ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Election 2025: NDA में सीट शेयरिंग से पहले उम्मीदवारों का एलान, JDU के बाद अब BJP ने भी इस सीट से कैंडिडेट की घोषणा की Bihar Election 2025: NDA में सीट शेयरिंग से पहले उम्मीदवारों का एलान, JDU के बाद अब BJP ने भी इस सीट से कैंडिडेट की घोषणा की Teacher Vaccancy: शिक्षक बनने का सपना होगा पूरा ! 1180 पोस्ट पर आई वैकेंसी, बिना एग्जाम मिलेगा जॉब; जानिए तरीका MURDER IN LOVE AFFAIR : इश्क का खौफनाक अंजाम ! 6 दिन से लापता प्रेमी-प्रेमिका का 6 टुकड़ों में मिला शव, दोस्त भी हुआ गायब Life Style: डायबिटीज में कौन सी शुगर सही? जानें.. ब्राउन शुगर, व्हाइट शुगर और अन्य विकल्पों की सच्चाई Life Style: डायबिटीज में कौन सी शुगर सही? जानें.. ब्राउन शुगर, व्हाइट शुगर और अन्य विकल्पों की सच्चाई Ration Card New Rules: बदल गए राशन कार्ड के नियम, अब इन लोगों को मिलेगा विशेष लाभ; पढ़ लें... पूरी खबर Jitiya Vrat 2025: जितिया व्रत में इन बातों का रखें खास ध्यान, भूलकर भी न करें ये काम, जानें... पूजा विधि और शुभ मुहूर्त Bihar News: परिवहन निगम की बसों में यात्रा करते समय कैश की झंझट हमेशा के लिए ख़त्म, यात्रियों में ख़ुशी की लहर.. Bihar Crime News: PFI का पूर्व बिहार प्रमुख महबूब आलम नदवी अरेस्ट, NIA की टीम ने किशनगंज से दबोचा, ओमान में छिपा था दो साल

Bihar Politics: प्रशांत किशोर की रणनीति से डरा RJD का कुनबा! बीमार लालू बेलागंज में प्रचार के लिए पहुंचे, बार-बार एकजुट होने की नसीहत क्यों देते रहे?

Bihar Politics: प्रशांत किशोर की रणनीति से डरा RJD का कुनबा! बीमार लालू बेलागंज में प्रचार के लिए पहुंचे, बार-बार एकजुट होने की नसीहत क्यों देते रहे?

11-Nov-2024 04:36 PM

By First Bihar

GAYA: कुछ महीने पहले लोकसभा के चुनाव हुए हैं. किडनी ट्रांसप्लांट कराने वाले लालू प्रसाद यादव ने उस चुनाव में अपनी बेटियों मीसा भारती और रोहिणी आचार्या के लिए जमकर फील्डिंग की. लेकिन खराब सेहत के कारण किसी जनसभा को संबोधित नहीं किया. लेकिन बिहार में चार सीटों पर हो रहे उप चुनाव का हाल देखिये. तमाम बीमारियों के बावजूद लालू प्रसाद यादव आज चुनाव प्रचार के लिए गया जिले के बेलागंज में पहुंच गये.


पुराना अंदाज दिखाने की कोशिश

लालू यादव ने आज बेलागंज में हो रहे उप चुनाव में आरजेडी के कैंडिडेट विश्वनाथ सिंह के लिए जनसभा की. विश्वनाथ सिंह सांसद सुरेंद्र प्रसाद यादव के बेटे हैं. सुरेंद्र प्रसाद यादव के सांसद चुन लिये जाने के कारण ही वहां उप चुनाव हो रहा है. लालू यादव ने आज विश्वनाथ यादव के लिए वोट मांगा.


उप चुनाव के लिए चुनाव प्रचार आज ही खत्म हो रहा है. टाइम खत्म होने से कुछ देर पहले लालू यादव ने जनसभा की. उन्होंने जनसभा में अपना पुराना तेवर दिखाने की कोशिश की. लेकिन खराब सेहत का असर साफ साफ दिख रहा था और लालू प्रसाद यादव पुराना रंग नहीं दिखा पाये.


लागल-लागल झुलनिया में धक्का

पुराने दिनों में लालू प्रसाद यादव अपनी चुनावी भाषणों में लागल-लागल झुलनिया में धक्का, बलम कलकत्ता पहुंच गये जैसे लोकोक्तियों का जमकर प्रयोग करते थे. आज भी उन्होंने ये पंक्तियां बोलीं लेकिन आवाज लड़ख़ड़ा गयी. वैसे, लालू यादव ने बार-बार बीजेपी और मोदी का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि मोदी को उखाड़ कर सात समुंदर पार भेज देंगे.


प्रशांत किशोर की रणनीति का असर

सवाल ये भी उठता है कि आखिरकार बीमार लालू प्रसाद यादव को बेलागंज में चुनाव प्रचार करने क्यों जाना पड़ा. दरअसल, ये प्रशांत किशोर की रणनीति का असर है. प्रशांत किशोर ने बेलागंज में आरजेडी के आधार वोट में सेंधमारी की जोरदार कोशिश की है. उन्होंने बेलागंज से मुस्लिम कैंडिडेट उतार दिया है. इससे आरजेडी का एम-वाई समीकरण खतरे में पड़ा है.


लालू प्रसाद यादव आज प्रशांत किशोर की रणनीति को फेल करने की मंशा से ही बेलागंज पहुंचे थे. लालू के मंच पर मुसलमान नेताओं को जगह दी गयी थी. लालू यादव बार-बार अपने भाषण में कह रहे थे कि हम लोगों को एकजुट रहना है. वे मुसलमानों का नाम लिये बगैर उन्हें ही मैसेज दे रहे थे कि आरजेडी का साथ छोड़ कर नहीं जाना है.


बेलागंज में फंसे आरजेडी ने सिर्फ लालू यादव की सभा नहीं करायी है. पार्टी के लगभग सारे मुसलमान नेताओं को बेलागंज भेज दिया गया है. सिवान के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब और बेटे ओसामा शहाब को हाल ही में फिर से आरजेडी में शामिल कराया गया है. इसके बाद ओसामा शहाब को बेलांगज में कैंप करने को कह दिया गया है. ओसामा लगातार वहां मुसलमानों के बीच जाकर आऱजेडी को वोट देने की गुहार लगा रहे है.


बेलागंज में दो दिन बाद मतदान है. मुसलमान किसे वोट देंगे इसकी जानकारी 23 नवंबर को मिलेगी जब काउंटिंग होगी. वैसे प्रशांत किशोर ये दावा कर रहे हैं कि लालू-तेजस्वी के लालटेन से उन्होंने तेल निकाल दिया है. प्रशांत किशोर कह रहे हैं कि लालू और तेजस्वी मुसलमानों को तेल बनाकर अपना लालटेन जला रहे थे. लेकिन अब वह तेल निकल गया है. अब सिर्फ लालटेन की बत्ती जल रही है औऱ वह भी जल्द ही बुझ जायेगी. 

गया से फर्स्ट बिहार के लिए नितम राज की रिपोर्ट..