ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Voter List Revision: बिहार में वोटर लिस्ट पुनरीक्षण का काम अंतिम चरण में, अब तक 98% मतदाता कवर; EC का दावा Bihar Voter List Revision: बिहार में वोटर लिस्ट पुनरीक्षण का काम अंतिम चरण में, अब तक 98% मतदाता कवर; EC का दावा Bihar News: स्वतंत्रता सेनानी रामधारी सिंह उर्फ जगमोहन सिंह का निधन, देश की आजादी में निभाई थी अहम भूमिका Bihar News: बिहार की सरकारी वेबसाइटों का होगा साइबर ऑडिट, आर्थिक अपराध इकाई ने बनाया बड़ा प्लान Bihar News: बिहार की सरकारी वेबसाइटों का होगा साइबर ऑडिट, आर्थिक अपराध इकाई ने बनाया बड़ा प्लान Bihar Crime News: बिहार में घरेलू कलह ने लिया हिंसक रूप, दांतों से पति की जीभ काटकर निगल गई पत्नी Bihar Crime News: बिहार में घरेलू कलह ने लिया हिंसक रूप, दांतों से पति की जीभ काटकर निगल गई पत्नी Bihar Transport: फिटनेस का फुल स्पीड खेल ! बिहार के ऑटोमेटेड फिटनेस सेंटर 'प्रमाण पत्र' जारी करने में देश भर में बना रहे रिकॉर्ड, गाड़ियों की जांच के नाम पर 'फोटो फ्रॉड इंडस्ट्री' ? Bihar Politics: SIR के मुद्दे पर तेजस्वी के साथ खडे हुए JDU सांसद, निर्वाचन आयोग के फैसले को बताया तुगलकी फरमान Bihar Politics: SIR के मुद्दे पर तेजस्वी के साथ खडे हुए JDU सांसद, निर्वाचन आयोग के फैसले को बताया तुगलकी फरमान

बेगूसराय में वोटिंग को लेकर तैयारी पूरी, आचार संहिता उल्लंघन में 25 FIR दर्ज

बेगूसराय में वोटिंग को लेकर तैयारी पूरी, आचार संहिता उल्लंघन में 25 FIR दर्ज

01-Nov-2020 10:25 PM

By Jitendra Kumar

BEGUSARAI :  बिहार विधानसभा चुनाव में 3 नवंबर को दूसरे चरण के लिए वोटिंग होने वाली है. सेकेण्ड फेज में मतदान को लेकर चुनाव आयोग और जिला प्रशासन की टीम ने लगभग पूरी तैयारी कर ली है. बेगूसराय के 2023789 मतदाताओं के लिए 2985 मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए 13196 कर्मियों को लगाया गया है.  सभी जगह पर सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं.


बेगूसराय जिले का मटिहानी विधानसभा क्षेत्र को अति संवेदनशील घोषित किया गया है और यहां पुलिस मुख्यालय द्वारा एक पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में बड़ी संख्या में सुरक्षाबलों को तैनात किया गया.  यह जानकारी रविवार की देर शाम कारगिल विजय भवन में आयोजित प्रेस वार्ता में जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा और एसपी अवकाश कुमार ने दी. 


जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि मतदान के यह अंतिम 48 घंटे अति महत्वपूर्ण हैं.  मतदाताओं को प्रलोभन देकर अपने पक्ष में प्रभावित करने से संबंधित मामलों के लिए एसडीओ, डीएसपी एवं थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं.  आचार संहिता लागू होने के बाद अब तक एसएसटी एवं फ्लाइंग स्क्वायर द्वारा 10081 लीटर शराब एवं 25 लाख 530 रुपया जब्त किया गया है.  मतदान केंद्र पर सभी आवश्यक सुविधा उपलब्ध करा दिया गया है.  293 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 31 जोनल मजिस्ट्रेट और सात सुपर जोनल मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं.


समाहरणालय एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जिला नियंत्रण कक्ष बनाया गया है.  इसके अलावा सभी विधानसभा क्षेत्र में भी कंट्रोल रूम बनाए गए हैं.  7682 सेवा मतदाताओं तथा 1094 बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं ने पोस्टल बैलट से मतदान किया है.  मतदान के दिन पीडब्ल्यूडी वोटर के लिए 326 व्हीलचेयर एवं 335 ई-रिक्शा की व्यवस्था की गई है.  प्रशासन ने जानकारी दी कि आचार संहिता के 25 मामले दर्ज किए गए हैं, सी-विजील से भी आचार संहिता के अन्य जिलों से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं. 


बेगूसराय के एसपी अवकाश कुमार ने बताया कि चुनाव के मद्देनजर जिला भर में सघन चल रहा है.  बाहरी लोगों को जिला से बाहर करने के लिए विशेष टीम को लगाया गया है.  सभी होटल, लॉज एवं संभावित जगहों पर सघन छापेमारी चल रही है.  सुरक्षा के मद्देनजर पिछले चुनाव से 40 प्रतिशत अधिक जवानों की तैनात की गई है.  थाना स्तर पर भी रिजर्व रखा गया है.


अनुमंडल स्तर पर भी दो-दो सेक्शन सीएपीएफ को तैनात किया गया है.  बॉर्डर एरिया में 20 जगहों पर 24 घंटे सघन चेकिंग चल रहा है.  जिला मुख्यालय में 14 जगहों पर नाका लगाया गया है.  अति संवेदनशील विधानसभा क्षेत्र मटिहानी में सुरक्षा के लिए अतिरिक्त पुलिस उपाधीक्षक तैनात किए गए हैं.  नदी क्षेत्र में एसडीआरएफ की टीम के साथ सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है.  प्रशासन शांतिपूर्ण चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है.