ब्रेकिंग न्यूज़

नए साल पर महंगाई का झटका: पटना से दिल्ली तक LPG सिलेंडर हुआ इतने रुपये महंगा, जानिए.. नया रेट नए साल पर महंगाई का झटका: पटना से दिल्ली तक LPG सिलेंडर हुआ इतने रुपये महंगा, जानिए.. नया रेट Bihar News: सूख रहीं बिहार की नदियां, पांच दर्जन से अधिक नदियों के अस्तित्व पर संकट; सामने आई यह बड़ी वजह Bihar News: सूख रहीं बिहार की नदियां, पांच दर्जन से अधिक नदियों के अस्तित्व पर संकट; सामने आई यह बड़ी वजह मुजफ्फरपुर रेल पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 2025 में अपराध पर प्रहार, 1100 से अधिक आरोपी भेजे गए जेल पटना में 2025 में आधा हो गया क्राइम, पुलिस ने आंकड़े जारी कर किया दावा, 2024 में हुई घटनाओं की तुलना में इस साल बेहद कम वाकये हुए पूर्णिया में बिजली स्मार्ट मीटर रिचार्ज करने के नाम पर ठगी: भाजपा नेता के दो अकाउंट से उड़ाये 85 हजार रुपये Bihar Cabinet: 'मंगल पांडेय' के पास पटना से लेकर दिल्ली तक फ्लैट, सिर्फ 1 अकाउंट में एक करोड़ से अधिक जमा, भंडार में किलो के भाव से सोना-चांदी हिजाब विवाद: डॉ. नुसरत प्रवीण ने आज भी नहीं की नौकरी ज्वाइन, लास्ट डेट खत्म Bihar Cabinet: सम्राट चौधरी के पास कितनी है संपत्ति..साल के अंतिम दिन खुद बताया, रायफल-पिस्टल और भी बहुत कुछ....

बिहार में कोरोना काल के दौरान हुई बड़ी लापरवाही, खराब मास्क और घटिया PPE किट से गयी डॉक्टरों की जान - IMA

बिहार में कोरोना काल के दौरान हुई बड़ी लापरवाही, खराब मास्क और घटिया PPE किट से गयी डॉक्टरों की जान - IMA

28-Oct-2021 08:39 PM

PATNA : बिहार में कोरोना महामारी के दौर में आम लोगों के साथ-साथ बड़ी संख्या में डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों की भी जान गई। डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों की मौत का कारण जानने के लिए आईएमए की टीम लगातार जांच में जुटी हुई है। 8 सदस्य जांच टीम ने अब तक अपनी फाइंडिंग पूरी तो नहीं की है लेकिन पड़ताल के दौरान जो बात सामने आई है वह बेहद चौंकाने वाली है। बिहार में डॉक्टरों और मेडिकल कर्मियों की मौत कोरोना वायरस से होने के पीछे सबसे बड़ी वजह सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों को दिए गए खराब क्वालिटी के पीपीई किट और मास्क रहे हैं।


आईएमए सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जांच पूरी होने के बाद फाइनल रिपोर्ट जारी की जाएगी। बिहार में डॉक्टरों की मौत का कारण जानने के लिए आईएमए ने एक टीम बनाई थी। इस टीम में आईएमए के चेयरमैन डॉ सहजानंद प्रसाद सिंह के अलावे डॉ अजय कुमार, डॉ बीएस सिंह, डॉ मंजू गीता मिश्रा, डॉ बसंत सिंह, डॉ डीपी सिंह, डॉ राजीव रंजन और डॉ सुनील कुमार शामिल हैं। इस जांच टीम ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। जांच टीम के मुताबिक डॉक्टरों को सरकार की तरफ से दिए गए पीपीपी किट और मास्क की क्वालिटी पर सवाल खड़े किए गए हैं। इसके अलावा डॉक्टरों को गंभीर हालत में इलाज के लिए बेड और ऑक्सीजन नहीं मुहैया होने पर भी चिंता जताई गई है, साथ ही साथ दूसरी लहर में डॉक्टरों ने लापरवाही और मनमाने तरीके से काम किया यह भी मौत की एक बड़ी वजह है। सरकार ने उम्रदराज डॉक्टरों को भी सेवा में लगाए रखा साथ ही साथ वायरस के म्यूटेशन में आए नए वेरिएंट के खतरे से डॉक्टर अंजान बने रहे। इन तमाम वजहों को डॉक्टरों की मौत का कारण माना जा रहा है। 


आपको बता दें कि आईएमए बिहार के पूर्व अध्यक्ष डॉ सच्चिदानंद ने कोरोना से डॉक्टरों की मौत पर सवाल खड़े किए थे। दूसरे डॉक्टरों की मौत हो रही थी तो कई सीनियर इस बात को लेकर चिंता जाहिर कर रहे थे। बाद में आईएमए ने इसकी जांच कराने का फैसला किया। बिहार आईएमए के डॉ अजय कुमार का कहना है कि अब तक की जांच में मास्क पीपीई किट की क्वालिटी, उम्रदराज डॉक्टरों की कोविड-19 में ड्यूटी लगाए जाने जैसे कारण सामने आ रहे हैं। अभी पूरी जांच होनी बाकी है। जांच रिपोर्ट फाइनल तरीके से जारी की जाएगी।