ब्रेकिंग न्यूज़

KATIHAR: मनिहारी में बाढ़ और कटाव से तबाही, सांसद तारिक अनवर पहुंचे धुरयाही पंचायत, मदद का दिया आश्वासन अयोध्या दर्शन को रवाना हुआ 13वां जत्था, अजय सिंह की पहल से अब तक 2500 श्रद्धालु पहुंचे पावन नगरी पूर्णिया में भाजपा जिलामंत्री नूतन गुप्ता का युवा संवाद, युवाओं से मोदी की जनसभा में शामिल होने की अपील Bihar Politics: ‘RJD को मुसलमानों की चिंता नहीं, सिर्फ BJP का डर दिखाकर उनका वोट लिया’ प्रशांत किशोर का बड़ा हमला Bihar Politics: ‘RJD को मुसलमानों की चिंता नहीं, सिर्फ BJP का डर दिखाकर उनका वोट लिया’ प्रशांत किशोर का बड़ा हमला Bihar Crime News: बिहार में रंगदारी नहीं देने पर बदमाशों का तांडव, वार्ड सदस्य के घर बोला हमला; ताबड़तोड़ फायरिंग से हड़कंप Bihar Crime News: बिहार में नक्सल विरोधी अभियान में बड़ी सफलता, 9 साल से फरार दो हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार जमुई में चौथी बार मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, दो गिरफ्तार, हथियार-कारतूस बरामद Bihar Crime News: बिहार के इस जिले में रेड लाइट एरिया में पुलिस टीम पर हमला, महिला दारोगा के साथ मारपीट; चार जवान घायल Bihar Crime News: बिहार के इस जिले में रेड लाइट एरिया में पुलिस टीम पर हमला, महिला दारोगा के साथ मारपीट; चार जवान घायल

बिहार में पहली बार 30-31 मई को इंटरनेशनल ई-मुशायरा का होगा आयोजन, मशहूर शायर मुनव्वर राणा लेंगे भाग

बिहार में पहली बार 30-31 मई को इंटरनेशनल ई-मुशायरा का होगा आयोजन, मशहूर शायर मुनव्वर राणा लेंगे भाग

15-May-2020 07:23 PM

PATNA : बिहार झारखंड की अग्रणी पीआर और इवेंट कंपनी एडवांटेज ग्रुप के एडवांटेज लिटरेरी फेस्टिवल के तत्वाधान में साहित्य कला एवं संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए आगामी 30 और 31 मई को दो दिवसीय इंटरनेशनल ई-मुशायरा का आयोजन किया जायेगा. यह मुशायरा अदबी संगम लिटरेरी सोसायटी नई दिल्ली के साथ मिलकर किया जा रहा है. मुशायरा डिजिटल प्लेटफॉर्म जूम कर होगा.


इस मुशायरे में रजिस्ट्रेशन पर 500 का डोनेशन देना होगा. लोग चाहे तो 500 से अधिक रकम भी दे सकते हैं. पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर ही रजिस्ट्रेशन हो रहा है. सीटें कम बची हैं. इसलिए जल्द से जल्द अपना रजिस्ट्रेशन पर करा लें. पहले दिन के मुशायरा में प्रसिद्ध शायर लखनऊ के मुनव्वर राणा, अमेरिका के फरहत शहजाद, नुसरत मेहंदी, डॉ नौशा असरार भाग लेंगे. यह मुशायरा शाम 07:30 से शुरू होकर रात 09:00 बजे तक चलेगा. एंकर के रूप में ख्याति कावा तथा मॉडरेटर शकील मोईन रहेंगे. दूसरे दिन के कार्यक्रम यानी 31 मई को नई दिल्ली की शबीना अदीब, अबुधाबी के सरोस आसिफ, मुंबई के बॉलीवुड कलाकार ए एम तुराज तथा शारिक कैफी मुशायरा में भाग लेंगे.



एडवांटेज लिटरेरी फेस्टिवल आयोजित करने वाली एडवांटेज ग्रुप की कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (सीएसआर) कंपनी एडवांटेज सपोर्ट के अध्यक्ष डॉ ए ए हई ने कहा कि रजिस्ट्रेशन से जो रकम मिलेगी, उसे जनहित के काम में लगाया जायेगा.



इस मुशायरे में शामिल होने के लिए ज़ूम के माध्यम से रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है. ई-मुशायरा सीरीज-1 में भाग लेने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन किया सकता है. रजिस्ट्रेशन के बाद लोगों को ईमेल के माध्यम से कन्फर्मेशन मैसेज दिया जायेगा.


ई-मुशायरा सीरीज-1 में भाग लेने के लिए यहां क्लिक करें


एडवांटेज सपोर्ट के सचिव खुर्शीद अहमद ने कहा कि यह मुशायरा जहां एडवांटेज लिटरेरी फेस्टिवल का हिस्सा है, वहीँ. ईद के मौके पर लोगों के लिए एक बड़ी सौगात भी साबित होगी. उन्होंने कहा कि चूंकि अभी कोरोना  को लेकर लॉकडाउन है, ऐसे में हमने मुशायरा का आयोजन कर लोगों को मानसिक खुराक देने का प्रयास किया है. उन्होंने कहा कि एडवांटेज डायलॉग का चौथा एपिसोड होगा. एडवांटेज सपोर्ट ने कला,  साहित्य और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए लिटरेरी फेस्टिवल की शुरुआत 2019 की जुलाई में की.



इसके पहले एपिसोड में अमेरिका के बहुत बड़े लेखक, शायर और गीतकार फरहत शहजाद ने शिरकत की थी. दूसरे एपिसोड में बॉलीवुड के लेखक तथा गीतकार ए एम् तुराज ने पटनावासियों से अदब और तहजीब के बारे में विस्तार से चर्चा की थी. तीसरे एपिसोड में बॉलीवुड कलाकार मनोज मुंतशिर ने तो पटना के लोगों का दिल जीत लिया. इंटरनेशनल ई-मुशायरा को इसका चौथा एपिसोड माना जा रहा है.


ई-मुशायरा सीरीज-1 में भाग लेने के लिए यहां क्लिक करें



एडवांटेज सपोर्ट जनकल्याण से जुड़े कई मामलों पर काम कर चुकी है. पिछले लोकसभा चुनाव में मतदाताओं में वोट देने के लिए जागरूकता जगाने के लिए इसने "आओ वोट दें" के नाम से कई कार्यक्रम पटना में आयोजित किये. जिसमें देश के बड़े-बड़े चुनाव विशेषज्ञों ने वोट की महत्ता पर अपने विचार प्रकट किये.