Bihar News: फोरलेन बनेगी पटना की यह महत्वपूर्ण सड़क, अरवल-दाउदनगर और अंबा बाईपास को लेकर सामने आया नया अपडेट Bihar News: बिहार में दर्दनाक हादसे में दादी-पोता की मौत, मन्नत उतारने जा रहा था पूरा परिवार; बच गई बलि के बकरे की जान Bihar Crime News: जूनियर इंजीनियर के घर चोरों ने किया हाथ साफ, नगदी सहित लाखों के जेवर गायब Spy and Deshdroh: जानिए क्या होते हैं जासूसी और देशद्रोह के अपराध, जिनमें फंसी है यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा Bihar Crime News: व्यवसाई भाइयों को गोली मार भाग रहे बदमाशों को भीड़ ने उतारा मौत के घाट Bihar Politics: नीतीश के सामने चिराग पासवान का सरेंडर, सीएम हाउस में कई अहम मुद्दों पर चर्चा Bihar police encounter: गया में एनकाउंटर – पिता-पुत्र हत्याकांड का मुख्य आरोपी पुलिस मुठभेड़ में घायल Bjp vs congress over foreign delegation : विदेश दौरों पर छिड़ा सियासी घमासान! केंद्र बोली– कांग्रेस से कोई नाम नहीं मांगा, राहुल की लिस्ट से सिर्फ 1 को मिली मंजूरी! Bihar News: आम जनता का क्या होगा, यहाँ पुलिस अपने सामान की ही रक्षा नहीं कर पा रही Bihar Crime News: राजधानी में बैंक्वेट हॉल संचालक को दौड़ा-दौड़ा कर मारी गोली, पटना में बेख़ौफ़ अपराधियों के हौसले बुलंद
10-Nov-2023 02:47 PM
By First Bihar
PATNA : बिहार में क्रिकेट की बदहाली का मामला आज विधानसभा में गूंजा. विधानसभा में जेडीयू के विधायक डॉ संजीव कुमार ने कहा-बिहार क्रिकेट एसोसियेशन का अध्यक्ष राकेश तिवारी दलाल है. वह 40-50 लाख रूपये लेकर बाहर के खिलाड़ियों को बिहार की ओर से रणजी खेलवा रहा है. उसके खिलाफ फौरन कार्रवाई हो. जेडीयू विधायक संजीव कुमार ने जब ये मांग उठायी तो काफी संख्या में विधायकों ने उनका समर्थन किया. सरकार ने कहा कि विधानसभा की कमेटी को इस मामले की जांच करनी चाहिये.
विधानसभा में आज गैर सरकारी संकल्प के दौरान जेडीयू के विधायक डॉ संजीव कुमार ने ये मामला उठाया. उन्होंने कहा कि बिहार क्रिकेट एसोसियेशन के दलाल अध्यक्ष राकेश तिवारी ने बिहार के बच्चों का भविष्ट चौपट कर दिया है. जेडीयू विधायक ने कहा कि अब अगर कार्रवाई नहीं की गयी तो बिहार के होनहार क्रिकेट खिलाड़ियों का करियर बर्बाद हो जायेगा. उन्होंने कहा कि बिहार क्रिकेट एसोसियेशन सरकार के निबंधन विभाग से रजिस्टर्ड है. पहले तो सरकार इस एसोसियेशन का निबंधन रद्द करे. फिर विधानसभा की कमेटी बिहार क्रिकेट एसोसियेशन के कार्यकलापों की जांच करे.
सरकार ने कहा-जांच होनी चाहिये
जेडीयू विधायक के आरोपों पर सरकार की ओर से जवाब देने उठे मद्य निषेध और निबंधन विभाग के मंत्री सुनील कुमार सिंह ने कहा कि विधायक डॉ संजीव कुमार की मांग से सरकार को कोई एतराज नहीं है. अगर विधानसभा की कमेटी से बिहार क्रिकेट एसोसियेशन की जांच की मांग की जा रही है तो सरकार को आपत्ति नहीं है. विधानसभा अध्यक्ष इसकी जांच करा सकते हैं. सदन में कई और विधायक डॉ संजीव कुमार के पक्ष में बोलने लगे.
विधानसभा की कमेटी करेगी जांच
विधायक के आरोप और सरकार के जवाब के बाद विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि वे खुद इस मामले को देखेंगे. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि जो भी नियमानुसार कार्रवाई होगी वह की जायेगी. यानि विधायकों की कमेटी बिहार क्रिकेट एसोसियेशन के कामकाज की जांच करेगी. विधानसभा सूत्रों के मुताबिक जल्द ही विधानसभा की कमेटी बनाने का औपचारिक एलान होगा.
खुद को जय शाह का करीबी बतातें हैं राकेश तिवारी
बता दें कि बिहार क्रिकेट एसोसियेशन के अध्यक्ष राकेश तिवारी पर पहले से ही बेहद गंभीर आरोप लगते रहे हैं. बिहार के क्रिकेट जगत में ये चर्चा आम रही है कि मोटी रकम लेकर बिहार क्रिकेट टीम में खिलाड़ियों का चयन किया जाता है. बिहार के बाहर के कई खिलाड़ियों को पैसे लेकर टीम में शामिल करने की भी चर्चा होती रही है. इस सबके बीच राकेश तिवारी खुद को BCCI के सचिव जय शाह का करीबी बताते रहे हैं. उनका दावा रहा है कि जय शाह से पुराना और घरेलू संबंध रहा है. लिहाजा उनका बाल बांका नहीं होने जा रहा है.