ब्रेकिंग न्यूज़

कितने अमीर हैं भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन? चुनावी हलफनामे में संपत्ति और 5 मामलों का खुलासा खगड़िया पुलिस ने लॉन्च की आधिकारिक वेबसाइट, अब घर बैठे ऑनलाइन होगी शिकायत और सत्यापन लालू यादव के कथित आलीशान बंगले पर सियासत तेज, सम्राट चौधरी के बाद अब नीरज कुमार ने भी की बंगले में स्कूल खोलने की मांग PURNEA: बिहार सरकार के निर्देश पर अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कार्रवाई, बनमनखी में दुकानों पर चला बुलडोजर वाहन जांच के दौरान 2.885 KG चांदी और 4 लाख कैश बरामद, दो गिरफ्तार Nitin Nabin: बीजेपी का कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद नितिन नवीन को मिलेंगी कितनी सुविधाएं, सैलरी मिलेगी या नहीं? जानिए.. Nitin Nabin: बीजेपी का कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद नितिन नवीन को मिलेंगी कितनी सुविधाएं, सैलरी मिलेगी या नहीं? जानिए.. Bihar Education News: शिक्षा विभाग के अफसरों को लिखने भी आता ! BEO ने एक पन्ने की चिट्ठी में 12 से अधिक गलती की Patna Crime News: पटना में दो पक्षों के बीच फायरिंग से हड़कंप, लाइसेंसी हथियार के साथ आरोपी गिरफ्तार Patna Crime News: पटना में दो पक्षों के बीच फायरिंग से हड़कंप, लाइसेंसी हथियार के साथ आरोपी गिरफ्तार

BCA का अध्यक्ष राकेश तिवारी दलाल है, 40-50 लाख रूपये लेकर बाहरी खिलाड़ियों को रणजी खेलवा रहा है: विधायकों की कमेटी करेगी जांच

BCA का अध्यक्ष राकेश तिवारी दलाल है, 40-50 लाख रूपये लेकर बाहरी खिलाड़ियों को रणजी खेलवा रहा है:  विधायकों की कमेटी करेगी जांच

10-Nov-2023 02:47 PM

By First Bihar

PATNA : बिहार में क्रिकेट की बदहाली का मामला आज विधानसभा में गूंजा. विधानसभा में जेडीयू के विधायक डॉ संजीव कुमार ने कहा-बिहार क्रिकेट एसोसियेशन का अध्यक्ष राकेश तिवारी दलाल है. वह 40-50 लाख रूपये लेकर बाहर के खिलाड़ियों को बिहार की ओर से रणजी खेलवा रहा है. उसके खिलाफ फौरन कार्रवाई हो. जेडीयू विधायक संजीव कुमार ने जब ये मांग उठायी तो काफी संख्या में विधायकों ने उनका समर्थन किया. सरकार ने कहा कि विधानसभा की कमेटी को इस मामले की जांच करनी चाहिये.


विधानसभा में आज गैर सरकारी संकल्प के दौरान जेडीयू के विधायक डॉ संजीव कुमार ने ये मामला उठाया. उन्होंने कहा कि बिहार क्रिकेट एसोसियेशन के दलाल अध्यक्ष राकेश तिवारी ने बिहार के बच्चों का भविष्ट चौपट कर दिया है. जेडीयू विधायक ने कहा कि अब अगर कार्रवाई नहीं की गयी तो बिहार के होनहार क्रिकेट खिलाड़ियों का करियर बर्बाद हो जायेगा. उन्होंने कहा कि बिहार क्रिकेट एसोसियेशन सरकार के निबंधन विभाग से रजिस्टर्ड है. पहले तो सरकार इस एसोसियेशन का निबंधन रद्द करे. फिर विधानसभा की कमेटी बिहार क्रिकेट एसोसियेशन के कार्यकलापों की जांच करे.


सरकार ने कहा-जांच होनी चाहिये

जेडीयू विधायक के आरोपों पर सरकार की ओर से जवाब देने उठे मद्य निषेध और निबंधन विभाग के मंत्री सुनील कुमार सिंह ने कहा कि विधायक डॉ संजीव कुमार की मांग से सरकार को कोई एतराज नहीं है. अगर विधानसभा की कमेटी से बिहार क्रिकेट एसोसियेशन की जांच की मांग की जा रही है तो सरकार को आपत्ति नहीं है. विधानसभा अध्यक्ष इसकी जांच करा सकते हैं. सदन में कई और विधायक डॉ संजीव कुमार के पक्ष में बोलने लगे.


विधानसभा की कमेटी करेगी जांच

विधायक के आरोप और सरकार के जवाब के बाद विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि वे खुद इस मामले को देखेंगे. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि जो भी नियमानुसार कार्रवाई होगी वह की जायेगी. यानि विधायकों की कमेटी बिहार क्रिकेट एसोसियेशन के कामकाज की जांच करेगी. विधानसभा सूत्रों के मुताबिक जल्द ही विधानसभा की कमेटी बनाने का औपचारिक एलान होगा. 


खुद को जय शाह का करीबी बतातें हैं राकेश तिवारी

बता दें कि बिहार क्रिकेट एसोसियेशन के अध्यक्ष राकेश तिवारी पर पहले से ही बेहद गंभीर आरोप लगते रहे हैं. बिहार के क्रिकेट जगत में ये चर्चा आम रही है कि मोटी रकम लेकर  बिहार क्रिकेट टीम में खिलाड़ियों का चयन किया जाता है. बिहार के बाहर के कई खिलाड़ियों को पैसे लेकर टीम में शामिल करने की भी चर्चा होती रही है. इस सबके बीच राकेश तिवारी खुद को BCCI के सचिव जय शाह का करीबी बताते रहे हैं. उनका दावा रहा है कि जय शाह से पुराना और घरेलू संबंध रहा है. लिहाजा उनका बाल बांका नहीं होने जा रहा है.