ब्रेकिंग न्यूज़

दरभंगा में 22 दिसंबर तक स्कूल बंद, कपकपाती ठंड को देखते हुए डीएम ने लिया फैसला बिहार में नहीं थम रहा भूमि विवाद का मामला: बेगूसराय में जमीन के लिए किसान को मारी गोली, हालत गंभीर सारण की अंजली कुशवाहा ने रचा इतिहास, प्रथम प्रयास में BSPHCL परीक्षा में बालिका वर्ग में सर्वोच्च स्थान सारण में आपसी विवाद में महिला पर हमला, इलाज के दौरान मौत, पति ने पट्टीदारों पर हत्या का लगाया आरोप BIHAR: चर्चित सजल अपहरण कांड का खुलासा, मास्टरमाइंड निकला साथ रहने वाला डॉक्टर बिहार की छात्राओं के लिए ‘साथी’ कार्यक्रम की शुरुआत, IIT जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कोचिंग की व्यवस्था BIHAR: छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर शराब तस्करों ने किया हमला, सब इंस्पेक्टर समेत 4 जवान घायल NMSRC-2025 सम्मेलन: शोध, अनुकूलनशीलता और दूरदर्शी सोच पर विशेषज्ञों का जोर बढ़ती ठंड के कारण 21 दिसंबर तक सभी स्कूल बंद, डीएम ने जारी किया आदेश Rajniti Prasad: पूर्व आरजेडी सांसद राजनीति प्रसाद का निधन, 79 वर्ष की आयु में ली आखिरी सांस

बिहार: BMP जवान ने ट्रेनिंग कैंप में की खुदकुशी, बाथरूम में फंदे से लटका मिला शव

बिहार: BMP जवान ने ट्रेनिंग कैंप में की खुदकुशी, बाथरूम में फंदे से लटका मिला शव

26-Jun-2022 11:54 AM

BUXAR: बड़ी खबर बक्सर से आ रही है, जहां संदिग्ध हालत में एक बीएमपी जवान का शव मिलने से सनसनी फैल गई है। घटना डुमरांव स्थित ट्रेनिंग कैंप की है। हर रोज की तरह रविवार को भी ट्रेनिंग कैंप के सभी जवान पीटी के लिए मैदान में पहुंचे थे। इसी दौरान मृतक जवान बाथरूम जाने की बात कहकर चला गया था। जब वापस आने में उसे देर हुई तो साथी जवान उसे बुलाने के लिए गया, तो उसका शव बाथरूम में फंदे से लटकता पाया। इस घटना के बाद मौके पर मौजूद अन्य जवानों में हड़कंप मच गया।


मृतक की पहचान गया के मुफस्सिल थाना क्षेत्र निवासी 28 वर्षीय भोला प्रजापति के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि रविवार को सभी जवान सुबह पांच बजे पीटी के लिए मैदान में पहुंचे थे। मैदान में पौधारोपण का कार्यक्रम चल रहा था। इसी बीच भोला बाथरूम जाने की बात कह वहां से चला गया था। काफी देर तक जब भोला वापस नहीं लौटा तो साथी जवान उसे बुलाने के लिए बाथरूम में पहुंचा।


ट्रेनिंग कैंप के बाथरूम का दरवाजा बंद था। कई बार आवाज देने के बाद भी किसी जब किसी ने दरवाजा नहीं खोला तो जवान को शक हुआ। उसने इस बात की जानकारी अपने अधिकारियों को दी। कैंप के अधिकारी आनन-फानन में पहुंचे और उनकी मौजूदगी में बाथरूम का दरवाजा तोड़ा गया तो अंदर का नजारा देख सभी दंग रह गए। भोला का शव बाथरूम में फंदे से लटक रहा था। 


बताया जा रहा है कि भोला पिछले कुछ दिनों से किसी बात को लेकर परेशान चल रहा था। पीटी पर जाने से पहले भोला के मोबाइल पर किसी का फोन आया था जिसके बाद वह परेशान हो गया था। दबी जुबान कुछ जवानों ने बताया कि ट्रैनिंग कैंप में उन्हें प्रताड़ित किया जाता है। पूरे मामले पर कैंप के अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। इधर, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की छानबीन में जुट गई है।