Aankhon Ki Gustakhiyan: 'आंखों की गुस्ताखियां' 11 जुलाई को रिलीज, प्रोड्यूसर ने सपनों के लिए गहने बेचे Bihar News: सरकारी कर्मचारियों के लिए राहत भरी खबर, पेंशन मिलने की प्रक्रिया हुई आसान Bihar News: बिहार के इस जिले में होगा सिक्स लेन सड़क का निर्माण, खर्च होंगे ₹90 करोड़ Patna JP Ganga Path: जेपी गंगा पथ पर ई-रिक्शा बैन, अवैध वेंडरों पर होगी सख्त कार्रवाई Gopal Khemka Murder: 7 साल पहले खोया था बेटा, उसी अंदाज में गोपाल खेमका की भी हुई हत्या, पिता-पुत्र की मर्डर स्टोरी बिल्कुल एक जैसी Bihar News: बिहार की पहली ग्रीन पेपर मिल पटना में शुरू, हजारों को मिलेगा रोजगार Bihar Rain Alert: राज्य के 19 जिलों में बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी Indian Railways Veg Meal Price: रेलवे यात्रियों के लिए जरूरी खबर, रेल मंत्रालय ने साझा किया वेज मील का मेन्यू, जानिए.. क्या है नई कीमतें Indian Railways Veg Meal Price: रेलवे यात्रियों के लिए जरूरी खबर, रेल मंत्रालय ने साझा किया वेज मील का मेन्यू, जानिए.. क्या है नई कीमतें Bihar News: मुहर्रम को लेकर पूरे बिहार में पुलिस अलर्ट, 13,719 जुलूसों पर रहेगी पैनी नजर; संवेदनशील जिलों में विशेष निगरानी
28-Nov-2020 09:23 PM
By Jitendra Kumar
BEGUSARAI : बिहार सरकार के सात निश्चयों में शामिल महत्वाकांक्षी योजना जमीन पर में असफल साबित हो रही है. सुशासन के कार्यक्रम अन्तर्गत राज्य सरकार के सात निश्चय के तहत 'हर घर नल का जल' योजना का क्रियान्वयन सही तरीके से नहीं हो पा रहा है. बेगूसराय जिले से तो और भी हैरान करने वाली एक घटना सामने आई है. दरअसल चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 'हर घर नल का जल' प्रोजेक्ट का उद्घाटन तो कर दिया लेकिन आज 2 महीने बाद भी उस नल से पानी नहीं आ रहा है, जिसको लेकर स्थानीय डीएम अरविन्द कुमार वर्मा ने भी नाराजगी जताई है.
बेगूसराय में हर घर नल का जल, गली-नली योजना एवं प्रधानमंत्री आवास योजना का भौतिक सत्यापन एवं गुणवत्ता जांच की प्रक्रिया तेज हो गई है. शनिवार को डीएम अरविन्द कुमार वर्मा ने चेरिया बरियारपुर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में लगाए गए पानी प्लांट का औचक निरीक्षण एवं जांच किया. वहीं डीएम के निर्देश पर जिले के सभी प्रखंडों में तीन सदस्यीय टीम के द्वारा हर घर नल का जल, गली-नली योजना एवं प्रधानमंत्री आवास योजना की भौतिक स्थिति एवं गुणवत्ता आदि की जांच की गई.
बेगूसराय के डीएम अरविन्द कुमार वर्माने बताया कि टेक्निकल प्राब्लम के कारण कार्य की गति धीमा है. कार्य में तेजी लाने के लिए अधिकारियों को हिदायत दिया गया है. कार्य एजेंसी द्वारा एक माह के अंदर हर घर तक नल का जल पहुंचाने का लक्ष्य है. बताते चलें कि उक्त प्लांट का शिलान्यास 2013-14 तत्कालीन जल संसाधन मंत्री महाचंद्र प्रसाद सिंह ने किया था. लेकिन जमीन उपलब्धता में देरी के कारण 2017 से कार्य प्रारंभ किया गया.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा उस पानी प्लांट का करीब दो माह पहले उद्धाटन कर देने के बाद सभी पांच पंचायतों में शुद्ध पेयजल नहीं पहुंच पाया है. बहुत गली मुहल्लों में पाइप बिछाने का काम जारी है. जिसको लेकर डीएम ने निरीक्षण के दौरान काम मेंं तेजी लाने का निर्देश दिया है.
डीएम अरविन्द कुमार वर्मा चेरिया बरियारपुर के विशनपुर गाछी टोला स्थित पानी प्लांट के विभिन्न संयंत्रों का बारीकी से जायजा लेने पहुंचे थे. निरीक्षण के क्रम में डीएम ने बूढ़ी गंडक नदी में बने पानी के बेस को देखा और अधिकारियोंं से वस्तु स्थिति की जानकारी ली. इस दौरान डीएम ने कार्य एजेंसी के द्वारा कार्य के धीमी गति पर नाराजगी जताई तथा कार्य एजेंसी के उपस्थित अधिकारियों को तेजी लाने का सख्ती से हिदायत दी.
निरीक्षण के क्रम में डीएम ने श्रीपुर पंचायत के विभिन्न वार्डों में फुदो महतों, राम कल्याण सिंह, सुरेश महतों, सहदेव चौधरी, हरे कृष्ण झा समेत अन्य के दरवाजे पर पहुंचकर योजना के तहत लगे नल को देखा तथा लोगों से पानी के शुद्धता की जानकारी ली. इसके बाद गोपालपुर एवं विक्रमपुर पंचायत में नल जल योजना का निरीक्षण किया.