ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Politics: ‘जन सुराज के डर से योजनाओं का ऐलान कर रहे मुख्यमंत्री’ प्रशांत किशोर का सीएम नीतीश पर हमला Bihar Politics: ‘जन सुराज के डर से योजनाओं का ऐलान कर रहे मुख्यमंत्री’ प्रशांत किशोर का सीएम नीतीश पर हमला BIHAR NEWS : कटिहार में पुलिस का बड़ा एक्शन: अवैध पशु तस्करी का भंडाफोड़, चार गिरफ्तार, नौ पशु बरामद Bihar News: बिहार पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 16 लाख रुपए की साइबर ठगी मामले में दो अपराधी अरेस्ट Bihar News: बिहार पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 16 लाख रुपए की साइबर ठगी मामले में दो अपराधी अरेस्ट कटिहार में अर्द्धनिर्मित पिस्टल के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार, गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने की कार्रवाई PATNA POLICE : बिहार में फिर सामने आया अजीब मामला, IPS बनकर सरकारी दफ्तरों में धौंस जमा रहा था यह युवक, सामने आई सच्चाई तो हर कोई रह गया दंग Purnea News: शुरू होते ही भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना, लाभुकों से वसूले जा रहे इतने रुपए BIHAR NEWS : विधानसभा चुनाव से पहले हर किसी को खुश करने में जुटी बिहार सरकार, युवाओं के लिए इन जगहों पर हो रही सरकारी बहाली छपरा में बढ़ा सियार का आतंक, एक साथ 10 सियारों ने बुजुर्ग पर हमला कर अंगूठा काटा

बिहार में मिले कोरोना के 8 नए मरीज, सूबे में आंकड़ा पहुंचा 997

बिहार में मिले कोरोना के 8 नए मरीज, सूबे में आंकड़ा पहुंचा 997

14-May-2020 10:08 PM

PATNA : बिहार में कोविड-19 का संक्रमण काफी तेजी से बढ़ रहा है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से ताजा अपडेट जारी की गई है. इस नए अपडेट के मुताबिक 8 नए मरीजों की पुष्टि की गई है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 997 हो गई है.


स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक भोजपुर से एक, रोहतास से 2, वैशाली से 2 , सुपौल से 2 और किशनगंज से एक मरीज सामने आये हैं. प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि आरा के संदेश इलाके से एक नया मरीज मिला है. जिसकी उम्र 17 वर्ष बतायी जा रही है. इसके अलावा रोहतास के सासाराम और सरैया से एक-एक मरीज मिले हैं. वैशाली जिले के महुआ और रसूलपुर इलाके से एक-एक मरीज मिले हैं. सुपौल जिले में रामदूत पट्टी और बसंतपुर के रहने वाले एक-एक मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली है. किशनगंज जिले में ठकपुरगंज के रहने वाले 35 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव मिली है. 


बिहार में 997 मरीज
बिहार में अब तक कुल 997 मरीज सामने आ चुके हैं. बिहार में सभी जिले अब कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. प्रशासनिक अधिकारियों से लेकर पुलिसकर्मी तक कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक राज्य में अब तक 400 मरीज ठीक हो चुके हैं. जबकि 7 लोगों की मौत हुई है. मरने वालों में पटना के 2 लोग शामिल हैं. इसके अलावा मुंगेर, वैशाली, मोतिहारी, सीतामढ़ी और सासाराम के रहने वाले एक-एक मरीजों की मौत हुई है.


भोजपुर में भी कोरोना के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. इस वक्त एक बड़ी खबर आरा से सामने आ रही है. जहां एक और कोरोना मरीज के मिलने की पुष्टि प्रशासन की ओर से की है. फर्स्ट बिहार के साथ बातचीत में आरा सदर एसडीओ अरुण प्रकाश ने इस नए मरीज के मिलने की पुष्टि की है. भोजपुर में इस नए मरीज के मिलने के साथ ही जिले में अब कुल मरीजों की संख्या 29 हो गई है. हालांकि जिलेवासियों के लिए राहत की खबर ये है कि इनमें से 18 मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं. लिहाजा भोजपुर में 62.06 प्रतिशत मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं.  


आरा एसडीओ ने की पुष्टि
आरा सदर एसडीओ अरुण प्रकाश ने फर्स्ट बिहार को बताया कि भोजपुर जिले के संदेश प्रखंड से एक नया मरीज मिला है. उन्होंने बताया कि यह मरीज कोरी पंचायत का रहने वाला है. भोजपुर के डीपीओ अफसर ने फर्स्ट बिहार को बताया कि यह मरीज प्रवासी मजदूर है. जो हाल ही में दिल्ली से लौटा था. इसकी उम्र 17 वर्ष बताई जा रही है. उन्होंने बताया कि फिलहाल उस मरीज को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है. जहां इसकी इलाज चल रही है.