ब्रेकिंग न्यूज़

बगहा में खाद की किल्लत से नाराज़ किसानों ने NH-727 पर किया चक्का जाम, प्रशासन से मांगा समस्या का समाधान बिहार में अपराधी बेलगाम: सारण में दिनदहाड़े 7 लाख की लूट, पेट्रोल पंप कर्मी को बनाया निशाना सीतामढ़ी में बच्चा चोर समझकर मानसिक विक्षिप्त युवक की भीड़ ने की पिटाई, हालत गंभीर बड़हरा से अयोध्या के लिए तीर्थयात्रियों का दूसरा जत्था रवाना, अजय सिंह ने झंडी दिखाकर 80 श्रद्धालुओं को किया प्रस्थान Patna News: पटना के इस इलाके में सड़कों के चौड़ीकरण के लिए 29.15 करोड़ मंजूर, चुनाव से पहले नीतीश सरकार की सौगात Patna News: पटना के इस इलाके में सड़कों के चौड़ीकरण के लिए 29.15 करोड़ मंजूर, चुनाव से पहले नीतीश सरकार की सौगात Bihar News: ठीक करा लें अपनी गाड़ी के सभी कागजात, बिहार में इस दिन से शुरू होने जा रहा सघन जांच अभियान; सरकार ने जारी किए निर्देश Bihar News: ठीक करा लें अपनी गाड़ी के सभी कागजात, बिहार में इस दिन से शुरू होने जा रहा सघन जांच अभियान; सरकार ने जारी किए निर्देश शिवहर की तीन पंचायतों पर कुदरत हुई मेहरबान, रातभर बारिश से किसानों के चेहरे खिले Bihar Flood News: बिहार के इस जिले में लाल निशान के करीब पहुंचा गंगा का जलस्तर, बाढ़ के खतरे से सहमे इलाके के लोग

बेतिया: मझौलिया थाने के दारोगा की दबंगई! 25 हजार रूपये लेकर मामा-भांजे को थाने से छोड़ने का आरोप

बेतिया: मझौलिया थाने के दारोगा की दबंगई! 25 हजार रूपये लेकर मामा-भांजे को थाने से छोड़ने का आरोप

08-Sep-2024 05:33 PM

By First Bihar

BETTIAH: बिहार पुलिस के दारोगा की दबंगई बेतिया में सामने आई है। पीड़ित ने 25 हजार रूपये लेकर थाने से छोड़ने का आरोप लगाया है। बेतिया के मझौलिया थाने की पुलिस पर यह गंभीर आरोप लगा है। जहां जबरन एक शख्स को थाने के लॉकअप में बंद कर दिया और उसे छोड़ने के एवज में परिजनों से एक लाख रूपये की मांग की गयी थी। ग्रामीणों के थाने पर आने के बाद 25 हजार देने की बात तय हुई थी और 25 हजार मिलने के बाद ही दारोगा ने लॉकअप में बंद मामा-भांजे को छोड़ा। 


बेतिया के मझौलिया थाना क्षेत्र के अमवा बैरागी गांव निवासी चन्दन प्रसाद ने पुलिस अधीक्षक अमरकेश डी को लिखित आवेदन देकर मझौलिया थाने में तैनात दरोगा बिहारी प्रसाद निराला पर गंभीर आरोप लगाया। भांजा चंदन प्रसाद ने बताया कि उसके मामा को जबरन थाने में ले जाकर बंद कर दिया गया और पैसे लेकर उन्हें  छोड़ा गया। एसपी अमरकेश डी  को भांजे ने जो आवेदन दिया उसमें इस बात का जिक्र है कि 2 सितंबर की रात करीब 8 बजे वह पूर्णिया के रानी पकड़ा गांव निवासी अपने मामा मनीष कुमार के साथ अमवा बजार गया हुआ था। 


अचानक गाड़ी का पेट्रोल खत्म हो गया। सड़क किनारे अपने मामा को खड़ा करके वो बाजार से पेट्रोल लाने चला गया। इसी दौरान मझौलिया थाने के सब इंस्पेक्टर बिहारी प्रसाद निराला आए और उन्हें जबरदस्ती अपनी गाड़ी में बिठाकर साथ मझौलिया थाने लेकर चले गए। जहां उन्हें रात भर हाजत में बंद रखा गया। जब वह बाजार कर लौटा तो देखा की मामा नहीं है। जिसके बाद जब उनके फोन पर कॉल किया तो सारी बातों की जानकारी मामा ने उसे दी। फिर वो सब इंस्पेक्टर बिहारी प्रसाद निराला से भी फोन पर बात की। दारोगा ने बताया कि उनके मामा को उन्हीं ने पकड़ा है और थाने में रखा है। आपके मामा को हम नहीं छोड़ सकते। उनके पास से गांजा बरामद हुआ है। 


उसने बताया कि जब अगले दिन मैं अपने मामा से मिलने थाने पर गया तो दारोगा बिहारी प्रसाद निराला गाली गलौज करने लगे। उन्होंने उसे भी हाजत में बंद कर दिया और छोड़ने के लिए एक लाख रुपए की मांग करने लगे। जिसके बाद भांजे ने अपने बड़े पापा और गांव के चार-पांच लोगों को इस बात की जानकारी दी। उन लोगों के थाने पर आने के बाद 25 हजार रुपए में बात तय हुई। जिसके बाद जब दारोगा बिहारी प्रसाद निराला ने 25 हजार रूपये लिया तब ही मामा और भांजे को छोड़ा। युवक ने एसपी को एक ऑडियो की रिकॉर्डिंग भी उपलब्ध कराया है। 


वही जब इस संबंध में बेतिया पुलिस अधीक्षक से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामले की जानकारी मिली है। जांच पड़ताल की जा रही है। जो ऑडियो क्लीप लड़के ने उपलब्ध कराया है उसमें कही भी पैसे मांगने का जिक्र नहीं है। मैंने खुद पूरा ऑडियो सुना है। उन्होंने बताया कि संदेह के आधार पर पुलिस युवक को पड़कर थाने लायी थी। लेकिन वेरीफाई करने के बाद प्रशिक्षु डीएसपी द्वारा उसे छोड़ा गया। दारोगा पर जो आरोप लगाया गया है वो बिल्कुल निराधार और गलत है।