'क्या झूठ बोलकर बॉस से छुट्टी लेना पाप है?' इस सवाल का प्रेमानंद महाराज ने दिया बड़ा ही रोचक जवाब BHOJPUR: वर्मा फाउंडेशन ग्रुप ने रचा इतिहास, 124 छात्रों का सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (CHO) पद पर चयन राघोपुर की जनता से प्रशांत किशोर ने कह दी बड़ी बात, बोले..हम यहां से चुनाव लड़ें या न लड़ें, कल से आपके जीवन में बदलाव आना शुरू हो जाएगा Crime News: एक ही परिवार के पांच लोगों ने की खुदकुशी, दो बेटों-दो बेटियों के साथ महिला ने दी जान Crime News: एक ही परिवार के पांच लोगों ने की खुदकुशी, दो बेटों-दो बेटियों के साथ महिला ने दी जान Bihar Crime News: महिला कर्मचारियों से बदसलूकी पर बेतिया में बड़ा एक्शन, डाटा एंट्री ऑपरेटर गिरफ्तार; संविदा भी समाप्त हुई Bihar Crime News: महिला कर्मचारियों से बदसलूकी पर बेतिया में बड़ा एक्शन, डाटा एंट्री ऑपरेटर गिरफ्तार; संविदा भी समाप्त हुई Bihar Election 2025: NDA की बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली रवाना हुए संजय झा, NDA में सीट शेयरिंग पर क्या बोले? Bihar Election 2025: NDA की बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली रवाना हुए संजय झा, NDA में सीट शेयरिंग पर क्या बोले? Bihar News: बिहार में पुलिसकर्मियों की अवैध वसूली का वीडियो वायरल, SP ने ले लिया बड़ा एक्शन
20-Feb-2023 03:46 PM
By First Bihar
SIWAN : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कुमार शराबबंदी कानून में थोड़ी सी भी सख्ती बरतने के मूड में नहीं दीखते हैं। लेकिन, इस कानून की जमीनी हकीकत क्या है वह कसी से भी छुपी हुई नहीं है। राज्य में आए दिन किसी न किसी जिलें में अवैध शराब के कारोबार का खुलासा किया जा रहा है और इसको पुलिस प्रसाशन की धमक भी पहले से अधिक बढ़ रही है। वहीं, पुलिस प्रसाशन के एक्टिव होने के साथ ही अब पुलिस बलों पर हमले की खबर भी आए दिन निकल कर सामने आ रही है। इस बीच अब एक ताजा मामला बिहार के सुपौल से जुड़ा हुआ है। जहां अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ रेड करने गई पुलिस टीम पर हमला बोला गया है। जिसमें ASI समेत तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं।
दरअसल, सिवान के मैरवा थाना क्षेत्र के मैरवा धाम बरासो मोड़ के निकट छापेमारी करने गई उत्पाद विभाग की टीम पर शराब धंधेबाजों ने लाठी डंडे से हमला कर दिया। इसमें एक बीएमपी जवान, एक एसआई समेत तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए। घायलों का इलाज रेफरल अस्पताल में कराया गया। पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। मामले में घायल एसआई चंदन कुमार ने मैरवा थाना में दो नामजद सहित अज्ञात पर प्राथमिकी कराई है।
मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस टीम को यह सुचना मिली थी कि मैरवा धाम के निकट बरासो मोड़ पर शराब का धंधा चल रहा है। उत्पाद पुलिस टीम वहां पहुंची और कुछ ही दूरी पर ठहर गई। योजना के मुताबिक नाटकीय ढंग से छापेमारी करने के लिए एक पुलिसकर्मी सादे वेश में ग्राहक बनकर वहां पहुंचा और धंधेबाज से शराब की मांग की। जैसे ही धंधेबाजों ने शराब उपलब्ध कराई। इसके बाद पुलिस जवान ने उसे गिरफ्तार करना चाहा। हालांकि, धंधेबाज की मां ने उसे जबरन छुड़ा दिया तभी उस युवक के भाई राहुल कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। यह देख कर धंधेबाज के घर की महिलाएं और युवक लाठी-डंडे के साथ जवान पर टूट पड़े। इसके बाद उत्पाद पुलिस की टीम के अन्य पुलिसकर्मी भी वहां पहुंच गए। हमले में एक बीएमपी जवान कामरान सिंह उत्पाद एसआई चंदन कुमार एवं विजय चौरसिया घायल हो गए। इस दौरान अफरातफरी का माहौल कायम हो गया। घायल पुलिसकर्मियों को रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां सभी का प्राथमिक उपचार किया गया।
घायल बीएमपी जवान कामरान सिंह और उत्पाद पुलिस के जवान चंदन कुमार तथा विजय चौरसिया रेफरल अस्पताल में इलाज के बाद सिवान लौट गए। उत्पाद एसआई चंदन कुमार ने इस घटना को लेकर मैरवा थाने में राकेश गोड़ उर्फ राका तथा अंशु देवी उर्फ विद्यावती के विरुद्ध प्राथमिकी कराई है।
आपको बताते चलें, पिछले कुछ दिनों से राज्य के अंदर जहरीली शराब से लगातार लोगों की जान जा रही है। इससे राज्य सरकार की जमकर कीड़ी- कीड़ी भी हो रही है। इसके बाद सरकार के आदेश पर पुलिस महकमे को पहले से अधिक अलर्ट कर दिया गया है। लेकिन, इसके बाबजूद भी अवैध शराब कारोबारी अपने इस काले धंधे से पीछे नहीं हट रहे हैं और पुलिस टीम पर हमला भी बोल रहे हैं।