ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Weather: आज बिहार के इन जिलों में वर्षा की संभावना, IMD ने जारी किया अलर्ट Bihar Weather: गर्मी का खेल खत्म? मौसम ले रहा है करवट, जाने ठंड कब तक देगी दस्तक? Bihar Assembly Election 2025: EC ने जारी किया निर्देश, बिहार के मतदाताओं को 15 दिन में मिलेगा नया ई-पिक कार्ड; जान लें कब होगा चुनाव Sharad Purnima 2025: चमत्कारी शरद पूर्णिमा आज: जागो, पूजो और पाओ मां लक्ष्मी का आशीर्वाद तेजस्वी से चार कदम आगे कांग्रेस: सीट शेयरिंग हुई नहीं लेकिन उम्मीदवार चुनने का काम शुरू, आज CEC की बैठक मूर्ति विसर्जन से लौटते वक्त रास्ते में गिर पड़ा हाथी, अचानक बिगड़ी तबीयत से मचा हड़कंप पतंग लूटने के दौरान मुजफ्फरपुर में दर्दनाक हादसा: पानी भरे गड्ढे में गिरने से दो बच्चों की मौत शिवहर में बागमती नदी में उफान, खतरे के निशान से 122 सेंटीमीटर ऊपर पहुँचा जलस्तर बक्सर में विश्वामित्र सेना के कार्यक्रम में बोले राजकुमार चौबे, कहा..बाहरी उम्मीदवारों को चुनाव में खदेड़कर भगाया जाएगा बिहार में तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे तस्कर, आलू के बोरे के साथ शराब की बड़ी खेप बरामद

बिहार में पुलिस का कोई डर नहीं: जिप अध्यक्ष बनने के बाद छोटा विजय ने जश्न के लिए ताबडतोड़ चलवायी गोलियां, 3 घायल

बिहार में पुलिस का कोई डर नहीं: जिप अध्यक्ष बनने के बाद छोटा विजय ने जश्न के लिए ताबडतोड़ चलवायी गोलियां, 3 घायल

31-Dec-2021 06:12 PM

SHEOHAR: शराब पकड़ने में लगी बिहार की पुलिस का इकबाल कहां चला गया है इसकी एक बार फिर झलक शिवहर में देखने को मिल गयी. शिवहर में जिला परिषद अध्यक्ष के चुनाव में जीत के बाद जश्न में ताबड़तोड़ गोलियां चलवायीं. इसमें तीन लोग घायल हो गये हैं. हम आपको बता दें कि एक दिन पहले भी कटिहार में जिला परिषद अध्यक्ष चुनाव जीतने वाले ने सड़क पर गोलियां चलवायी थीं.


दरअसल शिवहर जिले में आज जिला परिषद के अध्यक्ष औऱ उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव होना था. इस चुनाव में बाहुबली विजय कुमार सिंह उर्फ छोटा विजय ने अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी की. उनके विरोध में कोई उम्मीदवार खड़ा ही नहीं हुआ. लिहाजा जिलाधिकारी सज्जन राजशेखर ने छोटा विजय को अध्यक्ष चुने जाने का प्रमाण पत्र सौंप दिया. जीत हासिल होने के बाद छोटा विजय और उनके समर्थकों ने विजय जुलूस निकाला. इसी विजय जुलूस में बीच सड़क पर ताबडतोड़ फायरिंग की गयी.  जश्न की फायरिंग में एक महिला समेत तीन लोगों को गोली लगी है. गोली लगने से घायल हुए लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. लेकिन महिला की स्थिति गंभीर हो गयी लिहाजा उन्हें इलाज के लिए मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच  रेफर कर दिया गया है.  


शिवहर के एसडीपीओ संजय कुमार पांडे ने  बताया कि जिला परिषद अध्यक्ष बनने के बाद विजय कुमार सिंह और उनके समर्थकों ने विजय जुलूस निकाला था. इसी जुलूस में फतेहपुर के पास फायरिंग की गई. फायरिंग के कारण गोली लगने से फतहपुर की रहने वाली रंभा देवी और उनका नाती ओमप्रकाश घायल हो गया है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस वहां पहुंची है. पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा है. घटनास्थल से पुलिस ने तीन खाली कारतूस बरामद किया है. घटनास्थल पर अनुमंडल पदाधिकारी मोहम्मद इश्तियाक अली अंसारी और एसडीपीओ संजय कुमार पांडे के साथ बड़ी तादाद में पुलिसकर्मी पहुंचे हैं. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. 


कहां है कानून का डर

गौरतलब है कि एक दिन पहले कटिहार में भी जिला परिषद अध्यक्ष के समर्थकों ने बीच सड़क पर ताबडतोड़ गोलियां चलाकर जश्न मनाया था. कटिहार में जिला परिषद अध्यक्ष पद पर जीत के बाद जमकर हर्ष फायरिंग की गई. हालांकि इसमें जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ लेकिन ये दिख गया कि कानून का राज किस हद तक पाताल में पहुंच चुका है. बीच बाजार में जिला परिषद अध्यक्ष के समर्थकों ने बेखौफ होकर राइफल से गोलियां बरसायी. वाकया कोलासी बाजार में हुआ था. कटिहार जिला परिषद अध्यक्ष पद पर रश्मि सिंह की जीत के बाद उनके समर्थकों ने समाहरणालय परिसर से कोलासी बाजार जीत का जश्न मनाया. कोलासी बाजार में हथियारों से लैस उनके समर्थकों ने जमकर फायरिंग की. प्रशासन की मनाही के बावजूद वे बेखौफ होकर हर्ष फायरिंग करते दिखे. इसका वीडियो भी वायरल हो चुका है.