ब्रेकिंग न्यूज़

रोहतास पुलिस की बड़ी कार्रवाई: सासाराम में चार अपराधी गिरफ्तार, शराब और हथियार बरामद बिहार सरकार में मंत्री बनने के बाद पहली बार पत्नी के साथ इमामगंज पहुंचे संतोष सुमन, लोगों ने किया जोरदार स्वागत पटना में तनिष्क के नये शो रूम का उद्घाटन, हर खरीदारी पर मिलेगा सोने का एक सिक्का मुफ्त Bihar Police: दारोगा जी अब आम नागरिकों से गाली -गलौज नहीं करिएगा...वरना नाप दिए जाएंगे, नई सरकार आते ही PHQ की सख्त हिदायत... नशा जो ना कराये: पत्नी की गोली मारकर हत्या, घटना को अंजाम देने के बाद नशेड़ी पति फरार विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई: इंस्पेक्टर माधव ठाकुर के घर और ऑफिस में छापेमारी, आय से अधिक संपत्ति का खुलासा बहन की शादी के एक दिन पहले दर्दनाक हादसा: बोलेरो की टक्कर से भाई की मौत सम्राट चौधरी की सख्त चेतावनी: शराब, बालू और जमीन माफिया को किसी भी हालत में नहीं छोड़ेंगे सीवान में विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई: 15 हजार घूस लेते राजस्व कर्मी रंगे हाथ गिरफ्तार, निजी स्टाफ भी हिरासत में कट्टा लहराते ऑरकेस्ट्रा गर्ल का वीडियो वायरल, नर्तकी के साथ डांस करने को लेकर हो गई मारपीट, देखिये वायरल वीडियो

भारत से छिना नंबर-1 टेस्ट टीम का ताज : टी-20 और वनडे में कायम है भारत की बादशाहत

भारत से छिना नंबर-1 टेस्ट टीम का ताज : टी-20 और वनडे में कायम है भारत की बादशाहत

03-May-2024 03:39 PM

By First Bihar

DESK : आईसीसी ने सालाना अपडेट के बाद ताजा रैंकिंग जारी कर दी है। इस अपडेट के बाद भारत से नंबर-1 टेस्ट टीम का ताज छिन गया है। हालांकि वनडे और टी-20 में भारत की बादशाहत अभी भी बरकरार है।  वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 के फाइनल में भारत को धूल चटाने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अब टेस्ट में पहला पायदान हासिल कर लिया है। 


दरअसल, आईसीसी के इस सालाना अपडेट के बाद टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की 124 रेटिंग है। वहीं भारत 120 रेटिंग के साथ दूसरे पायदान पर है। जबकि इंग्लैंड 105 रेटिंग्स के साथ तीसरे पायदान पर बरकरार है। इनके अलावा टेस्ट रैंकिंग में चौथे से नौवें पायदान तक किसी तरह का कोई बदलाव नहीं हुआ है। साउथ अफ्रीका (103) चौथे, न्यूजीलैंड (96) 5वें, पाकिस्तान (89) 6ठे, श्रीलंका (83) 7वें, वेस्टइंडीज (82) 8वें और बांग्लादेश (53) 9वें के स्थान पर है।


हालांकि टेस्ट टीम में नंबर-1 का ताज खोने वाली टीम इंडिया की वनडे क्रिकेट फॉर्मेट में बादशाहत बरकरार है। वनडे रैंकिंग में ताजा अपडेट के बाद भारत कुल 122 रेटिंग्स के साथ पहले स्थान पर और ऑस्ट्रेलिया 116 रेटिंग्स के साथ दूसरे पायदान पर है। भारत के पास 6 रेटिंग्स की बढ़त है। इस सूची में साउथ अफ्रीका 112 रेटिंग्स के साथ ऑस्ट्रेलिया के करीब पहुंच गया है। वह तीसरे पायदान पर है। जबकि पाकिस्तान 106 और न्यूजीलैंड 101 रेटिंग के साथ टॉप-5 में हैं।


उधर, आईसीसी के सालाना अपडेट के बाद भारत टी-20 रैंकिंग में 264 रेटिंग्स के साथ सबसे ऊपर पहले पायदान पर है। यहां भी ऑस्ट्रेलिया दूसरे पायदान पर है। उनके खाते में 257 रेटिंग है। तीसरे नंबर पर मौजूद इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 रेटिंग्स का अंतर रह गया है। इंग्लैंड 252 रेटिंग्स के साथ तीसरे स्थान पर है। साउथ अफ्रीका (250) दो पायदान की छलांग लगाकर छठे से चौथे स्थान पर पहुंच गया है और वह इंग्लैंड से केवल दो रेटिंग पीछे है। पाकिस्तान (247) को दो स्थान का नुकसान हुआ है और वह अब सातवें स्थान पर है। स्कॉटलैंड (192) जिम्बाब्वे (191) को पछाड़कर 12वें स्थान पर पहुंच गया है।