महागठबंधन का घोषणा पत्र आज होग जारी: हर परिवार को सरकारी नौकरी, महिलाओं के लिए ‘माई-बहिन मान योजना’ से लेकर पंचायत प्रतिनिधियों तक के लिए बड़े वादे Bihar News: चार शिक्षक निलंबित, राजनीतिक गतिविधियों और आचार संहिता उल्लंघन पर प्रशासन की सख्त कार्रवाई छठ महापर्व संपन्न: उगते सूर्य को अर्घ्य देकर व्रतियों ने किया पारण, सुख-समृद्धि और संतान की रक्षा की कामना लोक आस्था का महापर्व छठ का तीसरा दिन, समाजसेवी अजय सिंह ने परिवार के साथ डूबते सूर्य को दिया अर्घ्य बगहा में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: धनहा और भितहा में अवैध हथियार बरामद, चार आरोपी गिरफ्तार लोक आस्था का महापर्व छठ: युवा चेतना के सुप्रीमो ने व्रतियों के बीच बांटी साड़ी और सूप, कहा-छठ सामाजिक न्याय का प्रतीक BIHAR NEWS: मोकामा में गंगा नदी फिर बनी मौत का कुंड : छठ पूजा का जल लेने गया किशोर डूबा, पिछले तीन साल में सौ से अधिक लोग गंवा चुके जान Election Commission : चुनाव आयोग आज SIR को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा। देशभर में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण की घोषणा, अगले हफ्ते से प्रक्रिया शुरू होगी। Bihar News : गैस सिलेंडर लीक से लगी आग, छठ पूजा की तैयारी कर रही दो महिलाएं समेत तीन लोग झुलसे Bihar Election 2025 : तेजस्वी और राहुल से आगे निकले CM नीतीश कुमार, बढ़ सकती है महागठबंधन की टेंशन; आधी आबादी को लेकर तैयार हुआ ख़ास प्लान
11-Oct-2021 06:31 PM
PATNA : इस वक़्त एक बड़ी खबर बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से सामने आ रही है. कस्टम विभाग और राजस्व खुफिया निदेशालय को एक बड़ी कामयाबी मिली है. 'पत्रकार' की गाड़ी से 3 करोड़ रुपये की सोने की बिस्किट बरामद की गई है, जो कार की इंजन में बने तहखाने में छिपाकर राखी हुई थी. खुलासा हुआ है कि ये माल पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी ले जाया जा रहा था.
मामला मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट थाना इलाके की है. यहां मैठी टोल प्लाजा के पास कस्टम विभाग और राजस्व खुफिया निदेशालय (Directorate of Revenue Intelligence) ने संयुक्त रूप से कार्रवाई कर तीन करोड़ रुपये के सोने की बिस्किट बरामद की गई है. गाड़ी में सवार तीन तस्करों को भी दबोचा गया है. जिसमें दो उत्तर प्रदेश और एक दिल्ली का रहने वाला बताया जा रहा है. तस्करों ने पूछताछ में पहले भी इस तरह से सोने के बिस्कुट की तस्करी करने की बात स्वीकार की है.
जानकारी मिली है कि जिस कार से सोने की बिस्किट बरामद की गई है, उसपर 'प्रेस' लिखा हुआ है. इंजन में बने तहखाना से 35 बिस्कुट मिले हैं इसमें कुछ बिस्कुट पर विदेशी मार्का भी अंकित है. सभी बिस्कुटों पर नम्बर भी अंकित है, जो A-1 से शुरू है और C-3 तक है. कार्रवाई करने वाली टीम ने प्रेस वाले स्टिकर लगी लग्जरी गाड़ी को भी जब्त कर लिया है. राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) के मुताबिक सोने की बिस्किट म्यांमार से ले गई थी. और इसे गुवाहाटी (असम) में एक कार के इंजन में बने तहखाने में छिपाया गया. बताया जा रहा है कि ये माल वाराणसी पहुंचाना था.
तस्करों ने बताया है कि सोने की बिस्कुट को गुवाहाटी से लेकर चले थे, जिसे बनारस में सप्लाई करना था. इसके लिए कार की इंजन में विशेष तकनीक से तहखाना बनाया गया था, जिसमें सोने की बिस्कुट को छुपाकर रखी गई थी. डीआरआई के अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों ने अन्य तस्करों के नाम और ठिकाने की जानकारी भी दी है. इस आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है.