ब्रेकिंग न्यूज़

सुपौल में लूटकांड का खुलासा, कैश के साथ अपराधी गिरफ्तार मधुबनी में पेट्रोल पंप कर्मी पर हमला: पैसे छीनकर भागे अपराधी CCTV में कैद मुजफ्फरपुर: नए साल के जश्न के बीच सिटी पार्क के पास मारपीट, दो गुटों में जमकर चले लात-घूसे, वीडियो वायरल Bihar Bhumi: पटना के भू अर्जन अधिकारी- बिहटा CO समेत 10 अफसरों पर करप्शन का केस, साल के पहले दिन ही विजिलेंस का बड़ा एक्शन.. गर्लफ्रेंड के साथ नए साल का जश्न मनाते पत्नी ने पकड़ा, गाड़ी का शीशा तोड़ बीच सड़क पर किया हंगामा नए साल का जश्न मातम में बदला: भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा कोहराम बगहा: शॉर्ट सर्किट से दो घरों में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान, खूंटे में बंधी 4 बकरियां जिंदा जली बांग्लादेश में एक और हिंदू को जिंदा जलाने की कोशिश, चाकुओं से गोदकर शरीर पर डाला पेट्रोल बिहार बाल वैज्ञानिक शोध कार्यक्रम 2025: विद्या विहार रेसिडेंशियल स्कूल के छात्र-छात्राओं ने लहराया परचम, 14वीं बार राज्य पुरस्कार के लिए हुआ चयन Bihar Bhumi: नए साल के पहले दिन जमीन मालिकों को नया तोहफा...CO-DCLR की मनमानी पर चला हथौड़ा ! संविधान के अनुच्छेद-14 और Parity Principle का हर हाल में करना होगा पालन

बिहार के यात्रियों के लिए बड़ी राहत, मुंबई और गुजरात के लिए 20 ट्रेनों को चलाने का एलान

 बिहार के यात्रियों के लिए बड़ी राहत, मुंबई और गुजरात के लिए 20 ट्रेनों को चलाने का एलान

12-Jun-2021 05:58 PM

PATNA : कोरोना काल में ट्रेनों की कमी के कारण मुसीबतों का सामना कर रहे बिहार के यात्रियों के लिए बड़ी राहत की खबर है. ईस्ट सेंट्रल रेलवे ने 20 ट्रेनों को चलाने का एलान किया है. ये ट्रेनें बिहार से मुंबई, गुजरात, यूपी और एमपी के कई स्टेशनों को जाएंगी. यात्रियों की जरूरत और अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे ने एक बार फिर से इन ट्रेनों की सेवाओं को बढ़ाने का एलान किया है. 


ईस्ट सेंट्रल रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए उनकी सुविधा के लिए उधना-दानापुर स्पेशल ट्रेन, बई सेंट्रल- समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन, मुंबई सेंट्रल-भागलपुर स्पेशल ट्रेन, बांद्रा टर्मिनस-दानापुर स्पेशल ट्रेन, दानापुर-बड़ोदरा स्पेशल ट्रेन, ओखा-गुवाहाटी स्पेशल ट्रेन, बरौनी-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल, राजकोट- समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन और अहमदाबाद- समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन आदि जैसी 10 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के फेरों में वृद्धि की गई है.


सभी स्पेशल ट्रेनें पूर्णतया आरक्षित हैं और यात्रा के दौरान यात्रियों को कोविड-19 पोटोकॉल का पालन अनिवार्य होगा. रेलवे ने बताया कि इन सभी स्पेशल ट्रेनों का समय, ठहराव और कोच संयोजन पूर्ववत् रहेगा. 


यहां देखिये ट्रेनों की पूरी लिस्ट - 


1. 09011 उधना-दानापुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 14.06.2021 को किया जाएगा । 


2. 09012 दानापुर-उधना स्पेशल ट्रेन का परिचालन 16.06.2021 को किया जाएगा।


3. 09049 मुंबई सेंट्रल- समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 14, 15, 17 एवं 19 जून, 2021 को किया जाएगा।


4. 09050 समस्तीपुर-मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन का परिचालन 16, 17, 19 एवं 21 जून, 2021 को किया जाएगा।


5. 09117 मुंबई सेंट्रल- भागलपुर स्पेशल ट्रेन (वाया मुजफ्फरपुर, बेतिया) का परिचालन 18.09.2021 को किया जाएगा।


6. 09118 भागलपुर-मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन (वाया मुजफ्फरपुर, बेतिया) का परिचालन 21.06.2021 को किया जाएगा।


7. 09175 मुंबई सेंट्रल- भागलपुर स्पेशल ट्रेन (वाया मुजफ्फरपुर, बेतिया) का परिचालन 13.06.2021 को किया जाएगा।


8. 09176 भागलपुर-मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन (वाया मुजफ्फरपुर, बेतिया) का परिचालन 15.06.2021 को किया जाएगा।


9. 09177 मुंबई सेंट्रल-भागलपुर स्पेशल ट्रेन (वाया मुजफ्फरपुर, बेतिया) का परिचालन 16.06.2021 को किया जाएगा।


10. 09178 भागलपुर-मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन (वाया मुजफ्फरपुर, बेतिया) का परिचालन 19.06.2021 को किया जाएगा ।


11. 09181 बांद्रा टर्मिनस-दानापुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 15.06.2021 को किया जाएगा ।


12. 09182 दानापुर-बड़ोदरा स्पेशल ट्रेन का परिचालन 17.06.2021 को किया  जाएगा ।


13. 09453 अहमदाबाद- समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 13.06.2021 को किया जाएगा ।


14. 09454 समस्तीपुर- अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन का परिचालन 16.06.2021 को किया जाएगा।


15. 09501 ओखा-गुवाहाटी स्पेशल ट्रेन (वाया पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं.-पटना) का परिचालन 18.06.2021 को किया जाएगा।


16. 09502 गुवाहाटी-ओखा स्पेशल ट्रेन (वाया पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं.-पटना) का परिचालन 21.06.2021 को किया जाएगा।


17. 09521 राजकोट- समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 16.06.2021 को किया जाएगा।


18. 09522 समस्तीपुर- राजकोट स्पेशल ट्रेन का परिचालन 19.06.2021 को किया जाएगा।


19. 09005 बांद्रा टर्मिनस- बरौनी (वाया पटना, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय  जं.) स्पेशल का परिचालन 18.06.2021 को किया जाएगा ।


20. 09006 बरौनी-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल (वाया पटना, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं.) 09006 बरौनी-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल का परिचालन 21.06.2021 को होगा।