ब्रेकिंग न्यूज़

सुपौल में लूटकांड का खुलासा, कैश के साथ अपराधी गिरफ्तार मधुबनी में पेट्रोल पंप कर्मी पर हमला: पैसे छीनकर भागे अपराधी CCTV में कैद मुजफ्फरपुर: नए साल के जश्न के बीच सिटी पार्क के पास मारपीट, दो गुटों में जमकर चले लात-घूसे, वीडियो वायरल Bihar Bhumi: पटना के भू अर्जन अधिकारी- बिहटा CO समेत 10 अफसरों पर करप्शन का केस, साल के पहले दिन ही विजिलेंस का बड़ा एक्शन.. गर्लफ्रेंड के साथ नए साल का जश्न मनाते पत्नी ने पकड़ा, गाड़ी का शीशा तोड़ बीच सड़क पर किया हंगामा नए साल का जश्न मातम में बदला: भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा कोहराम बगहा: शॉर्ट सर्किट से दो घरों में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान, खूंटे में बंधी 4 बकरियां जिंदा जली बांग्लादेश में एक और हिंदू को जिंदा जलाने की कोशिश, चाकुओं से गोदकर शरीर पर डाला पेट्रोल बिहार बाल वैज्ञानिक शोध कार्यक्रम 2025: विद्या विहार रेसिडेंशियल स्कूल के छात्र-छात्राओं ने लहराया परचम, 14वीं बार राज्य पुरस्कार के लिए हुआ चयन Bihar Bhumi: नए साल के पहले दिन जमीन मालिकों को नया तोहफा...CO-DCLR की मनमानी पर चला हथौड़ा ! संविधान के अनुच्छेद-14 और Parity Principle का हर हाल में करना होगा पालन

समय से पहले बिहार में हुई मानसून की एंट्री, 16 जून तक पटना में होगा सक्रीय

समय से पहले बिहार में हुई मानसून की एंट्री, 16 जून तक पटना में होगा सक्रीय

12-Jun-2021 03:33 PM

PATNA : बिहार में मानसून की एंट्री हो गई है. इस वर्ष 12 साल बाद समय से पहले मानसून ने बिहार में दस्तक दी है. मौसम विभाग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक बिहार में दरभंगा के रास्ते दक्षिण पश्चिम मानसून का आगमन हुआ है. अगले 24 घंटे के भीतर मानसून पूरे बिहार को कवर कर लेगा.


बिहार में 12 बरस के बाद मानसून के बादल समय से पहले बरस रहे हैं. मौसम विभाग ने बताया कि इससे पहले वर्ष 2008 में समय से पहले मानसून के बादलों का प्रवेश हुआ था. 8 जून 2008 को मानसून समय से पहले बिहार में आया था. बीते बुधवार को मौसम विभाग ने अनुमान लगाया था कि पूर्णिया के रास्ते 13 जून को मानसून बिहार में इंटर कर जायेगा. लेकिन अनुमान से एक दिन पहले 12 जून को ही इसकी एंट्री हो गई है.


मौसम विभाग ने ताजा अपडेट जारी करते हुए बताया कि 16 जून को मानसून राजधानी पटना में इंटर करेगा. मौसम विभाग ने वज्रपात और बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. आपको बता दें कि प्री मानसून का असर बिहार में देखने को मिला है. कई जिलों में बारिश हुई है. मौसम विभाग ने बताया कि सत्रीय पूर्वानुमान के अनुसार बिहार में जून महीने में सामान्य से अधिक वर्षा होने की संभावना है.


कृषि विभाग के उपनिदेशक अनिल कुमार झा बताते हैं कि समय पर मानसून के आगमन का इसका अनुकूल असर खेती किसानी पर पड़ता है. बिहार में खरीफ फसल की पैदावार 2016-17 सीजन के बाद बाढ़ या सूखे के कारण काफी प्रभावित हुई है. इस बार बेहतर पैदावार की उम्मीद होगी. इस बार प्री मानसून अच्छा रहा तो समय पर बीज डाल दिए गए हैं.


25 मई से 10 जून तक पांच महीने वाले धान के लिए इस बार बारिश अच्छी हुई है. 20 जून के आसपास रोपनी का अनुकूल समय होता है. इस समय की अच्छी बारिश काफी हद तक धान की पैदावार को बेहतर बनाती है. मानसून का समय पूर्व आगमन शुभ संकेत हे. बस इसके बाद बारिश के बीच लंबा अंतराल न हो.


मौसमविदों ने बताया कि बागडोगरा में मानसून का आगमन समय से दो से तीन दिन पूर्व हुआ लेकिन वहां आकर 24 से 48 घंटों के लिए ठिठक गया. लेकिन बंगाल की खाड़ी क्षेत्र में बने प्रभावी चक्रवाती परिसंचरण और राज्य भर में सतह से 9 किमी ऊपर तक पूर्वा हवा का प्रभाव बनने से राज्य में मानसून के आगमन की राह तैयार हुई.