ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार कांग्रेस कैसे होगी जिंदा..नेता मैदान में उतरते ही नहीं ! कन्हैया कुमार हैं NSUI प्रभारी...आज इस संगठन ने विधानसभा का घेराव किया, राजधानी में रहने के बावजूद वे प्रोटेस्ट से दूर रहे... सहरसा के दो मजदूरों की ओडिशा में संदिग्ध मौत, परिजनों ने की जांच की मांग Bihar Politics: फूलन देवी की शहादत दिवस पर VIP की श्रद्धांजलि सभा कल, संजीव मिश्रा ने बताया सामाजिक न्याय का प्रतीक Bihar Politics: फूलन देवी की शहादत दिवस पर VIP की श्रद्धांजलि सभा कल, संजीव मिश्रा ने बताया सामाजिक न्याय का प्रतीक Bihar News: खेत में अचानक टूटकर गिरा हाई वोल्टेज बिजली तार, करंट लगने से युवक की दर्दनाक मौत गोपालगंज में मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला पर दर्जनों कुत्तों का जानलेवा हमला, हालत गंभीर Patna News: पटना में भीषण गर्मी के कारण कई छात्राएं बेहोश, स्कूल में मची अफरातफरी Patna News: पटना में भीषण गर्मी के कारण कई छात्राएं बेहोश, स्कूल में मची अफरातफरी Thailand-Cambodia Conflict: कंबोडिया और थाईलैंड में जंग तेज, एक F-16 तबाह; अब तक 9 की मौत INDvsENG: ऋषभ पंत का सीरीज से बाहर होना तय, उनकी जगह बिहार के इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका

बिहार में प्रशांत किशोर के घर पर चला बुलडोजर, दीवार और किवाड़ दोनों उखाड़ ले गया प्रशासन

बिहार में प्रशांत किशोर के घर पर चला बुलडोजर, दीवार और किवाड़ दोनों उखाड़ ले गया प्रशासन

12-Feb-2021 07:53 PM

BUXAR : कभी नीतीश कुमार के सबसे करीबी माने जाने वाले और पटना में नीतीश के घर पर रहने वाले प्रशांत किशोर के पैतृक मकान पर बुलडोजर चल गया है. बक्सर के अहिरौली में प्रशांत किशोर के पैतृक घर पर आज प्रशासन ने बुलडोजर चलाया. 10 मिनट में ही प्रशासन के बुलडोजर ने प्रशांत किशोर के घर का बाउंड्री वाल और किवाड़ उखाड़ दिया. प्रशांत किशोर का रूतबा जानने वाले सैकड़ों लोग वहां खडे होकर ये तमाशा देखते रहे.


बक्सर के अहिरौली में राष्ट्रीय राजमार्ग यानि एन एच-84 से सटे प्रशांत किशोर का पैतृक घर है. उनके पिता स्व. श्रीकांत पांडेय ने ये घर बनवाया था. आज उसी घऱ पर बुलडोजर चला. हालांकि प्रशांत किशोर इस घर में नहीं रहते. लेकिन पैतृक घर तो उन्हीं का है.


एन एच के विस्तार के लिए तोड़ा गया दीवार
वैसे प्रशांत किशोर का पैतृक घर किसी राजनीतिक कारण से नहीं तोड़ा गया. स्थानीय प्रशासन के लोगों ने बताया कि एन एच-84 का चौड़ीकरण हो रहा है. इसी क्रम में सरकार ने जमीन का अधिग्रहण किया है. अधिग्रहित जमीन को खाली करा कर एन एच का निर्माण पूरा करने के लिए प्रशासन अभियान चला रहा है. उसी क्रम में प्रशांत किशोर के पैतृक की दीवार तोड़ी गयी है.


बगैर मुआवजा दिये ही तोड़ी गयी दीवार 
प्रशांत किशोर के घर पर बुलडोजर चलते देख भारी भीड़ वहां पर जमा हो गयी है. लोगों के बीच तरह तरह की चर्चायें होने लगीं. स्थानीय लोगों ने बताया कि जमीन अधिग्रहण के एवज में सरकार ने जमीन मालिकों को मुआवजा दिया है. लेकिन प्रशांत किशोर ने कोई मुआवजा नहीं लिया है. इसके बावजूद प्रशासन ने आज उनकी दीवार तोड़ी. हालांकि बुलडोजर लेकर आये प्रशासनिक अधिकारी-कर्मचारी इस मसले पर कुछ बोलने को तैयार नहीं हुए.


गौरतलब है कि चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर बक्सर के ही मूल निवासी हैं. उनके पिता बक्सर में ही रहते थे. लेकिन दो साल पहले उनका निधन हो गया था. प्रशांत किशोर 2015 के विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार से जुड़े थे. तब वे नीतीश कुमार के साथ उनके आवास में ही रहते थे. 2018 में फिर से वे नीतीश कुमार से जुडे थे. तब नीतीश कुमार ने उन्हें जेडीयू का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी बनाया था. लेकिन बाद में दोनों की राहें जुदा हो गयीं. फिलहाल प्रशांत किशोर ममता बनर्जी के लिए चुनावी रणनीति तैयार कर रहे हैं. उन्हें तमिलनाडु में एआईडीएमके के लिए भी चुनावी रणनीति तैयार करने का काम मिला है.