वैशाली में लूट की साजिश नाकाम, 6 अपराधी गिरफ्तार, लोडेड पिस्टल बरामद ग्रामीण विकास को रफ्तार: 1800 पंचायत सरकार भवन निर्माणाधीन, 2–3 महीने में 1000 होंगे तैयार GIRIDIH: कड़ाके की ठंड के बीच जरूरतमंदों की मदद के लिए TUFCON TMT आया सामने, कंबल-खिचड़ी का किया वितरण हाई-टेक होगा पटना जू: फरवरी से150 CCTV, मोबाइल ऐप और स्मार्ट टूर की सुविधा दरभंगा में PHED कर्मी की संदिग्ध मौत, सड़क किनारे मिला शव, हत्या की आशंका Bihar News: नेताजी की बदकिस्मती ! कभी सत्ता में थे नंबर-2, अब पहचान बचाने को गाड़ी पर लगाना पड़ रहा पुराना 'पदनाम', सियासत में टिके रहने की जद्दोजहद बिजली कनेक्शन के नाम पर घूसखोरी, मुजफ्फरपुर में 5 हजार रुपये रंगेहाथ घूस लेते JE सहित 3 कर्मी गिरफ्तार PATNA: चादरपोशी जुलूस में हथियार लहराना पड़ गया भारी, खाजेकला थाने की पुलिस ने 3 बदमाशों को दबोचा Bihar Bhumi: CO के बाद अब DCLR की बारी ! जजमेंट की क्वालिटी जांच होगी, डिप्टी CM विजय सिन्हा तैयार कर रहे प्लान.... CM Nitish Kumar order : सप्ताह में दो दिन पंचायत से लेकर प्रमंडल तक अधिकारी सुनेंगे आपकी बात,CM नीतीश ने जारी किया सख्त आदेश
03-Apr-2021 02:44 PM
PATNA : देश भर में 1 अप्रैल से कोविड वैक्सीनेशन के फेज 3 की शुरुआत हो चुकी है. इस चरण में 45 वर्ष से ज्यादा उम्र के सभी लोगों को वैक्सीन दी जा रही है. बिहार सरकार ने एक बड़ा निर्णय लिया है. सरकार ने सभी जिलों के डीएम और डीईओ को निर्देश जारी किया है कि राज्य के सभी शिक्षकों का भी टीकाकरण किया जायेगा. पुलिसवालों के लिए भी कोरोना का टीका लेना अनिवार्य कर दिया है. ऐसा नहीं करने वाले पुलिसकर्मियों के वेतन पर रोक लगा दी जाएगी.
बिहार सरकार के आदेश के बाद पश्चिम चंपारण में सभी पुलिसकर्मियों के लिए कोराेना का टीका लेना अनिवार्य कर दिया गया है. पश्चिम चंपारण के मेजर जितेन्द्र प्रसाद ने बताया कि एसपी किरण कुमार गोरख जाधव के आदेश के आलोक में सभी पुलिसवालों को इसकी जानकारी दे दी गई है. अगर इस हफ्ते के अंत तक कोई पुलिसवाला टीका नहीं ले पाया तो उसकी वेतन रोक दी जाएगी. पुलिस लाइन में सभी पुलिसकर्मियों की सूची तैयार कर दी गई है.
पश्चिम चंपारण के एसपी किरण कुमार गोरख जाधव के आदेश के बाद सभी पुलिसकर्मी टीका लेने के लिए पीएचसी में पहुंच रहे हैं. बताया जा रहा है कि शहरी पीएचसी में अब तक करीब एक हजार लोगों का टीकाकरण हो चुका है. हर रोज औसतन 50 लोगों का टीकाकरण होता है. सरकारी कर्मियों के साथ आम लोगों को भी टीका लगाया जा रहा है.
गौरतलब हो कि इससे पहले बुधवार को बिहार के शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव और स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने संयुक्त रूप से सभी जिलों के जिलाधिकारी और जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र लिखकर जिले में टीकाकरण की व्यवस्था करने का निर्देश दिया था. शिक्षा विभाग की ओर से सभी शिक्षकों और शिक्षा विभाग के कर्मचारियों को टीकाकरण का निर्देश दिया गया है.
आपको बता दें कि इंडिया में कोरोना से मरने वालों में सबसे ज्यादा ऐसे लोग शामिल चैनल, जिनकी उम्र 45 वर्ष से ज्यादा है. इसलिए केंद्र सरकार ने इसी वजह से 45 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोगों को हाई रिस्क ग्रुप में रखा है और 1 अप्रैल से इस एज ग्रुप के सभी लोगों को कोरोना का टीकाकरण किया जायेगा. क्योंकि कोरोना वायरस महामारी का सबसे ज्यादा असर 45 साल से ज्यादा उम्र वालों पर हो रहा है.
भारत सरकार ने तय किया है कि 1 अप्रैल 2021 से 45 साल या उससे ज्यादा उम्र के सभी नागरिकों को वैक्सीन दी जाएगी। कट-ऑफ डेट 1 जनवरी, 1977 है यानी अगर आपका जन्म इस तारीख से पहले हुआ है, तो आप टीका लगवा पाएंगे.अभी 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को टीका लग तो रहा है, मगर उन्हें ही जिन्हें कोई को-मॉर्बिडिटी है.इसके अलावा 60 साल से ऊपर के हर व्यक्ति को वैक्सीन लग रही है.