Anant Singh : मोकामा के बाहुबली नेता अनंत सिंह को मिली जमानत, पहले चरण के नामांकन से पहले मिली बड़ी राहत; जानिए क्या है पूरा मामला BIHAR NEWS : बिजली चोरी रोकने को लेकर विद्युत विभाग का नया प्लान; जानिए क्या है ख़ास Bihar Election 2025: महागठबंधन में सीट बंटवारे में देरी से सहयोगी दलों की बेचैनी बढ़ी, CPM ने दो मौजूदा विधायकों को नामांकन की मंजूरी दी Bihar Election 2025: महागठबंधन में सीट बंटवारे में देरी से सहयोगी दलों की बेचैनी बढ़ी, CPM ने दो मौजूदा विधायकों को नामांकन की मंजूरी दी BIHAR NEWS : रोहतास हत्या मामला: नाली विवाद में युवती की गोली मारकर हत्या, परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप Bihar Crime News: बिहार में घर में घुसकर 9वीं के छात्र की गला रेतकर हत्या, रिश्तेदारों पर मर्डर करने का शक Bihar Crime News: बिहार में घर में घुसकर 9वीं के छात्र की गला रेतकर हत्या, रिश्तेदारों पर मर्डर करने का शक BIHAR NEWS : कैफे संचालक की गोली मारकर हत्या, लूट और रंजिश की आशंका, जांच के लिए एसआईटी गठित IPL 2026 Auction: इस दिन होगी IPL ऑक्शन, टीमों में बड़े फेरबदल की तैयारी शुरू; BCCI ने तय की रिटेंशन की तारीख Memory tricks: खेल-खेल में बढ़ाएं मेमोरी – बच्चों और बड़ों दोनों के लिए कुछ आसान उपाय
14-Dec-2024 07:04 PM
By First Bihar
PATNA: स्वास्थ्य विभाग में बड़े पैमाने पर बहाली होगी। कुल 41 हजार 755 पदों पर बहाली को लेकर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने नियुक्ति प्रक्रिया को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया है। बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद को इसे लेकर अधिसूचना भेजी जा चुकी है।
पटना के विकास भवन स्थित, स्वास्थ्य विभाग के सभागार में बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय की अध्यक्षता में विभाग की विभिन्न महत्वपूर्ण योजनाओं और विषयों की प्रगति एवं क्रियान्वयन पर समीक्षात्मक बैठक की गई। इस बैठक में स्वास्थ्य मंत्री ने स्वास्थ्य विभाग में विभिन्न पदों पर नियुक्तियों की अद्यतन स्थिति पर चर्चा की और जल्द से जल्द नियुक्तियों को पूरा करने का भी निर्देश दिया।
मंगल पांडेय ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न प्रशाखाओं से संकलित की गई रिक्तियों की कुल संख्या 43 हजार 838 है, जिसमें से विभिन्न प्रशाखाओं के द्वारा भेजी गई अधियाचना की कुल संख्या 41 हजार 755 है। बिहार कर्मचारी चयन आयोग को कुल 69, बिहार लोक सेवा आयोग को 1943, बिहार तकनीकी सेवा आयोग को 36 हजार 186, बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद को 2537 अधिसूचना भेजी जा चुकी है। जिसकी निुयक्ति प्रक्रिया को शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।
बैठक के दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने आयुष चिकित्सकों की लंबित वेतन भुगतान पर चर्चा की और इस मामले में तेजी लाने का अधिकारियों को निर्देश दिया। वहीं इस बैठक में 100 बेड वाले शिशु अस्पताल की संचीका को स्वीकृति प्रदान करने हेतु संलेख तैयार करने के प्रस्ताव पर भी विमर्श किया गया। साथ ही स्वास्थ्य मंत्री ने शहरी क्षेत्र के वंचित वर्ग के लिए एक प्रस्ताव लाने का निर्देश दिया। कहा कि शहरी क्षेत्र के स्लम एरिया में रहने वाली आबादी को चिकित्सीय सुविधा प्रदान करने में सहायता मिले। इसे लेकर कार्ययोजना तैयार करें।
वही मंगल पांडेय ने कहा कि पीएमसीएच के शताब्दी वर्ष कार्यक्रम पर भव्य आयोजन करने की योजना पर सहमति बनी है। इस आयोजन के लिए इस संस्थान से जुड़े विश्वभर में कार्यरत यहां के चिकित्सकों को न्योता भेजा जाएगा एवं उनकी खास मेजबानी विभाग की ओर से की जाएगी। वहीं ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट के जेनरेटर के चालन हेतु ईंधन की उपलब्धता में कमी न आए इस हेतु भी खास निर्देश दिए गए। राज्य भर में स्वास्थ्य केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे तथा डीवीआर को उन्नत करने की दिशा में भी कार्ययोजना बनाए गए।
मंगल पांडेय ने कहा कि सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रबंधन संवर्ग के सुदृढ़ीकरण पर भी विचार-विमर्श किया गया। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सभी योजनाओं और प्रस्तावों को शीघ्र कार्यान्वित करने का उचित निर्देश दिया। राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं के स्तर को ऊंचा उठाने के लिए विभाग निरंतर प्रयासरत है।
इस समीक्षा बैठक में प्रत्यय अमृत, विकास आयुक्त सह अपर मुख्य सचिव, स्वास्थ्य विभाग, संजय सिंह, सचिव, स्वास्थ्य विभाग, सहर्ष भगत, कार्यपालक निदेशक, राज्य स्वास्थ्य समिति,अमिताभ सिंह, स्वास्थ्य मंत्री के आप्त सचिव के साथ स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।