनता को झांसा देने के लिए वेष बदल रहे हैं, लेकिन जनता सब समझ रही है. लालू-राबड़ी राज को भूली नहीं है.
तेजस्वी पर जोरदार प्रहार....
एनडीए की सहयोगी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्याम सुंदर शरण ने सीता हरण की चर्चा छेड़ दी. उन्होंने कहा कि जब रावण माता सीता का हरण करने निकला, तो उसने अपना रूप बदल लिया था. रावण ने भिक्षुक के वेष में सीता का हरण किया था. उसके बाद क्या हुआ था, हर कोई जानता है. हम के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि तेजस्वी यादव विदेश दौर से थकाम मिटाकर आए हैं. अब बिहार दौरे पर निकले हैं. आपकी हकीकत और फसाने दोनों को जनता जानती है. लालू-राबड़ी राज में जो खेल हुआ, वो हर लोग जानते हैं. आप माय-बहिन सम्मान योजना लागू करेंगे...? अभी तो आपके पिता जी ने महिलाओं को लेकर क्या बयान दिया है...? पहले अपने पिताजी से माफी तो मंगवा दीजिए.
रावण ने भी वेष बदलकर सीता का हरण किया था...
हम के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने तेजस्वी यादव पर प्रहार करते हुए कहा कि आपके माता-पिता के राज में नरसंहारों का वो दौर था,जिसे याद कर लोग सिहर उठते हैं. तमाम व्यपारियों को प्रताड़ित कर बिहार से भगा दिया गया. आपके दोनों मामा की वजह से बिहार की कितनी बदनामी हुई, .यह हर कोई जानता है. आपके पिताजी ने पलायन का खेल शुरू किया. आप माय-बहिन मान योजना क्या लाएँगे ? आप सत्ता में आएंगे तो मां-बहन को सड़क पर निकलना मिश्लिक कर देंगे. रावण ने भी ऐसा किया था. जब सीता का हरण करना था वो वेष बदल कर गया था. वह भिक्षुक बन कर गया था. फिर देखिए उसने क्या किया था. ऐसे में बिहार की जनता आपके जाल में फंसने वाली नहीं है. आपके इर्द-गिर्द कैसे लोग रहते हैं, यह हर कोई जानता है. आपके इस घोषणाओं से बिहार की जनता पर कोई असर होने वाला नहीं है.