ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Chhath Puja: चुनाव के बीच बिहार में छठ महापर्व की तैयारियां तेज, प्रमंडलीय आयुक्त ने पटना के घाटों का किया निरीक्षण Rich Politicians Bihar: बिहार के चुनावी रण में कई करोड़पति, राजनीति में पैसा और हैसियत बना सबसे बड़ा हथियार Chhath Puja 2025: प्रकृति, भक्ति और कृतज्ञता का संगम, जानें क्यों खास है सूर्य देव को दिया जाने वाला अर्घ्य? Bihar News: भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के 3 लोग घायल, वाहन चालक फरार Bihar News: मां का पिंडदान करने गयाजी पहुंचे साउथ फिल्मों के एक्टर सुदीप संजीव, विष्णुपद मंदिर में भगवान का लिया आशीर्वाद Bihar News: मां का पिंडदान करने गयाजी पहुंचे साउथ फिल्मों के एक्टर सुदीप संजीव, विष्णुपद मंदिर में भगवान का लिया आशीर्वाद Bihar News: बिहार के इस तटबंध पर होगा पक्की सड़क का निर्माण, खर्च किए जाएंगे कुल ₹139 करोड़ अजब प्रेम की गजब कहानी: चाचा ने भतीजी से किया लव मैरेज, चार साल से चल रहा था अफेयर; रिश्तों की मर्यादा हुई तार-तार Premanand Maharaj Health Update: संत प्रेमानंद महाराज ने केली कुंज आश्रम से दिए भक्तों को दर्शन, जानिए.. ताजा हेल्थ अपडेट Premanand Maharaj Health Update: संत प्रेमानंद महाराज ने केली कुंज आश्रम से दिए भक्तों को दर्शन, जानिए.. ताजा हेल्थ अपडेट

बिहार में एक साल में साढ़े तीन सौ करोड़ का बालू घोटाला: सुशील मोदी बोले- सारे माफिया राजद के नेता, कार्रवाई करने की नीतीश की हैसियत नहीं

बिहार में एक साल में साढ़े तीन सौ करोड़ का बालू घोटाला: सुशील मोदी बोले- सारे माफिया राजद के नेता, कार्रवाई करने की नीतीश की हैसियत नहीं

03-Nov-2023 06:56 PM

By First Bihar

PATNA: बिहार में बालू माफियाओं के बढते आतंक के बीच बीजेपी नेता सुशील मोदी ने नीतीश कुमार पर हमला बोला है. सुशील मोदी ने कहा है कि बिहार के सारे बालू माफिया राजद के नेता हैं. एक साल में साढ़े तीन सौ करोड़ का बालू घोटाला हुआ, दो दर्जन से ज्यादा लोग मारे गये लेकिन नीतीश कुमार की हैसियत नहीं है कि वे बालू माफिया पर कार्रवाई करें.


अरूण यादव, सुभाष यादव बालू के सबसे बड़े माफिया

पूर्व उपमुख्यमंत्री और सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा कि बिहार में बालू माफिया को राजद-जदयू का संरक्षण प्राप्त है, इसलिए नीतीश सरकार इन पर लगाम लगाने में पूरी तरह विफल है. पुलिस का मनोबल पूरी तरह टूट चुका है. नीतीश कुमार ने खनन माफियाओं से निपटने के लिए सशस्र खनन पुलिस बल बनाने का एलान किया था लेकिन वह घोषणा हवा में रह गईं. नीतीश कुमार की सरकार बालू माफियाओं के सामने नतमस्तक हो चुकी है.


सुशील मोदी ने कहा कि लालू और बालू का पुराना रिश्ता रहा है. तभी राजद के सत्ता में आने के बाद से बालू माफिया का दुस्साहस आसमान पर पहुंच गया. राजद-जेडीयू की इस सरकार के 14महीनों के कार्यकाल में गैंगवार, पुलिस और खनन विभाग के अधिकारियों पर हमले की 50 से अधिक घटनाओं में दो दर्जन लोग मारे जा चुके हैं. गैंगवार में हजारों राउंड गोली चल चुकी है और दो दर्जन पोकलेन मशीनें फूंकी जा चुकी हैं.


सुशील मोदी ने कहा कि राजद के पूर्व विधायक अरुण यादव और सुभाष यादव बड़े बालू माफिया हैं. उन्होंने ही एक दिन में राबड़ी देवी के 8 फ्लैट खरीदे थे. अवैध बालू खनन और 250 करोड़ रुपये की राजस्व चोरी के मामले में जिस ब्राडसंस कंपनी पर ईडी ने छापा मारा, उसके मालिक सुभाष यादव हैं. ईडी इसी मामले में जदयू के विधान पार्षद राधाचरण सेठ को गिरफ्तार कर पहले भी पूछताछ कर चुकी है.


सुशील मोदी ने कहा कि कैग की रिपोर्ट के अनुसार बालू माफिया ने एक वर्ष में 355 करोड़ की हेराफेरी की है. उन्होंने कहा कि जब राजद और जदयू की पूरी सरकार बालू-शराब माफिया से मिली हो, तब ड्रोन कैमरे से निगरानी और अलग खनन सशस्त्र बल बनाने जैसी बातें कौन लागू करेगा? उन्होंने ने कहा कि पिछले साल बिहटा के दियारा में बालू माफिया ने पुलिस टीम पर हमला किया, जिसमें 5 लोग मारे गए.


बालू माफिया के दुस्साहस का ये आलम है कि गुंडों ने खनन विभाग के कार्यालय में घुसकर भी मारपीट की थी. उन्होंने कहा कि बिहटा के अमनाबाद में माफिया गैंग वार की ताजा घटना में सौ चक्र गोली चली और पांच पोकलेन मशीने फूँक दी गईं, लेकिन दोनों गुटों के 20 नामजद आरोपियों में से किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई.