मुंगेर में नकली सिगरेट फैक्ट्री का भंडाफोड़, 85 लाख कैश व हथियार बरामद, मिनीगन फैक्ट्री का भी खुलासा Success Story: कौन हैं IAS अनु गर्ग, जो बनने जा रही हैं पहली महिला मुख्य सचिव? जानिए सफलता की कहानी Bihar Crime News: बिहार में जल्लाद बना पिता, बेटे पर फेंक दिया खौलता तेल; युवक की हालत नाजुक Bihar Crime News: बिहार में जल्लाद बना पिता, बेटे पर फेंक दिया खौलता तेल; युवक की हालत नाजुक Vande Bharat Express: बिहार को मिलने जा रही एक और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात, इस रूट पर चलाने की तैयारी; रेल मंत्री ने दिया बड़ा अपडेट Vande Bharat Express: बिहार को मिलने जा रही एक और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात, इस रूट पर चलाने की तैयारी; रेल मंत्री ने दिया बड़ा अपडेट Welcome to the Jungle: अक्षय कुमार ने फैंस को दिया क्रिसमस गिफ्त, जारी की 'वेलकम टू द जंगल' का फर्स्ट लूक; नए साल में होगी रिलीज उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी में बड़ा खेल होने के आसार: 3 विधायकों ने पार्टी के भोज का बहिष्कार कर नितीन नबीन से की मुलाकात, क्या टूटेगी RLM? Naxal Encounter: एनकाउंटर में मारा गया एक करोड़ का इनामी नक्सली, तीन अन्य साथी भी हुए ढेर Naxal Encounter: एनकाउंटर में मारा गया एक करोड़ का इनामी नक्सली, तीन अन्य साथी भी हुए ढेर
11-Sep-2024 08:20 PM
By First Bihar
BETTIAH: 6 सितंबर 2024 को एक प्रोपर्टी डीलर के पैर में गोली मारकर 5 लाख रूपया और एक मोबाइल लूट लिया गया था। केस दर्ज होने के बाद मामले की जांच में जुटी पुलिस को यह मामला संदिग्ध पहले से लग रहा था। यह बात निकल कर सामने आई है कि प्रोपर्टी डीलर ने लूट की कहानी रची थी। बेतिया पुलिस ने आज फर्जी लूटकांड का उद्भेदन कर लिया है। पुलिस अधीक्षक अमरकेश डी. ने बुधवार को अपने कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बात की जानकारी दी।
बताया कि सिरिसिया थानान्तर्गत अज्ञात अपराधियों द्वारा दिनांक-06.09.2024 को प्रॉपर्टी डीलर के पैर में गोली मारकर 5 लाख रूपया एवं 1 मोबाईल लूट लेने के संबंध में दिनांक-08.09.2024 को प्रॉपर्टी डीलर के बयान के आधार पर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ सिरिसिया थाना कांड संख्या सहित आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया। उक्त घटना का सत्यापन एवं कांड के सफल उद्भेदन और अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा तकनीकी, वैज्ञानिक एवं मैनुअल अनुसंधान के क्रम में पाया गया कि प्रॉपर्टी डीलर अन्य अपराधी दोस्तों के साथ मिलकर अपने रिश्तेदार का पैसा गबन करने की नियत से अपराधिक षड्यंत्र रचते हुए खुद अपने ही पैर में गोली मरवाई थी और लूट की मनगढंत कहानी रची थी।
इस षड्यंत्र में शामिल प्रॉपर्टी डीलर आदित्य तिवारी को गिरफ्तार किया गया और जब पूछताछ की गयी तब इनके निशानदेही पर लूटी गई 01 मोबाईल और घटना में इस्तेमाल 01 पिस्टल, 01 कारतूस, 02 मैगजीन एवं 01 मोटरसाईकिल बरामद किया गया। वही घटना में शामिल अन्य अपराधी यश मिश्रा, अम्बुज पाण्डेय उर्फ चाँद, नवनीत ठाकुर एवं नवनीत राय को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अपराधियों को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार अपराधियों की पहचान आदित्य तिवारी, उम्र-28 वर्ष, पिता-राजन तिवारी, साकिन -बकुचिया, थाना-कुमारबाग, यश मिश्रा, उम्र 22 वर्ष, पिता-अंजन मिश्रा, साकिन -गोबरौरा, थाना-लौरिया, अम्बुज पाण्डेय उर्फ चाँद, उम्र-20 वर्ष, पिता-बब्लू पाण्डेय, साकिन -मलकौली, थाना-कुमारबाग, नवनीत ठाकुर, उम्र-19 वर्ष, पिता-सुचित ठाकुर, साकिन -उपाध्याय टोला, थाना-कुमारबाग, नवनीत राय, उम्र-19 वर्ष, पिता-सुधाकर राय, साकिन -मलकौली, थाना-कुमारबाग के रूप में हुई है।
वही पुलिस अधीक्षक ने बताया की अपराधकर्मी अम्बुज पाण्डेय उर्फ चाँद,यश मिश्रा,नवनीत ठाकुर पूर्व मे भी अपराधिक इतिहास रहा है।छापामारी दल मे पु०नि० सुनील कुमार सिंह, अंचल पुलिस निरीक्षक, सदर अंचल, बेतिया, पु०नि० ज्वाला सिंह, प्रभारी तकनिकी शाखा, पु०नि० रमेश शर्मा, तकनिकी शाखा, पु०नि० अवनिश कुमार, पु०नि०-सह-थानाध्यक्ष, शिकारपुर थाना,पु०अ०नि० मदन कुमार मांझी, थानाध्यक्ष, सिरिसिया थाना, सि०/कमलेश कुमार / बबलू कुमार सहित तकनीकी शाखा छापेमारी दल एवं सिरिसिया थाना रिजर्व गार्ड भी शामिल थे।