शराबबंदी वाले बिहार में शराब की बड़ी खेप बरामद, शराब तस्कर महेश राय गिरफ्तार वैशाली से बड़ी खबर: दलान से घर लौट रहे बुजुर्ग को मारी गोली SAHARSA: ई-रिक्शा को ट्रक ने मारी टक्कर, पलटने से महिला की मौत; शादी समारोह में शामिल होने जा रही थी मृतका ARRAH: कोइलवर में डेंगू-मलेरिया से बचाव के लिए अनोखी पहल, उद्योगपति अजय सिंह और देवनारायण ब्रह्मचारी जी महाराज रहे मौजूद जब नीतीश के गांव में जाने की नहीं मिली इजाजत, तब बिहारशरीफ में गरजे प्रशांत किशोर, कहा..आज भ्रष्टाचार की कलई खुल जाती Ara News: बीरमपुर क्रिकेट टूर्नामेंट (सीजन 7) का भव्य समापन, बीजेपी नेता अजय सिंह ने विजेता टीम को किया सम्मानित Ara News: बीरमपुर क्रिकेट टूर्नामेंट (सीजन 7) का भव्य समापन, बीजेपी नेता अजय सिंह ने विजेता टीम को किया सम्मानित BIHAR: कार साइड लगाने को लेकर बारात में बवाल, दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट-फायरिंग Life Style: पिंक सॉल्ट सफेद नमक से कैसे है अलग, शरीर के लिए कौन है अधिक फायदेमंद? Bihar School News: कैसे पढ़-लिखकर होशियार बनेंगे बिहार के बच्चे? हेडमास्टर ने नदी में फेंक दी किताबें
17-Jul-2022 03:34 PM
AURANGABAD : नौ दिनों तक चले नक्सल ऑपरेशन पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने औरंगाबाद जिले के जंगली पहाड़ी इलाके से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किये हैं. इसमें 122 प्रेशर आईईडी बम, 548 सीरिज आईईडी बम, 534 केन आईईडी बम, 5 सिलेंडर आईईडी बम समेत कई विस्फोटक शामिल हैं. इस मामले में पुलिस ने 41 नामजद एवं 20 अज्ञात नक्सलियों को आरोपी बनाया है. जिला पुलिस, सीआरपीएफ एवं कोबरा बटालियन की संयुक्त टीम ने ऑपरेशन को अंजाम दिया है.
अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार एवं सीआरपीएफ अधिकारी महालय मनीष ने बताया कि संयुक्त सर्च टीम ने सहिया, करीबा, डोभा, लड़ूईयां, बंदी, अंजनवां, मुर्गीडीह, बांसडीह एवं छकरबंधा के जंगली पहाड़ी इलाके में छापेमारी की. इस दौरान भारी मात्रा में आतंक के सामानों की बरामदगी हुई है. अभियान के दौरान यह भी पता चला कि नक्सलियों ने खुद को नये मैकेनिज्म से लैश कर रखा है. इस वजह से पूरे ऑपरेशन के दौरान टीम को नक्सल प्रभावित इलाकों में हर कदम फूंक-फूंक कर रखना पड़ा. टीम ने बेहद सतर्कता से काम किया और हमें नक्सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता मिली.
अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि हमारी टीम नक्सलियों के ठिकानों और बंकरों को तोड़ दिया है. साथ ही चुन-चुन कर आतंक के सामानों की बरामदगी की गई. आतंक के सामानों में मोर्टार की बरामदगी की गई है. इससे साफ है कि नक्सली रॉकेट लांचर डेवलप करने के फिराक में थे. पूरे अभियान में 122 प्रेशर आईईडी बम, 548 सीरिज आईईडी बम, 534 केन आईईडी बम, 5 सिलेंडर आईईडी बम, 2 बम प्रक्षेप्य मोर्टार, 495 पीस नॉन इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, 280 इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, 317 मीटर कोडेक्स वायर, एक एयरगन राईफल, तीन नक्सली नारे लिखे बैनर, 10 पीस जहर बुझे तीर, ढ़ेर सारे बर्तन एवं खाने-पीने की वस्तुएं बरामद की गई है.
इस ऑपरेशन के दौरान नक्सली संगठन की कार्यशैली की काफी अहम और ठोस जानकारी मिली है. इस मामले में मदनपुर थाना में भादवि की धारा 147, 148, 149, 353, 307, 120(बी), 25(1-बी)ए, 26/35 आर्म्स एक्ट, 16, 18, 13, 20 यूएपीए एक्ट एवं 3, 4, 5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत कांड सं.-369/22 दर्ज किया गया है. मामले में 41 नामजद एवं 20 अज्ञात नक्सलियों को आरोपी बनाया गया है. नामजदों में शीर्षस्थ नक्सली प्रमोद मिश्रा, विनय यादव, अभिजीत, अरूण पासवान, मनोहर गंझु, ललन भोक्ता एवं राजेंद्र यादव आदि शामिल हैं.