Bihar TRE4: बिहार चुनाव से पहले होगी TRE4 की शिक्षक बहाली, TRE5 को लेकर शिक्षा मंत्री ने दिया बड़ा अपडेट Bihar TRE4: बिहार चुनाव से पहले होगी TRE4 की शिक्षक बहाली, TRE5 को लेकर शिक्षा मंत्री ने दिया बड़ा अपडेट बिहार में रिश्तों की उलझी कहानी: जीजा-साली के अफेयर ने बनाया नया पारिवारिक समीकरण, दीदी बोली- एडजस्ट कर लेंगे तो पति बोला एक्सचेंज करो बिहार में रिश्तों की उलझी कहानी: जीजा-साली के अफेयर ने बनाया नया पारिवारिक समीकरण, दीदी बोली- एडजस्ट कर लेंगे तो पति बोला एक्सचेंज करो Bihar Crime News: बिहार के सरकारी स्कूल में पुरस्कार वितरण के दौरान छात्रों के बीच चाकूबाजी, दो लड़के घायल Bihar Crime News: बिहार के सरकारी स्कूल में पुरस्कार वितरण के दौरान छात्रों के बीच चाकूबाजी, दो लड़के घायल Gaya News: गयाजी में ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा का हुआ आयोजन, दिखा देशभक्ति का अद्वितीय संगम Gaya News: गयाजी में ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा का हुआ आयोजन, दिखा देशभक्ति का अद्वितीय संगम Bihar Crime News: बिहार में सिपाही बहाली पेपर लीक का आरोपी अरेस्ट, मास्टरमाइंड संजीव मुखिया का है करीबी; दो साल से था फरार Bihar Crime News: बिहार में सिपाही बहाली पेपर लीक का आरोपी अरेस्ट, मास्टरमाइंड संजीव मुखिया का है करीबी; दो साल से था फरार
10-Nov-2023 02:47 PM
By First Bihar
PATNA : बिहार में क्रिकेट की बदहाली का मामला आज विधानसभा में गूंजा. विधानसभा में जेडीयू के विधायक डॉ संजीव कुमार ने कहा-बिहार क्रिकेट एसोसियेशन का अध्यक्ष राकेश तिवारी दलाल है. वह 40-50 लाख रूपये लेकर बाहर के खिलाड़ियों को बिहार की ओर से रणजी खेलवा रहा है. उसके खिलाफ फौरन कार्रवाई हो. जेडीयू विधायक संजीव कुमार ने जब ये मांग उठायी तो काफी संख्या में विधायकों ने उनका समर्थन किया. सरकार ने कहा कि विधानसभा की कमेटी को इस मामले की जांच करनी चाहिये.
विधानसभा में आज गैर सरकारी संकल्प के दौरान जेडीयू के विधायक डॉ संजीव कुमार ने ये मामला उठाया. उन्होंने कहा कि बिहार क्रिकेट एसोसियेशन के दलाल अध्यक्ष राकेश तिवारी ने बिहार के बच्चों का भविष्ट चौपट कर दिया है. जेडीयू विधायक ने कहा कि अब अगर कार्रवाई नहीं की गयी तो बिहार के होनहार क्रिकेट खिलाड़ियों का करियर बर्बाद हो जायेगा. उन्होंने कहा कि बिहार क्रिकेट एसोसियेशन सरकार के निबंधन विभाग से रजिस्टर्ड है. पहले तो सरकार इस एसोसियेशन का निबंधन रद्द करे. फिर विधानसभा की कमेटी बिहार क्रिकेट एसोसियेशन के कार्यकलापों की जांच करे.
सरकार ने कहा-जांच होनी चाहिये
जेडीयू विधायक के आरोपों पर सरकार की ओर से जवाब देने उठे मद्य निषेध और निबंधन विभाग के मंत्री सुनील कुमार सिंह ने कहा कि विधायक डॉ संजीव कुमार की मांग से सरकार को कोई एतराज नहीं है. अगर विधानसभा की कमेटी से बिहार क्रिकेट एसोसियेशन की जांच की मांग की जा रही है तो सरकार को आपत्ति नहीं है. विधानसभा अध्यक्ष इसकी जांच करा सकते हैं. सदन में कई और विधायक डॉ संजीव कुमार के पक्ष में बोलने लगे.
विधानसभा की कमेटी करेगी जांच
विधायक के आरोप और सरकार के जवाब के बाद विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि वे खुद इस मामले को देखेंगे. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि जो भी नियमानुसार कार्रवाई होगी वह की जायेगी. यानि विधायकों की कमेटी बिहार क्रिकेट एसोसियेशन के कामकाज की जांच करेगी. विधानसभा सूत्रों के मुताबिक जल्द ही विधानसभा की कमेटी बनाने का औपचारिक एलान होगा.
खुद को जय शाह का करीबी बतातें हैं राकेश तिवारी
बता दें कि बिहार क्रिकेट एसोसियेशन के अध्यक्ष राकेश तिवारी पर पहले से ही बेहद गंभीर आरोप लगते रहे हैं. बिहार के क्रिकेट जगत में ये चर्चा आम रही है कि मोटी रकम लेकर बिहार क्रिकेट टीम में खिलाड़ियों का चयन किया जाता है. बिहार के बाहर के कई खिलाड़ियों को पैसे लेकर टीम में शामिल करने की भी चर्चा होती रही है. इस सबके बीच राकेश तिवारी खुद को BCCI के सचिव जय शाह का करीबी बताते रहे हैं. उनका दावा रहा है कि जय शाह से पुराना और घरेलू संबंध रहा है. लिहाजा उनका बाल बांका नहीं होने जा रहा है.