Bihar Crime News: बिहार में अजब प्रेम की गजब कहानी, 60 साल के बॉयफ्रेंड संग फरार हो गई 50 साल की प्रेमिका, बचपन का प्यार बुढ़ापे में चढ़ा परवान Bihar Politics: CM नीतीश कुमार पूरी तरह से स्वस्थ्य है, विपक्ष चिंता न करें; मुख्यमंत्री के हेल्थ पर बोले सम्राट चौधरी Jyoti Malhotra Case: ज्योति मल्होत्रा के बाद जांच के घेरे में आई एक और YouTuber , खुफिया एजेंसियों ने की पूछताछ Jyoti Malhotra Case: ज्योति मल्होत्रा के बाद जांच के घेरे में आई एक और YouTuber , खुफिया एजेंसियों ने की पूछताछ Life Style: शरीर की 3 बड़ी समस्या को दूर करने में सहायक है आम, जानकर आप भी चौंक जाएंगे BIHAR POLITICS: 15 वर्षों में नहीं हुआ छातापुर का विकास, जनता की आवाज़ बनकर सामने आए VIP नेता संजीव मिश्रा Bihar News: बिहार में राजधानी एक्सप्रेस से मिली ऐसी कौन सी चीज? देखकर पुलिस और अधिकारी रह गए दंग Bihar News: बिहार में राजधानी एक्सप्रेस से मिली ऐसी कौन सी चीज? देखकर पुलिस और अधिकारी रह गए दंग Patna News: पटना में गंगा नदी में बड़ा हादसा, नहाने गए तीन दोस्तों की डूबने से मौत; दो शव बरामद Patna News: पटना में गंगा नदी में बड़ा हादसा, नहाने गए तीन दोस्तों की डूबने से मौत; दो शव बरामद
23-Jul-2021 08:21 PM
PATNA : बिहार भीषण बाढ़ संकट का सामना कर रहा है उत्तर बिहार के कई जिले बाढ़ से प्रभावित है और इस बीच सरकार समय-समय पर इंजीनियरों की भूमिका पर सवाल खड़े करती रही है। ऐसे में अब बिहार में सरकारी इंजीनियरों के संगठन बेसा ने सरकार को आईना दिखा दिया है। बेसा ने कहा है कि बिहार में इंजीनियरों की भारी कमी है और 44 प्रतिशत से भी कम इंजीनियरों पर बाढ और सिंचाई परियोजनाओ की जिम्मेवारी तकनीकी श्रम बल का शोषण के अलावे और कुछ भी नहीं है।
बेसा ने बयान जारी करते हुए कहा है कि जल संसाधन विभाग की तरफ हजारों करोड़ की बाढ एवं सिंचाई परियोजनाओ का निर्माण एवं प्रबंधन किया जाता है। लेकिन सरकार यह स्पष्ट करने में विफल रही है कि 44 प्रतिशत अभियंताओ से 100 प्रतिशत कार्य की अपेक्षा कैसे की जा सकती है? अगर इसे तकनीकी श्रम बल का शोषण कहा जाय तो क्या यह गलत है? बिहार अभियन्त्रण सेवा संघ के महासचिव डा सुनील कुमार चौधरी ने सरकार की अभियंताओ के प्रति इस तरह की अवैज्ञानिक एप्रोच वाली नीति पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा है कि योजनाओ का आकार कई गुणा बढ चुका है जिसके आलोक मे अभियंताओ की संख्या तिगुना करने की आवश्यकता है।परन्तु अभियंताओ की संख्या बढाने की बजाय उनपर कार्य बोझ बढाया जा रहा है।
बेसा ने आंकड़े जारी करते हुए कहा है कि जल संसाधन विभाग में अभियंता प्रमुख के 100 प्रतिशत, मुख्य अभियंता के 48 प्रतिशत, अधीक्षण अभियंता के 36 प्रतिशत, कार्यपालक अभियंता के 28 प्रतिशत एवं सहायक अभियंता के 66 प्रतिशत यानी कुल अभियंताओ के औसतन 56 प्रतिशत से अधिक पद खाली हैं। इसके अलावे इंजीनियरों के लिए बुनियादी सुविधाओं का घोर अभाव है। कई सालों से क्षेत्रीय कार्यालयो में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों की नियुक्ति नहीं हुई है जिससे कर्मचारियों की भारी कमी है। जहाँ एक तरफ मूलभूत सुविधाओं से महरूम एवं अभियंताओ एवं कर्मचारियों के असाधारण कमी के बीच अभियंतागण दिन रात एक कर बाढ और सिंचाई परियोजनाओ का निर्माण एवं अनुरक्षण का कार्य कर रहे हैं। वही दूसरी तरफ सरकार की महत्वकांक्षी परियोजना "हर खेत को पानी" मे जल संसाधन विभाग के अभियंताओ को नोडल पदाधिकारी की जिम्मेवारी देकर पहले से ही कार्य बोझ तले दबे अभियंताओ की मुश्किलें बढाकर तकनीकी श्रमबल का शोषण किया जा रहा है।।सरकार के इस कदम से जल संसाधन विभाग के अभियंताओ में भारी आक्रोश है।अत्यधिक दबाव में कार्य करने से अभियंता तरह तरह की बिमारी का शिकार होंगे,असमय काल कवलित होंगे, भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिलेगा, अभियंताओ पर गैर वाजिब कारवाई की तलवार लटकती रहेगी एवं कार्य की गुणवत्ता प्रभावित होने से इनकार नहीं किया जा सकेगा जो अन्ततः बिहार के विकास को प्रभावित करेगा।
बेसा ने कहा है कि सरकार यह भी स्पष्ट करने मे विफल रही है कि नीति निर्माताओ की गलती के कारण परियोजनाओ मे हुई चूक का ठीकरा अभियंताओ पर फोड कर उन्हे क्यो दण्डित किया जाता है? अभियन्त्रण सेवा संघ मांग करता है कि जल संसाधन विभाग के शीर्ष पद पर अभियंता की तैनाती हो जो तकनीकी बारीकियो के हिसाब से परियोजनाओ को अमलीजामा पहनावे, परियोजनाओ के सफल क्रियान्वयन के मद्देनजर पदो की संख्या तिगुनी की जाय, अभियंताओ के खाली पड़े पदों को अविलंब भरने की कारवाई की जाय,अभियंताओ के प्रति पनिशिन्ग एप्रोच त्याग कर प्रिवेन्टिव एण्ड अवार्डिग एप्रोच अपनायी जाय तथा अभियंताओ को मूलभूत सुविधाओं से लैस किया जाय ताकि अभियंतागण पूरे जोश, जज़्बा एवं दृढ इच्छा शक्ति से बाढ एवं सिंचाई परियोजनाओ को अमलीजामा पहनाकर बिहार के विकास को रफ्तार देने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सके।