ब्रेकिंग न्यूज़

वंशावली को लेकर बिहार सरकार ने जारी किया नया आदेश, जानिये अब क्या करना होगा? गोल उत्सव 4.0 में जुटे हजारों डॉक्टर, एलुमनाई मीट में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन मधुबनी बस स्टैंड में लगी भीषण आग, तीन दर्जन दुकानें जलकर राख, करोड़ों की संपत्ति का नुकसान बिहार में अपराधियों की अब खैर नहीं: सम्राट चौधरी ने 3 महीने का दिया अल्टीमेटम, कहा..बदमाशों को बिहार से भगाकर ही दम लूंगा एक लाख डॉलर जीतने वाले मोतिहारी के आदर्श ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से की मुलाकात, बिहार की शिक्षा और कौशल विकास पर हुई चर्चा सुपौल में समलैंगिक विवाह, दो युवतियों ने आपसी सहमति से गैस चूल्हे को साक्षी मानकर लिये सात फेरे उपेंद्र कुशवाहा ने तेजस्वी को बताया पार्ट-टाइम पॉलिटिशियन, कहा..उनको ना कभी बिहार की चिंता थी, और ना ही अब है पटना और मुजफ्फरपुर के बाद अब पूर्णिया में भूमि सुधार जन कल्याण संवाद का होगा आयोजन, इस दिन विजय सिन्हा सुनेंगे आमलोगों की शिकायतें Bihar acid attack : पति पर था ब्यूटी पार्लर संचालिका के साथ 'इलु -इलु' करने का शक, वाइफ ने करवा दिया एसिड अटैक; इस तरह सच आया सामने बिहार का चेरापूंजी कहे जाने वाला जिला किशनगंज में शीतलहर का कहर जारी, जनजीवन अस्त-व्यस्त, अलाव की व्यवस्था नहीं

बिहार : 'पत्रकार' की गाड़ी से 3 करोड़ के सोने की बिस्किट बरामद, कार की इंजन में छिपाकर रखा था माल

बिहार : 'पत्रकार' की गाड़ी से 3 करोड़ के सोने की बिस्किट बरामद, कार की इंजन में छिपाकर रखा था माल

11-Oct-2021 06:31 PM

PATNA : इस वक़्त एक बड़ी खबर बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से सामने आ रही है. कस्टम विभाग और राजस्व खुफिया निदेशालय को एक बड़ी कामयाबी मिली है. 'पत्रकार' की गाड़ी से 3 करोड़ रुपये की सोने की बिस्किट बरामद की गई है, जो कार की इंजन में बने तहखाने में छिपाकर राखी हुई थी. खुलासा हुआ है कि ये माल पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी ले जाया जा रहा था. 


मामला मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट थाना इलाके की है. यहां मैठी टोल प्लाजा के पास कस्टम विभाग और राजस्व खुफिया निदेशालय (Directorate of Revenue Intelligence) ने संयुक्त रूप से कार्रवाई कर तीन करोड़ रुपये के सोने की बिस्किट बरामद की गई है. गाड़ी में सवार तीन तस्करों को भी दबोचा गया है. जिसमें दो उत्तर प्रदेश और एक दिल्ली का रहने वाला बताया जा रहा है. तस्करों ने पूछताछ में पहले भी इस तरह से सोने के बिस्कुट की तस्करी करने की बात स्वीकार की है.


जानकारी मिली है कि जिस कार से सोने की बिस्किट बरामद की गई है, उसपर 'प्रेस' लिखा हुआ है. इंजन में बने तहखाना से 35 बिस्कुट मिले हैं  इसमें कुछ बिस्कुट पर विदेशी मार्का भी अंकित है. सभी बिस्कुटों पर नम्बर भी अंकित है, जो A-1 से शुरू है और C-3 तक है. कार्रवाई करने वाली टीम ने प्रेस वाले स्टिकर लगी लग्जरी गाड़ी को भी जब्त कर लिया है. राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) के मुताबिक सोने की बिस्किट म्यांमार से ले गई थी. और इसे गुवाहाटी (असम) में एक कार के इंजन में बने तहखाने में छिपाया गया. बताया जा रहा है कि ये माल वाराणसी पहुंचाना था.


तस्करों ने बताया है कि सोने की बिस्कुट को गुवाहाटी से लेकर चले थे, जिसे बनारस में सप्लाई करना था. इसके लिए कार की इंजन में विशेष तकनीक से तहखाना बनाया गया था, जिसमें सोने की बिस्कुट को छुपाकर रखी गई थी. डीआरआई के अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों ने अन्य तस्करों के नाम और ठिकाने की जानकारी भी दी है. इस आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है.