बिहार में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल: तरनजोत सिंह बने पश्चिम चंपारण के नए DM, अमृषा बैंस को अरवल की जिम्मेदारी मुज़फ्फरपुर: मिड-डे मील में कीड़ा मिलने से 44 बच्चे बीमार, जांच के बाद सभी को भेजा गया घर साले की शादी में फौजी जीजा ने बीवी के साथ की हर्ष फायरिंग, वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने दर्ज किया केस जमुई में 15 लाख की डकैती: पुलिस की वर्दी में सरकारी स्कूल के शिक्षक के घर में घुसे आधा दर्जन अपराधी राज्य की ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने को लेकर सम्राट चौधरी ने दिये कड़े निर्देश, अधिकारियों से क्या कहा जानिये? नीतीश सरकार ने जारी की IAS अफसरों के ट्रांसफर-पोस्टिंग की दूसरी लिस्ट, कई वरिष्ठ अधिकारियों का हुआ तबादला BIG BREAKING: बिहार में नई सरकार के बाद बड़े पैमाने पर IAS अधिकारियों का तबादला, कई जिलों में नए DM की पोस्टिंग मुख्यमंत्री से मिले ओवैसी के विधायक, कहा..नीतीश कुमार मेरे राजनीतिक गुरु गोपालगंज: शादी में हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल, मुखिया पुत्र पर केस दर्ज, पुलिस ने शुरू की सघन जांच दो दिन में 5 करोड़ पहुंचाओ वर्ना दीपक महतो की तरह मारे जाओगे: पटना के बड़े बिल्डर से मांगी गयी रंगदारी, कुख्यात लाली सिंह पर आरोप
05-Nov-2021 03:21 PM
BUXAR : इस वक्त एक बड़ी खबर बिहार के बक्सर से सामने आ रही है, जहां निवर्तमान मुखिया ने तीन लोगों को गोली मारकर जख्मी कर दिया. गोली लगने से एक व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही है जिसे इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया है. वहीं, दो अन्य का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. इस घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल है.
मामला बक्सर के नदाव गांव का है. घायल जितेंद्र कुमार (36) के परिजन सोनू कुमार ने बताया कि घर में पूजा-पाठ करने के बाद पास के ठाकुरबाड़ी में दीया जलाने गया था. वहां निवर्तमान मुखिया तेज बहादुर सिंह उर्फ मुन्ना सिंह पहुंच गए और चुनाव में विपक्षी प्रत्याशी का समर्थन करने को लेकर मारपीट करने लगे. मारपीट की सूचना पर परिजन मुकेश कुमार मौर्य और धनंजय मौर्य भी मौके पर पहुंचे.
इस बीच निवर्तमान मुखिया ने गोली चला दी. गोली जितेंद्र कुमार के दाएं पैर में लगी है. घटना में जितेंद्र के अलावा धनंजय और मुकेश भी घायल हो गए. जितेंद्र की स्थिति गंभीर है. बताया जा रहा है कि घायल जितेंद्र कुमार और उसके परिजन इस बार मुखिया प्रत्याशी रामप्रवेश कुशवाहा के समर्थन में थे. इससे निवर्तमान मुखिया तेज बहादुर नाराज थे. उन्होंने वोटिंग से पहले भी पक्ष में मतदान नहीं करने पर अंजाम बुरा होने की धमकी दी थी.
इस मामले पर मुफस्सिल थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि पुलिस कार्रवाई कर रही है. ग्रामीणों और परिजनों से मामले की जानकारी ली गई है. चुनावी रंजिश में मारपीट और गोलीबारी की जानकारी है. अभी तक किसी पक्ष ने FIR नहीं दर्ज कराई है.