ब्रेकिंग न्यूज़

बिहार के इस जिले में भूमि पैमाइश को लेकर विवाद, बिना जमीन नापी के लौटे राजस्व विभाग के अधिकारी बेतिया ATM लूट मामले में DIG ने लिया एक्शन, पुलिसकर्मियों के वेतन पर लगाई रोक, प्रभारी एसपी से मांगा जवाब वंशावली को लेकर बिहार सरकार ने जारी किया नया आदेश, जानिये अब क्या करना होगा? गोल उत्सव 4.0 में जुटे हजारों डॉक्टर, एलुमनाई मीट में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन मधुबनी बस स्टैंड में लगी भीषण आग, तीन दर्जन दुकानें जलकर राख, करोड़ों की संपत्ति का नुकसान बिहार में अपराधियों की अब खैर नहीं: सम्राट चौधरी ने 3 महीने का दिया अल्टीमेटम, कहा..बदमाशों को बिहार से भगाकर ही दम लूंगा एक लाख डॉलर जीतने वाले मोतिहारी के आदर्श ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से की मुलाकात, बिहार की शिक्षा और कौशल विकास पर हुई चर्चा सुपौल में समलैंगिक विवाह, दो युवतियों ने आपसी सहमति से गैस चूल्हे को साक्षी मानकर लिये सात फेरे उपेंद्र कुशवाहा ने तेजस्वी को बताया पार्ट-टाइम पॉलिटिशियन, कहा..उनको ना कभी बिहार की चिंता थी, और ना ही अब है पटना और मुजफ्फरपुर के बाद अब पूर्णिया में भूमि सुधार जन कल्याण संवाद का होगा आयोजन, इस दिन विजय सिन्हा सुनेंगे आमलोगों की शिकायतें

बिहार में जानवरों का होगा मुफ्त इलाज, सीएम नीतीश ने जल्द से जल्द पशु अस्पताल बनाने का दिया निर्देश

बिहार में जानवरों का होगा मुफ्त इलाज, सीएम नीतीश ने जल्द से जल्द पशु अस्पताल बनाने का दिया निर्देश

10-Mar-2021 09:54 PM

PATNA : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के अधिकारियों के साथ बुधवार को मीटिंग की. इस बैठक में सीएम के सामने काॅम्फेड की ओर से डेयरी डेवलपमेंट से संबंधित प्रस्तुतीकरण दिया गया. बैठक में मुख्यमंत्री ने 8-10 पंचायतों पर जल्द से जल्द कम से कम एक पशु अस्पताल बनाने का निर्देश दिया. इन अस्पतालों में जानवरों का मुफ्त में इलाज किया जायेगा. साथ ही उनके लिए फ्री में दवाई की भी व्यवस्था की जाएगी.


मुख्यमंत्री ने पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के अधिकारियों से कहा कि राज्य के सभी जिलों, प्रखण्डों, पंचायतों से लेकर सभी गांवों को डेयरी को-ऑपरेटिव नेटवर्क से जोड़ें. सभी गांवों में महिलाओं के लिए अलग से डेयरी को-ऑपरेटिव सोसायटी बनायें. जीविका की महिलाओं को भी इसमें शामिल करें. भैंस और गाय के दूध की अलग-अलग उपयोगिता है, जिसे देखते हुये इस संबंध में अध्ययन करायें और उसके आधार पर इसे प्रमोट करें. गाय के दूध के उत्पादन को अलग से और प्रोत्साहित करने की जरुरत है.


इस बैठक में पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के सचिव श्री एन0 सरवन कुमार भी मौजूद थे, जिन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को डेयरी को-ऑपरेटिव सोसायटी ऑर्गेनाइजेशन, एनिमल हेल्थ, एनिमल न्यूट्रिशन, प्रोसेसिंग इंफ्रास्ट्रक्चर, मार्केटिंग इंफ्रास्ट्रक्चर, मैन पावर डेवेलपमेंट आदि से संबंधित विस्तृत जानकारी दी. बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि 2005 में सरकार में आने के बाद से ही हमलोगों ने दुग्ध उत्पादन में वृद्धि को लेकर कई कार्य किये हैं. पहले से दुग्ध उत्पादन बढ़ा है लेकिन इसे और बढ़ाने के लिए तेजी से काम करना होगा. डेयरी को-ऑपरेटिव सोसायटी को बढ़ावा देने के लिए सरकार शुरु से ही प्रयासरत है और इसको लेकर हर तरह का सहयोग कर रही है.


मुख्यमंत्री ने कहा कि आत्मनिर्भर बिहार के 7 निश्चय-2 के अंतर्गत देशी गौ संरक्षण की योजना है. देशी और स्थानीय गाय के नस्ल को बढ़ावा देने की जरुरत है. उन्होंने कहा कि भैंस और गाय के दूध की अलग-अलग उपयोगिता है, जिसे देखते हुये इस संबंध में अध्ययन करायें और उसके आधार पर इसे प्रमोट करें. गाय के दूध के उत्पादन को अलग से और प्रोत्साहित करने की जरुरत है. गाय का दूध स्वास्थ्य एवं अन्य दृष्टिकोण से भी उपयुक्त है.