1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Fri, 02 Jan 2026 04:55:23 PM IST
प्रतिकात्मक - फ़ोटो Google
Patna Crime News: पटना में हत्या और लूट समेत करीब एक दर्जन आपराधिक वारदातों को अंजाम देने वाला कॉन्ट्रैक्ट किलर मैनेजर राय आखिर पुलिस की गिरफ्त में आ गया। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस छापेमारी करने पहुंची थी। पुलिस को देखते ही बदमाश ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में गोली चलाई, जिसमें अपराधी घायल हो गया और पुलिस ने उसे धर दबोचा।
दऱअसल, बिहार एसटीएफ की स्पेशल टीम को सूचना मिली थी कि पिछले तीन साल से फरार कुख्यात अपराधी मैनेजर राय खगौल थाना क्षेत्र में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए पहुंचा है। इस सूचना के बाद एसटीएफ की टीम ने इलाके की घेराबंदी की। इसकी भनक लगते ही बदमाश ने एसटीएफ के जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए गोली चलाई।
मुठभेड में कुख्यात मैनेजर राय घायल हो गया। घायल बदमाश को इलाज के लिए पुलिस ने तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज जारी है। गिरफ्त में आया मैनेजर राय पटना और उसके आसपास के इलाकों में कॉन्ट्रैक्ट किलिंग का काम करता था। इसने साल 2022 में मनेर थाना क्षेत्र में निराला कुमार और खगौल में डॉ. अनवर हसन की गोली मारकर हत्या कर दी थी।
उक्त अपराधी के खिलाफ पटना के विभिन्न थानों में डकैती, लूट, हत्या और आर्म्स एक्ट के 11 मामले दर्ज हैं। हत्या के दोनों ही मामलों में पुलिस उसे पिछले तीन साल से तलाश कर रही थी लेकिन वह लगातार चकमा दे रहा था और आखिरकार वह गिरफ्त में आ ही गया। उसके पास से पुलिस ने एक देसी पिस्टल, दो कारतूस, दो खोखा और एक मोबाइल बरामद किया है।