Bihar Election 2025: पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने वोटर लिस्ट पुनरीक्षण का किया बहिष्कार, बोले- BLO को गांव में नहीं घुसने दें Bihar Election 2025: पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने वोटर लिस्ट पुनरीक्षण का किया बहिष्कार, बोले- BLO को गांव में नहीं घुसने दें Heavy Rain Alert: अगले 2-3 घंटे बिहार के इन जिलों में होगी तेज बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट Bihar Transport: कौन साहेब हैं..पूजा मैडम ! मैं बोल रही की अभी तक दो महीने का मिला नहीं है...ऐसे नहीं चलेगा, महिला मोटरयान निरीक्षक और वसूली गैंग के बीच क्या हुई बातचीत Bihar Land Mutation: बिहार में जमीन दाखिल-खारिज के नियम बदले, जानिए.. राजस्व विभाग का नया आदेश Bihar Land Mutation: बिहार में जमीन दाखिल-खारिज के नियम बदले, जानिए.. राजस्व विभाग का नया आदेश Bihar News: जमीनी विवाद में 2 पक्षों के बीच हिसंक झड़प, 9 से अधिक लोग घायल Bihar: बेगूसराय में बेखौफ अपराधियों की करतूत, बच्चों के झगड़े के बाद त्रिशूल से बुजुर्ग की हत्या Bihar News: कैदियों से यह काम करवाने जा रही बिहार सरकार, बदले में देगी पैसे Bihar Politics: JDU के बाद BJP कार्यालय में भी लगे सीएम नीतीश और पीएम मोदी के पोस्टर, बिहार विधानसभा चुनाव से पहले विपक्ष को बड़ा मैसेज
11-Nov-2020 06:25 PM
PATNA : बिहार विधानसभा चुनाव का रिजल्ट आ जाने के बाद अब हर किसी की निगाहें एमएलसी चुनाव के परिणाम पर टिकी हैं. गुरूवार को बिहार के स्नातक और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के 8 सीटों का रिजल्ट आने वाला है. कल राज्य के चार शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की सीटों और चार स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के सीटों के चुनाव परिणाम की घोषणा की जाएगी.
गुरूवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह 8 बजे से मीठापुर स्थित आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय मतगणना केंद्र पर मतों की गिनती होगी. मतगणना को लेकर सभी प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है. मतगणना कार्य के शांतिपूर्ण संचालन और विधि व्यवस्था संधारण हेतु पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है.
मतगणना स्थल पर मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, माचिस, तंबाकू अवांछित सामग्री पर रोक लगाई गई है. बिना पास वाले अनधिकृत व्यक्तियों या गाड़ियों को अंदर नहीं जाने दिया जायेगा. कोविड मानक का अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है.
प्रमंडलीय आयुक्त सह निर्वाची पदाधिकारी ने मतगणना कार्य में संलग्न अधिकारियों और कर्मियों की एसकेएम में ब्रीफिंग की. निर्वाची पदाधिकारी ने मतगणना कार्य में जुड़े तमाम अधिकारियों और कर्मियों को पूरी पारदर्शिता, जवाबदेही और निष्ठा से आयोग के दिशा निर्देश के अनुरूप मतों की गिनती करने का निर्देश दिया.
निर्वाची पदाधिकारी सह प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने बिहार विधान परिषद चुनाव 2020 के तहत पटना शिक्षक और पटना स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के मतगणना कार्य में तैनात अधिकारियों एवं कर्मियों ब्रीफिंग स्थानीय श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में की तथा प्रतिनियुक्त अधिकारियों एवं कर्मियों को आयोग के दिशा निर्देश के अनुरूप पूरी पारदर्शिता जवाबदेही एवं निष्ठा से मतगणना का कार्य करने का निर्देश दिया.
ब्रीफिंग के दौरान कर्मियों को मतगणना से संबंधित आयोग के नियम/ प्रावधान से अवगत कराया गया और तकनीकी पहलुओं की जानकारी दी गई. मतगणना परिसर में प्रवेश हेतु अधिकृत व्यक्तियों को पास निर्गत किया गया है और पास वाले व्यक्ति को ही परिसर में प्रवेश की अनुमति दी गई है. इसके अतिरिक्त अधिकृत व्यक्तियों के वाहन के प्रवेश हेतु भी पास निर्गत किए गए हैं.
मतगणना कार्य के शांतिपूर्ण संपादन तथा विधि व्यवस्था संधारण हेतु पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की तैनाती की गई है. मतगणना केंद्र पर त्रिस्तरीय कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. मतगणना कार्य के सुचारू संचालन की निगरानी हेतु जगह जगह पर सीसीटीवी कैमरा तथा वीडियोग्राफी की व्यवस्था की गई है और नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए हैं.
निर्वाची पदाधिकारी ने मतगणना केंद्र पर सभी व्यक्तियों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने का सख्त निर्देश दिया है. इसके तहत प्रवेश द्वार पर ही थर्मल स्क्रीनिंग, हैंड सैनिटाइजर की व्यवस्था की गई है और परिसर के भीतर समय-समय पर सैनिटाइजेशन करते रहने की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है. उन्होंने कोविड मानक के तहत प्रत्येक व्यक्ति को सामाजिक दूरी का पालन करने का निर्देश दिया है.