साले की शादी में फौजी जीजा ने बीवी के साथ की हर्ष फायरिंग, वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने दर्ज किया केस जमुई में 15 लाख की डकैती: पुलिस की वर्दी में सरकारी स्कूल के शिक्षक के घर में घुसे आधा दर्जन अपराधी राज्य की ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने को लेकर सम्राट चौधरी ने दिये कड़े निर्देश, अधिकारियों से क्या कहा जानिये? नीतीश सरकार ने जारी की IAS अफसरों के ट्रांसफर-पोस्टिंग की दूसरी लिस्ट, कई वरिष्ठ अधिकारियों का हुआ तबादला BIG BREAKING: बिहार में नई सरकार के बाद बड़े पैमाने पर IAS अधिकारियों का तबादला, कई जिलों में नए DM की पोस्टिंग मुख्यमंत्री से मिले ओवैसी के विधायक, कहा..नीतीश कुमार मेरे राजनीतिक गुरु गोपालगंज: शादी में हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल, मुखिया पुत्र पर केस दर्ज, पुलिस ने शुरू की सघन जांच दो दिन में 5 करोड़ पहुंचाओ वर्ना दीपक महतो की तरह मारे जाओगे: पटना के बड़े बिल्डर से मांगी गयी रंगदारी, कुख्यात लाली सिंह पर आरोप Bihar News: सृजन घोटाले में खजाना लूटने वाले को मिली सजा...4.50 करोड़ की अवैध निकासी मामले में भ्रष्ट 'अफसर' पर नीतीश सरकार का ‘बड़ा वार’ जमुई SP के हाथ जोड़ने और फूल देने का भी नहीं हुआ असर, सघन जांच अभियान चलाकर वाहन चालकों से वसूला गया 3.08 लाख जुर्माना
22-Feb-2023 11:45 AM
By First Bihar
BUXAR : कुछ दिनों पहले बिहार पुलिस के तरफ से एक पत्र जारी किया गया था और उसमें यह कहा गया था कि, किसी भी सार्वजनिक या निजी तौर पर होली एवं शादी-विवाह के मौके पर दो अर्थ वाले या अश्लील गीतों के बजाने पर कार्रवाई की जाएगी। इसको लेकर सीआईडी एसपी के नेतृत्व में साइबर सेल द्वारा सोशल मीडिया पर भी विशेष नजर रखी जा रही है। इस बीच अब एक ताजा मामला भोजपुरी फिल्मों फेमस सिंगर शिल्पी राज से जुड़ा हुआ है।
दरअसल, भोजपुरी फिल्मों में बेहद ही कम समयों में फेमस होने वाली सिंगर शिल्पी राज से जुड़ी हुई एक बड़ी जानकारी निकल कर सामने आ रही है। इस भोजपुरी सिंगर से जुड़ें एक मामले में बक्सर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक गायक को गिरफ्तार की है। इस बात की जानकारी खुद बक्सर के एसपी मनीष कुमार ने दी है। शिल्पी राज ने एक मामले में शिकायत दर्ज की गई थी। जिसके बाद अब बक्सर पुलिस ने इस मामले में एक्शन लेते हुए सिंगर को अरेस्ट कर लिया है। इसके बाद सिंगर ने अपनी गलती मान ली है।
पुलिस ने जिस भोजपुरी सिंगर को गिरफ्तार किया है वह सिमरी थाना क्षेत्र के काजीपुर का रहने वाला है. उसका नाम अहमद राजा (20 साल) है। अश्लील गीत गाने के मामले में एफआईआर दर्ज की गई थी। अहमद राजा ने शिल्पी राज को ले कर एक एल्बम बनाया था। अश्लील शब्दों का इस्तेमाल किया गया था। इसी मामले में शिकायत के बाद यह कार्रवाई पुलिस की ओर से की गई है।
वहीं, अपनी गिरफ़्तारी के बाद अहमद राजा ने इस बात को स्वीकार भी किया है कि उसने वह गाना गया है। एसपी ने बताया कि इस तरह अगर किसी के द्वारा अश्लील गाना गाया जाता है तो कार्रवाई की जाएगी।
आपको बता दें कि, कुछ दिन पहले ही बक्सर डीएम की ओर से पत्र भी जारी किया गया है कि सार्वजनिक या निजी तौर पर होली एवं शादी-विवाह के मौके पर दो अर्थ वाले या अश्लील गीतों के बजाने पर कार्रवाई की जाएगी। पत्र में सोशल मीडिया पर भी सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाले गीतों को अपलोड करने वालों को चिह्नित कर उनके विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई करने की बात कही गई है। मालूम हो कि, इन दिनों सोशल मीडिया के साथ-साथ खुलेआम भी लोग अश्लील और किसी के नाम के साथ या जाति को लेकर गीत बना रहे हैं. पहले भी इस तरह के मामलों में गिरफ्तारी हो चुकी है।