पटना सिटी में युवक की डंडे से पीटकर हत्या, मृतक के छोटे भाई पर मर्डर का आरोप 2 बच्चों के बाप ने रचाई दूसरी शादी, घर से पहली पत्नी और बच्चों को निकाला, जमुई एसपी से पीड़िता ने लगाई न्याय की गुहार Bihar Weather: सरस्वती पूजा तक बारिश का अलर्ट, बदलेगा मौसम का मिजाज jamui inter exam: सेंटर पर 5 मिनट देर पहुंचने पर दर्जनों छात्र-छात्राएं इंटर परीक्षा से वंचित, DEO ने कहा..5 मिनट क्या 30 सेकंड की देरी हुई तो नहीं मिलेगा प्रवेश फर्जी ऑनर बुक बनाकर चोरी की गाड़ियों को बेचने वाले गिरोह का खुलासा, 3 अपराधी गिरफ्तार, मास्टरमाइंड फरार पटना में 2 दिनों से गायब युवक की मिली लाश, सिर और आंख में गोली मारकर की गई हत्या Budget 2025: मंत्री नीतीश मिश्रा ने आम बजट का किया स्वागत, Budget को बताया विकसित भारत के संकल्प के प्रति समर्पित परीक्षा से वंचित इंटर छात्रा पहुंचीं मानवाधिकार आयोग, DEO और केंद्राधीक्षक के खिलाफ शिकायत दर्ज मकान मालिक की दबंगई देखिये: घर खाली नहीं किया तो महिला शिक्षिका को बनाया बंधक, हाथ-पैर बांधकर कमरे में किया कैद Bihar News: बिहार में उद्योग विभाग ने की बड़ी तैयारी, 51 दिन के भीतर लगेंगी 15 फैक्ट्री; युवाओं को मिलेंगे नए अवसर
03-May-2024 09:42 AM
PATNA : बिहार में शिक्षा विभाग लगातार बेरोजगार युवाओं को रोजगार के नए -नए अवसर प्रदान कर रहा है। ऐसे में अब शिक्षा विभाग के तरफ से यह निर्णय लिया गया हा कि सरकारी स्कूलों के संसाधनों की सुरक्षा के लिए 28 हजार से अधिक नाइट गार्ड की बहाली करवाई जाएगी। जिसको लेकर संकल्प जारी किया गया है। इसके बाद बेरोजगार युवाओं के चेहरे पर थोड़ी रौनक आई है।
दरअसल, अभी बिहार के 5921 स्कूलों में रात्रि प्रहरी की व्यवस्था है। लेकिन 28201 विद्यालयों में रात्रि प्रहरी की कोई व्यवस्था नहीं है। ऐसे में अब शिक्षा विभाग की ओर से जो 28000 से अधिक रात्रि प्रहरी बहाल किए जाएंगे, उन्हें मानदेय के रूप में ₹5000 दिया जाएगा। विभाग के इस फैसले से स्कूलों में न सिर्फ चोरी की घटनाओं पर रोक लगेगी, बल्कि गांव के आसपास के युवाओं को रोजगार भी मिलेगा। फिलहाल आउटसोर्सिंग एजेंसी के माध्यम से स्कूलों में रात्रि प्रहरी तैनात किए जाएंगे।
वहीं, शिक्षा विभाग की ओर से जारी संकल्प में कहा गया है कि 'स्कूलों में पर्याप्त बैंच, डेस्क, बल्ब, पंखे और मध्यान भोजन के लिए थाली की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा लैब और स्मार्ट टीवी बोर्ड के साथ-साथ कंप्यूटर की भी व्यवस्था की गई है। लेकिन इन विद्यालयों में संपत्तियों की सुरक्षा का कारगर व्यवस्था नहीं है, इसलिए नाइट गार्ड की तैनाती की जाएगी।'
उधर, शिक्षा विभाग ने कहा है कि अभी जिन विद्यालयों में पहले से रात्रि प्रहरी की व्यवस्था चली आ रही है, उन्हें अंशकालिक तौर पर स्थानीय प्राध्यापक और स्कूल प्रबंधन समिति की ओर से शामिल किया गया है. उन्हें ₹5000 की दर से मानदेय दिया जाता है। इसके अलावा एजेंसी के तहत जहां तैनाती है वहां मानदेय ₹10000 दिया जाता है और यदि कोई कंप्यूटर अथवा कोई सामान चोरी होता है तो एजेंसी अपने खर्चे पर स्थापित करेगी। शिक्षा विभाग की यह पहल बेरोजगार युवाओं को रोजगार से जोड़ने को लेकर है।