Bihar crime : कटिहार में नए साल पर युवक की गोली मारकर हत्या, 5 राउंड फायरिंग; पुलिस गैंगवार की आशंका

Bihar crime : कटिहार के कुरसेला में नए साल पर सागर झा उर्फ मिठ्ठू झा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस मामले को गैंगवार से जोड़कर जांच कर रही है।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 02 Jan 2026 03:34:44 PM IST

Bihar crime : कटिहार में नए साल पर युवक की गोली मारकर हत्या, 5 राउंड फायरिंग; पुलिस गैंगवार की आशंका

- फ़ोटो

Bihar crime : कटिहार जिले में नए साल के जश्न के बीच एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। कुरसेला थाना क्षेत्र में गुरुवार की शाम अज्ञात अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। यह वारदात इतनी तेजी से अंजाम दी गई कि मौके पर मौजूद लोग कुछ समझ पाते, उससे पहले ही बदमाश फरार हो गए। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।


मृतक की पहचान सागर झा उर्फ मिठ्ठू झा के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि सागर झा अपनी बेटी के जन्मदिन के लिए केक लेने घर से निकला था। वह जैसे ही अपनी कार से उतरा, पहले से घात लगाए बैठे अपराधियों ने उस पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दीं। बदमाशों ने करीब 5 राउंड फायरिंग की, जिसमें एक गोली सीधे उसके सिर में लगी। गंभीर रूप से घायल सागर झा को लोग अस्पताल ले जाने की तैयारी कर ही रहे थे कि उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।


चश्मदीदों के मुताबिक पूरी घटना महज 10 से 15 सेकंड में घटित हुई। अपराधी बेहद पेशेवर तरीके से आए, फायरिंग की और फिर फरार हो गए। वारदात के दौरान आसपास के दुकानदार और राहगीर सकते में आ गए। गोलियों की आवाज से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे, जबकि कुछ देर बाद स्थानीय लोगों की भारी भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई।


सूचना मिलते ही कुरसेला थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घटनास्थल को सील कर दिया। फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया, जिसने घटनास्थल से सबूत जुटाए। पुलिस को मौके से कई खोखे बरामद हुए हैं, जिससे यह साफ है कि अपराधियों ने एक से अधिक हथियारों का इस्तेमाल किया या कई राउंड फायरिंग की गई।


पुलिस अधिकारियों के अनुसार यह घटना कुरसेला थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-77 के समीप कुरसेला चौक पर हुई है, जो काफी व्यस्त इलाका माना जाता है। इसके बावजूद अपराधियों ने बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दिया, जिससे पुलिस की गश्ती व्यवस्था और सुरक्षा इंतजामों पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।


पुलिस ने प्रारंभिक जांच में बताया है कि मृतक सागर झा उर्फ मिठ्ठू झा का आपराधिक इतिहास रहा है। उसके खिलाफ पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज थे। पुलिस इस हत्या को गैंगवार से जोड़कर भी देख रही है। आशंका जताई जा रही है कि आपसी रंजिश या वर्चस्व की लड़ाई में इस वारदात को अंजाम दिया गया हो।


घटना के बाद पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। पुलिस को उम्मीद है कि फुटेज के जरिए अपराधियों की पहचान की जा सकेगी और उनके फरार होने की दिशा का भी पता चल सकेगा। इसके अलावा मृतक के पुराने आपराधिक मामलों, दुश्मनी और हाल के दिनों में हुई गतिविधियों की भी गहन जांच की जा रही है।


पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हत्या के पीछे शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है। संभावित ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी गई है और जल्द ही इस हत्याकांड का खुलासा किया जाएगा। पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि अपराधियों को सागर झा की मौजूदगी की जानकारी पहले से कैसे मिली और उन्होंने इतनी सटीक योजना के साथ वारदात को कैसे अंजाम दिया।


इस घटना ने एक बार फिर कटिहार जिले में कानून-व्यवस्था को लेकर चिंता बढ़ा दी है। नए साल के मौके पर हुई इस हत्या से आम लोगों में डर का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि अपराधी दिनदहाड़े या शाम के वक्त व्यस्त चौराहे पर इस तरह वारदात कर सकते हैं, तो आम आदमी खुद को कैसे सुरक्षित महसूस करे।


फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही इस हत्याकांड का खुलासा कर अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा, ताकि इलाके में फैले भय के माहौल को खत्म किया जा सके।