ब्रेकिंग न्यूज़

सहरसा में सनसनीखेज खुलासा: दो कट्ठा जमीन के लिए बेटे ने की पिता की बेरहमी से हत्या, पुलिस ने दबोचा Bihar News: बिहार में अर्घ्य देने के दौरान दो पक्षों में जमकर मारपीट, कई लोग घायल; जानें क्या है मामला? Bihar Crime News: बिहार में बाइक सवार बदमाशों ने किसान की गोली मारकर हत्या, एक अपराधी गिरफ्तार Bihar Crime News: बिहार के इस जिले में गोलीबारी के बाद मचा हड़कंप, मुखिया समेत 2 गिरफ्तार Bihar News: बिहार में छठ घाट बनाने के दौरान युवक की डूबने से मौत, परिवार में मचा कोहराम Chhath Puja Tragedy : छठ घाट पर दर्दनाक हादसा: एक ही परिवार के तीन मासूम डूबे, सुरक्षा इंतजाम की खुली पोल Barh Heart Attack : छठ पूजा के दौरान अर्घ्य अर्पित करते समय श्रद्धालु की हार्ट अटैक से मौत, गंगा घाट पर मची अफरा-तफरी Bihar Election 2025 : तेजस्वी यादव का बड़ा बयान: “हमारा चेहरा तय, एनडीए बताए उनका विजन क्या है” – महागठबंधन का घोषणा पत्र जारी ! IB Vacancy 2025 : इंटेलिजेंस ब्यूरो में टेक्निकल पदों पर निकली 258 वैकेंसी, GATE स्कोर से होगा चयन IRCTC घोटाला मामला: चुनाव प्रचार के बीच लालू परिवार की मुश्किलें बढ़ीं, राउज एवेन्यू कोर्ट में सीबीआई ने दी कड़ी दलील, कहा- 'चुनाव प्रचार और केस दोनों संभालना मुश्किल'

भोजन तो दूर क्वारेंटाइन सेंटर में पीने के लिए साफ पानी भी नहीं मिल रहा, देख लीजिए सरकार...

भोजन तो दूर क्वारेंटाइन सेंटर में पीने के लिए साफ पानी भी नहीं मिल रहा, देख लीजिए सरकार...

16-May-2020 10:59 AM

NAVGACHIYA : बिहार में भले ही क्वारेंटाइन सेंटरों में मीडिया के प्रवेश पर रोक लगा दी गयी है। लेकिन क्वारेंटाइन सेंटरों की बदहाली की तस्वीरें सोशल मीडिया के जरिए रोज-ब-रोज सामने आ रही हैं। क्वारेंटाइन सेंटर में खाना और पानी को लेकर हंगामे का दौर जारी है। नवगछिया में प्रवासी मजदूरों ने क्वारेंटाइन सेंटर पर हंगामा किया है। जहां भोजन की बात तो दूर पीने का शुद्ध पानी भी नहीं मिल रहा है।


नवगछिया अनुमंडल के रंगरा प्रखंड में दूसरे राज्यों से  आए हुए प्रवासी मजदूरों को रखने के लिए बनाए गए कोरनटाईन सेंटर में अधिकारियों द्वारा व्यवस्था में सुधार के लाख दावे के बावजूद भी व्यवस्था  सुधरने का नाम नहीं ले रहा है।डीएम के कड़े आदेश के बावजूद  अधिकारी सेंटर में रह रहे लोगों को भोजन पानी के अलावे अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने में विफल साबित हो रहे हैं। स्थानीय अधिकारियों द्वारा लोगों को सारी सुविधाएं उपलब्ध कराने के दावे खोखले साबित हो रहे हैं। इनके सारे दावे सिर्फ कागजों में सिमटे हुए हैं। धरातल पर कुछ भी नहीं दिख रहा है।


सेंटरों के हालात ये हैं कि वहां रह रहे लोग आए दिन कुव्यवस्था को लेकर लगातार हंगामा कर रहे हैं। शुक्रवार को भी रंगरा प्रखंड में न्यू मॉडल प्रखंड कार्यालय भवन में बनाए गए प्रखंड स्तरीय क्वारेंटाइन सेंटर में रह रहे प्रवासी सैकड़ों मजदूरों ने भोजन पानी की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया। हंगामा कर रहे लोगों ने स्थानीय प्रशासनिक पदाधिकारियों पर मूलभूत सुविधा नहीं देने का लगाते हुए कहा की हम लोगों को यहां कल से ही रखा गया है। परंतु अब तक 24 घंटे बीत जाने के बाद भी शुद्ध पानी पीने को भी नसीब नहीं हो रहा  है। शिकायत करने पर डांट फटकार देते हैं। उन लोगों ने घटिया भोजन देने का भी आरोप लगाया है। 


विरोध कर रहे लोगों ने बाल्टी और बोतल में पानी दिखाते हुए कहा कि यही गंदा पानी हम लोग पीने को मजबूर हैं। पानी में भरपूर आयरन होने के कारण पानी लाल हो गया था। इसके अलावा रह रहे लोगों ने साबुन सैनिटाइजर और सोने के लिए बिछावन, मछरदानी तक व्यवस्था नहीं होने की बात कही और बताया कि शौचालय और बाथरूम तो है लेकिन वहां एक भी बाल्टी या डब्बा नहीं है। कहने पर पदाधिकारी के द्वारा यह कहा जाता है कि सब कुछ ठीक हो जाएगा पर उसके लिए समय लगेगा। परंतु 24 घंटे बीत जाने के बाद भी अब तक व्यवस्था नदारद है। प्रवासी मजदूरों ने पानी के लिए वैकल्पिक व्यवस्था और सभी बाथरूम और शौचालय में बाल्टी मग के अलावे साबुन सैनिटाइजर और बिछावन, मच्छरदानी की मांग की है।


शुद्ध पानी के बारे में पीएचईडी विभाग के एसडीओ ने कहा कि वहां के पानी का सैंपल लिया गया है। पानी में 1.1 पीपीएम आयरन है। जो पीने योग्य है, और वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में वहां पर आवश्यकतानुसार चापाकल लगाया जाएगा। जबकि  रंगरा सीओ जितेंद्र कुमार राम ने कहा कि डब्बावाला पानी मंगाया गया है फिलहाल लोग उसी का उपयोग करेंगे। वहीं रोज इस्तेमाल की जाने वाली सामानों की किट भी बांटी जाएगी। अब सवाल यह है कि पीएचईडी विभाग के एसडीओ का कहना है कि पानी पीने योग्य है, लेकिन वहां रह रहे लोगों ने पानी को पीने से इंकार कर दिया। आरोप लगाया कि यह पानी पीने से 2 लोग बीमार हो गए हैं।