24 घंटे के भीतर पंकज हत्याकांड का खुलासा, पटना की खाजेकला थाना पुलिस ने की कार्रवाई कीट रोग भगाओ, उत्पादकता बढ़ाओ, 694 पदों के सृजन को मंजूरी मंत्री अशोक चौधरी की प्रोफेसर की नौकरी पर सबसे बड़ा खुलासा: क्या वाकई हुआ फर्जीवाड़ा फिर हो रहा सियासी खेल?, वि.वि. सेवा आयोग ने किया क्लीयर हर नागरिक को मिले भरोसेमंद और निष्पक्ष न्याय, बोले डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा बेगूसराय में पुलिस वाहन और तेल टैंकर की भीषण टक्कर, SI समेत तीन पुलिसकर्मी घायल गंगा घाट स्वच्छता अभियान: ऑक्सफोर्ड बिजनेस कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर लिया भाग पटना के इस ब्लॉक में लॉजिस्टिक पार्क और फिनटेक सिटी की स्थापना, जमीन अधिग्रहण को लेकर DM ने किया विजिट मुजफ्फरपुर में GTSE सेमिनार: छात्रों के सपने को दिशा देने का लिया संकल्प Bhagalpur में GTSE सेमिनार का भव्य आयोजन, विद्यार्थियों को मिली सही दिशा और प्रेरणा मुख्य सचिव ने की BIRSAC के कार्यों की समीक्षा, विज्ञान प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के अधिकारी रहे मौजूद
03-Aug-2024 09:36 AM
By First Bihar
PATNA : बिहार में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है। राज्य के अंदर आए दिन लोगों की हत्या कर दी जा रही है। ऐसे में अब एक ताजा मामला मुजफ्फरपुर से निकलकर सामने आ रहा है। जहां एक अकाउंटेंट की गोली मारकर हत्या कर दी गई है।
मिली जानकारी के अनुसार मुज्जफरपुर में लूट पाट की नीयत से बदमाशों ने गोली मार दी। यह घटना कांटी में एनएच 27 पर छपरा काली मंदिर के पास की है। बदमाशों ने शुक्रवार रात करीब साढ़े आठ बजे पूर्वी चंपारण के तेतरिया प्रखंड में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर दीपक कुमार उर्फ चंदन की गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं, चंदन अपने कार्यालय से कोल्हुआ पैगम्बर पुर स्थित आवास आ रहे थे। इस दौरान बदमाशों ने एक किलोमीटर तक पीछा कर साइड से गोली मारी। जिसके बाद गोली बाजू को छेदते हुए सीने में लगी।
वहीं, ग्रामीणों से मिली जानकारी के मुताबिक घटना स्थल पर उनकी बाइक स्टैंड पर लगी थी और वह नीचे गिरे हुए थे। कुछ दूरी पर गश्ती पर मौजूद कांटी थाने की पुलिस उन्हें अस्पताल ले गई। जहां उनकी मौत हो गई।
उधर, चंदन का मोबाइल गायब है, जबकि लैपटॉप और बाइक घटनास्थल से मिले हैं। मौके पर पहुंचे डीएसपी पश्चिमी अभिषेक आनंद ने बताया कि लूटपाट और हत्या दोनों बिंदुओं पर जांच की जा रही है। चंदन के चाचा पंकज कुमार सिंह ने बताया कि चंदन मोतीपुर के मुशहरी गांव के थे। कोल्हुआ पैगंबरपुर में चार साल पहले मकान बनाया था। चंदन दो भाई में छोटे थे। उनके दो बच्चे हैं। पति की मौत की सूचना पर पत्नी बार-बार बेहोश हो जा रही थी।