ब्रेकिंग न्यूज़

BIHAR: 15 सितंबर को अमृत भारत का परिचालन, जोगबनी और सहरसा से यहां तक चलेगी ट्रेन, प्रधानमंत्री दिखाएंगे हरी झंडी शिवहर में पिता पर नाबालिग बेटी से दुष्कर्म का आरोप, पुलिस ने दर्ज किया FIR अररिया में 4 दिनों से बिजली गायब: ट्रांसफार्मर नहीं बदले जाने से गुस्साए ग्रामीणों ने किया सड़क जाम हंगामा सहरसा में शिक्षिका के घर दिनदहाड़े चोरी, 10 लाख के जेवरात और नगदी पर किया हाथ साफ ब्रह्मपुर में NDA कार्यकर्ता सम्मेलन: BJP सहित सहयोगी दलों के नेताओं ने दिखाया शक्ति प्रदर्शन गोल एजुकेशन विलेज में "हाउ टू क्रैक नीट" सेमिनार, मेडिकल की तैयारी कर रहे सैकड़ों छात्रों ने लिया भाग Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के तीसरे चरण को लेकर समीक्षा बैठक, अपर मुख्य सचिव और सचिव ने दिए ये निर्देश Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के तीसरे चरण को लेकर समीक्षा बैठक, अपर मुख्य सचिव और सचिव ने दिए ये निर्देश सुमित सिंह हत्याकांड: राजद नेता रामबाबू सिंह ने राजपूत महापंचायत के आंदोलन को दिया समर्थन बड़हरा से अजय सिंह की पहल पर अयोध्या के लिए रवाना हुआ 15वां जत्था, अब तक 2700 श्रद्धालु कर चुके रामलला के दर्शन

Bihar News: केंद्रीय मंत्री ने किया लाइब्रेरी के पंखे का उद्घाटन, भाजपा सांसद ने स्विच दबाकर फैन को किया स्टार्ट

Bihar News: केंद्रीय मंत्री ने किया लाइब्रेरी के पंखे का उद्घाटन, भाजपा सांसद ने स्विच दबाकर फैन को किया स्टार्ट

15-Nov-2024 08:46 PM

By First Bihar

MUZAFFARPUR: मुजफ्फरपुर बार काउंसिल की लाइब्रेरी में पंखे का उद्घाटन करने पहुंचे केंद्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री राजभूषण चौधरी निषाद ने स्विच दबाकर पंखे को स्टार्ट कर लोकार्पण किया। 


दरअसल राजभूषण चौधरी निषाद मुजफ्फरपुर से बीजेपी सांसद हैं। सिलिंग फैन का उद्घाटन बीते मंगलवार को किया गया था। मुजफ्फरपुर सिविल कोर्ट परिसर स्थित बार काउंसिल की लाइब्रेरी में केंद्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री राजभूषण चौधरी निषाद के द्वारा सिलिंग फैन का उद्घाटन किया गया था। 


तब बार काउंसिल के सदस्यों ने इसके लिए आभार जताया था। क्योंकि मुजफ्फरपुर सांसद के सहयोग से नये पंखे लगाये गये हैं। पंखे का उद्घाटन करने के बाद केंद्रीय मंत्री राजभूषण चौधरी ने अधिवक्ताओं के साथ बैठक भी की। इस दौरान कई मुद्दे पर बातचीत हुई थी। बार काउंसिल के लाइब्रेरी में लगाये गये पंखे की भी चर्चा की गयी। इसके लिए अधिवक्ताओं ने केंद्रीय मंत्री का आभार जताया। वही पंखे का उद्घाटन करने के बाद अब मंत्री जी ट्रोल होने लगे।


मुजफ्फरपुर जिले के बीजेपी सांसद सह केंद्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री राजभूषण चौधरी निषाद आए दिन अपने कई कार्यक्रमों में शामिल होकर या फिर दूर रहकर लगातार सोशल मीडिया पर ट्रॉल हो रहे हैं अब मामला मुजफ्फरपुर जिले के जिला बार एसोसिएशन का है जहां जिला बार एसोसिएशन में पंखा का उद्घाटन करने केंद्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री पहुंचे और स्विच दबाकर पंखे का उद्घाटन किया।


जिला बार एसोसिएशन में करीब 400 पंखे और संगठन का डायरी का उद्घाटन एवं अधिवक्ताओं के साथ बैठक का कार्यक्रम था। जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अखिलेश्वर प्रसाद सिंह और संचालन अधिवक्ता धर्मेंद्र प्रसाद साहू ने किया स्टेट बर काउंसिल के सदस्य सच्चिदानंद सिंह ने कहा कि सहयोग से संगठन विकास के पत्र पर लगातार अग्रसर है इस दौरान जिला बार एसोसिएशन के सदस्यों के साथ-साथ काफी संख्या में अधिवक्ता है एवं भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।


 संगठन के महासचिव रवि प्रताप ने कहा कि केंद्रीय मंत्री के सहयोग से सोलर प्लांट वाटर प्लांट और भवन तथा ई लाइब्रेरी भी देने का वादा किया गया हालांकि देर शाम सोलर प्लांट के लिए कुछ इंजीनियर ने भी सर्वे किया था। केंद्रीय मंत्री के द्वारा पंखे का उद्घाटन करना अब मुजफ्फरपुर के सोशल मीडिया पर ट्रोल होने लगा है और यह सवाल उठ रहा है कि अब क्या बचा है रोसड़ा वाले सांसद महोदय मुजफ्फरपुर में अपना नाम रोशन कर रहे हैं। केंद्रीय मंत्री होकर भी पहली बार इतिहास में पंखा का उद्घाटन करने पहुंच गये।