1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Fri, 02 Jan 2026 03:09:07 PM IST
प्रतिकात्मक - फ़ोटो Google
Bihar News: बिहार में सड़क नेटवर्क को मजबूत करने की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाया जा रहा है। राज्य के पांच प्रमुख स्टेट हाइवे को दो लेन चौड़ा किया जाएगा, जिससे छह जिलों को सीधा लाभ मिलेगा। इन सड़कों के चौड़ीकरण से न केवल आवागमन आसान होगा, बल्कि यात्रा का समय भी काफी कम हो जाएगा।
जानकारी के अनुसार, इस महत्वाकांक्षी परियोजना पर करीब 3645 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। इसके लिए राज्य सरकार एशियन डेवलपमेंट बैंक (ADB) से लगभग 251 मिलियन डॉलर का लोन लेने की तैयारी कर रही है। हालांकि, इस परियोजना को लेकर केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय और डिपार्टमेंट ऑफ इकोनॉमिक अफेयर्स की अंतिम मंजूरी अभी बाकी है।
इन पांच स्टेट हाइवे को दो लेन करने के लिए लगभग 110 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। पथ निर्माण विभाग की एजेंसी बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (BSRDCL) इस परियोजना को पूरा करेगी।
जिन सड़कों का चौड़ीकरण प्रस्तावित है, उनमें सीतामढ़ी–पुपरी–बसैठा–बेनीपट्टी रोड (51.26 किमी), मधुबनी–राजनगर–बाबूबरही–खुटौना रोड (38.61 किमी), ब्रह्मपुर–इटाढ़ी–सरेंजा–जालीपुर रोड (80.72 किमी), अतरबेल–जाले–घोघराचट्टी रोड (47.90 किमी) और गणपतगंज–प्रतापगंज–परवाहा रोड (47.33 किमी) शामिल हैं।
स्टेट हाइवे के चौड़ीकरण से दरभंगा, सुपौल, बक्सर, अररिया, सीतामढ़ी और मधुबनी जिलों की कनेक्टिविटी बेहतर होगी। इन जिलों के बीच आवागमन सुगम होगा और पटना तक पहुंचने में भी कम समय लगेगा।
एडीबी लोन प्रक्रिया के तहत पहले सड़कों की पहचान की जाती है, फिर डीपीआर तैयार की जाती है। इसके बाद डिपार्टमेंट ऑफ इकोनॉमिक अफेयर्स की मंजूरी ली जाती है। केंद्रीय अधिकारी एडीबी के साथ लोन की शर्तों, तकनीकी पहलुओं और कार्यान्वयन योजना पर बातचीत करते हैं। समझौता पूरा होने के बाद राज्य सरकार को किस्तों में धनराशि उपलब्ध कराई जाती है। इस परियोजना को बिहार के बुनियादी ढांचे के विकास की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।