Bihar News: बिहार में यहां 2 बच्चों की डूबने से मौत, मातम में तब्दील हुई मुंडन की खुशियां Bihar Election 2025: मतदान से पहले डिस्पैच सेंटर से बूथ तक EVM की कैसे होती है निगरानी? जानें पूरी डिटेल Bihar Election : लखीसराय में विजय सिन्हा के काफिले पर हमला, DGP को CEC का कड़ा निर्देश ,कहा - तत्काल लें इस मामले में एक्शन रातों-रात सब्जीवाला बन गया करोड़पति: 11 करोड़ की लगी लॉटरी, एक हजार रुपये उधार देने वाले दोस्त को अब देगा एक करोड़ रुपये Bihar Election 2025: वोटिंग के दौरान छपरा में सीपीएम विधायक सत्येंद्र यादव की गाड़ी पर हमला, बाल-बाल बचे Bihar Election 2025: वोटिंग के दौरान छपरा में सीपीएम विधायक सत्येंद्र यादव की गाड़ी पर हमला, बाल-बाल बचे Bihar Election 2025: PM मोदी की जनसभा में उमड़ी भीड़,कहा - तेजस्वी और लालू को इससे ही मिल गया संकेत; जंगलराज वाले का रिपोर्ट जीरो Bihar Election : विजय सिन्हा के काफिले पर हमला,कहा -RJD के गुंडे ने किया है ऐसा काम, SP हैं कायर; अब होगा बुलडोजर एक्शन Bihar Election 2025: बिहार में वोटिंग के बीच धरना पर बैठ गए प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार, क्या है वजह? Bihar Election 2025: बिहार में वोटिंग के बीच धरना पर बैठ गए प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार, क्या है वजह?
07-May-2021 10:01 PM
PATNA : बिहार में कोरोना महामारी से त्राहिमाम मचा है. राज्य में संक्रमण बड़ी तेजी से फ़ैल रहा है. सूबे के अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन जैसी मूलभूत सुविधाओं की भी कमी देखी जा रही है. इधर शुक्रवार को देर शाम से ट्विटर पर #ResignMangalPandey ट्रेंड कर रहा है. स्वास्थ्य मंत्री कार्यशैली से नाराज लोग उनका इस्तीफा मांग रहे हैं.
दरअसल 4 घंटा पहले सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक पर "बिहारी नंबर वन" नाम के पेज से एक पोस्ट शेयर किया गया और लोगों से कहा गया कि शुक्रवार की रात 8 बजे से 10 बजे तक ट्विटर पर #ResignMangalPandey ट्रेंट कराना है. अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसा पोस्ट क्यों किया गया. दरअसल इस पूरे पोस्ट में ये लिखा गया है कि "बिहारियों, आज से 25 साल बाद आपके बेटे पोते पूछेंगे आपसे की जिस आदमी के स्वास्थ्य मंत्री रहते मुजफ्फरपुर की चमकी एक राष्ट्रीय आपदा बन गया. पटना के डेंगू ने कोहराम मचा दिया. अस्पतालों में डॉक्टर, बेड और ऑक्सीजन की कमी के वजह से लोग दम तोड़कर मर रहे थे. वो अमंगल पांडे कैसे वर्षों तक स्वास्थ्य मंत्री की कुर्सी पर जोंक बनकर चिपके रह सका ? वो आपसे पूछेंगे की उस निकम्मे को हटाने के लिए बिहारी चेतनाशील समाज ने आवाज भी नहीं उठाया."
Shamefully Bihar stands at 8th rank in wastage of life saving Covid19 vaccines in India.
— Sanjay Yadav (@sanjuydv) May 7, 2021
Merely 76.6 lakh out of 13 Cr hv been vaccinated (no. of doses to each one is still not clear!)yet 4.95 lacs vaccines hv been wasted.
This criminal wastage is appalling.#ResignMangalPandey
फेसबुक के इस पोस्ट में आगे कहा गया है कि "बिहार में स्वास्थ्य विभाग के बर्बादी के अनेक दोषी हैं लेकिन सबसे बड़ा दोषी है मंगल पांडे. जब तक ये आदमी पद पर है, स्थिति सुधरने की उम्मीद बेईमानी है. बिहार के बचाव के लिए इस नकारा आदमी को स्वस्थानम गच्छ करना होगा. मंत्री पद से विसर्जित करवाइए. आवाज उठाइए #ResignMangalPandey को रात में 8:00 से 10:00 ट्विटर पर ट्रेंड कराइये. जबतक ये रिजाइन ना दे या जबतक इसको हटाया ना जाए...हमें आवाज उठाना होगा."

उधर मंगल पांडेय ने कहा कि "केंद्र सरकार ने जहां बिहार के लिए रेडमेसिविर इंजेक्शन का कोटा बढ़ा दिया है, वहीं राज्य की 15 जगहों पर ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट लगाने की प्रक्रिया की शुरूआत कर दी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा पूर्व में 21 अप्रैल से 9 मई तक बिहार को आवंटित रेमडेसिविर इंजेक्शन का कोटा बढ़ाकर अब 21 अप्रैल से 16 मई तक एक लाख 50 हजार कर दिया गया है. दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना मरीजों के लिए रेमडेसिविर इंजेक्शन की जिलेवार आवंटन में परिवर्तन किया है."

पांडेय ने कहा कि "अब नई व्यवस्था के तहत आवंटन की मात्रा का 50 प्रतिशत भाग सिविल सर्जन द्वारा जिलातंर्गत जिला के सरकारी अस्पतालों में उपयोग करने एवं शेष 50 प्रतिशत चिह्नित निजी अस्पतालों में इलाजरात रोगियों के लिए निर्देशित किया गया है. पटना जिला सिविल सर्जन को आवंटित रेमडेसिविर इंजेक्शन के कुल आवंटन का 20 प्रतिशत भाग का उपयोग सरकारी अस्पताल में किया जाएगा. शेष 80 प्रतिशत भाग पटना जिला के चिह्नित निजी अस्पतालों में इलाजरत मरीजों के लिए पूर्व में निर्धारित व्यवस्था के तहत आवंटित किया जाएगा. जबकि पटना को छोड़कर अन्य जिलों में यह अनुपात 50-50 प्रतिशत का रहेगा."
गौरतलब हो कि बिहार के 15 जगहों डेहरी ऑनसोन (रोहतास), महुआ (वैशाली), रजौली (नवादा), नरकटियागंज (पूर्वी चंपारण), महाराजगंज (सिवान), जयनगर (मधुबनी), जगदीशपुर (भोजपुर), डुमरांव (बक्सर), मसौढ़ी (पटना), पटौरी (समस्तीपुर), बनमनखी (पूर्णिया), फारबिसगंज (अररिया), सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा), बलिया (बेगूसराय), कहलगांव (भागलपुर) में ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट लगाने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है. इसकी माॅनिटरिंग रक्षा मंत्रालय के डीआरडीओ द्वारा की जाएगी एवं सिविल और विद्युत संबंधी कार्य राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिककरण के द्वारा कराया जाएगा. साथ ही राज्य के सभी प्राइवेट मेडिकल काॅलेज एवं अस्पताल को अतिशीघ्र ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट लगाने का निर्देश दिया गया है.