BPSC TRE 4: आज पटना की सड़क पर उतरेंगे लाखों छात्र, CM आवास घेरने की चेतावनी; जानिए क्या है वजह NITISH KUMAR : CM नीतीश कुमार आज करेंगे हॉकी हीरो एशिया कप विजेताओं का सम्मान, खिलाड़ियों-प्रशिक्षकों को मिलेंगे लाखों की प्रोत्साहन राशि Bihar News: यूपी केस में रेड करने पहुंची पुलिस पर हमला, पशु तस्करों ने छीनी सर्विस रिवॉल्वर; दारोगा गंभीर रुप से घायल Bihar Politics: पटना में आज एनडीए का कार्यकर्ता सम्मेलन, इन विधानसभा सीट को लेकर तैयार होगी ख़ास रणनीति Bihar News: बिहार के इस जिले में लगेगी फैक्ट्रियों की भरमार, निवेश और रोजगार के मामले में लगाएगा लंबी छलांग Bihar News: बिहार में प्रदर्शन कर रहे मेडिकल छात्रों ने की कॉलेज में तोड़फोड़, प्राचार्य को बनाया बंधक; पुलिस तैनात Bihar Politics: NDA कार्यकर्ता सम्मेलन में पूर्व मंत्री का विवादित बयान, राहुल गांधी को बताया ‘जिन्ना की औलाद’ तेजस्वी यादव का समस्तीपुर दौरा, ‘बिहार अधिकार यात्रा’ में दिखेगा जनसैलाब; इस प्लान से बढ़ेगी नीतीश की टेंशन Bihar News: बिहार में ड्राइवरों को हाइवे किनारे मिलेगी ये तमाम सुविधाएं, परिवहन विभाग का निर्देश जारी India First Malaria Vaccine: मलेरिया से बचाव के लिए भारत ने बनाई पहली वैक्सीन, जानिए… कितना है असरदार?
26-Apr-2021 09:00 PM
PATNA : बिहार में कोरोना संक्रमण का प्रकोप लगातार जारी है. सोमवार बिहार सरकार की ओर से जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक बिहार में पिछले 24 घंटे के भीतर 67 लोगों की मौत हो गई है. राजधानी पटना स्थित नालंदा मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में 16 मरीजों की मौत हुई है. पटना, गया और मुजफ्फरपुर जिले में सबसे ज्यादा सांसें थमी हैं.
सोमवार को बिहार सरकार की ओर से जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक बिहार में पिछले 24 घंटे में 67 लोगों की मौत हुई है. सबसे ज्यादा पटना में 16 लोगों की मौत हुई. जबकि गया और मुजफ्फरपुर में सात-सात लोगों की जान गई. इसके अलावा भागलपुर में पांच और नालंदा में चार लोगों की मौत हुई. कई ऐसे जिले हैं, जहां एक ही दिन में दो-दो लोगों की मौत कोरोना से हुई. जबकि कई ऐसे भी जिले हैं, जहां कोरोना से एक भी मौत आज नहीं हुई.
राजधानी पटना स्थित कोविड डेडिकेटेड एनएमसीएच में आज 16 लोगों की मौत हुई. एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ. मुकुल कुमार सिंह ने मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि आज 54 नए संक्रमित मरीजों को अस्पताल में भर्ती किया गया है. जबकि 35 मरीज कोरोना को मात देकर स्वस्थ अपने घर वापस लौट गए. एपिडेमियोलॉजिस्ट ने बताया कि डब्ल्यूएचओ और भारत सरकार की गाइडलाइन के अनुसार सभी 16 शवों को अंतिम संस्कार के लिए भेज दिया गया है.
सरकार की ओर से दिए गए आंकड़े के मुताबिक राज्य में पिछले 24 घंटे में कुल 80 हजार 461 लोगों की जांच हुई है, जिसमें 11 हजार 801 लोग पॉजिटिव मिले हैं. बिहार में अबतक कुल 3 लाख 23 हजार 514 मरीज ठीक हो चुके हैं. जिसके कारण बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट गिरकर 77.88% हो गया है. आज इतनी बड़ी संख्या में नए केस आने के बाद सूबे में एक्टिव मरीजों की संख्या 89 हजार 660 हो गई है.
सोमवार को बिहार स्वास्थ्य विभाग के ताजा आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में राजधानी पटना में सर्वाधिक 2720 नए संक्रमित मिले हैं. जबकि यहां बीते शनिवार को 2479 और शुक्रवार को 2801 मरीज मिले थे. आज गया जिले में 655, सारण में जिले 560, औरंगाबाद जिले में 550, बेगूसराय में जिले 549 और गोपालगंज जिले में 500 मरीजों की पहचान की गई है.
इसके अलावा अररिया में 100, अरवल में 116, औरंगाबाद में 550, बांका में 78, बेगूसराय में 549, भागलपुर में 379, भोजपुर में 170, बक्सर में 154, दरभंगा में 85, पूर्वी चंपारण में 220, गया में 655, गोपालगंज में 500 और जमुई में 96 नए मामले सामने आये.
साथ ही जहानाबाद में 365, कैमूर में 71, कटिहार में 102, खगड़िया में 231, किशनगंज में 59, लखीसराय में 105, मधेपुरा में 139, मधुबनी में 115, मुंगेर में 263, मुजफ्फरपुर 337, नालंदा में 306, नवादा में 132, पूर्णिया में 384, रोहतास में 201, सहरसा में 433, समस्तीपुर में 264, सारण में 568, शेखपुरा में 35, शिवहर में 25, सीतामढ़ी में 111, सीवान में 181, सुपौल में 274, वैशाली में 224 और पश्चिम चंपारण में 460 नए मरीजों की पहचान की गई.
#COVIDー19 Updates Bihar:
— Bihar Health Dept (@BiharHealthDept) April 26, 2021
(शाम 4 बजे तक)
➡️विगत 24 घंटे में कुल 80,461🧪 सैम्पल की जांच हुई है।
➡️अबतक कुल 3,23514 मरीज ठीक हुए हैं।
➡️ वर्तमान में COVID19 के active मरीजों की संख्या 89,660 है।
➡️बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 77.88 है।#BiharHealthDept #COVID19 pic.twitter.com/aHnl42DbAl