ब्रेकिंग न्यूज़

पटना में नगर निगम की लापरवाही से खुला मेनहोल बना जानलेवा, नाले में गिरा बच्चा पहली उड़ान बनी आखिरी सफर, सऊदी नौकरी पर निकले युवक ने फ्लाइट में दम तोड़ा, विदेश में नौकरी का सपना रह गया अधूरा जमुई में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, जंगल से 24 सिलेंडर बम बरामद भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, महिला की मौत, 6 की हालत गंभीर Patna News: पटना एयरपोर्ट के लिए जारी हुआ नया आदेश, उल्लंघन किया तो होगी कड़ी कार्रवाई बेगूसराय में टला बड़ा हादसा: चलती ट्रेन के इंजन में लगी आग, यात्रियों ने कूदकर बचायी अपनी जान गांधी सेतु पर ट्रक और पिलर के बीच फंसा बाइक सवार, ट्रैफिक पुलिस ने किया रेस्क्यू AI in election: AI की चालबाज़ी से उलझे बिहार के वोटर! फर्जी कॉल्स-Deepfake से फैला भ्रम, अब चुनाव आयोग कसेगा शिकंजा! प्यार के लिए लड़का बना लड़की, अब पति किन्नर से शादी की जिद पर अड़ा Bihar politics : तेजस्वी ने किया 'महिला संवाद' पर हमला, जदयू का पलटवार...क्या महिलाओं की तरक्की से डरते हैं नेता प्रतिपक्ष?

आरा की बुलबुल को सोनू सूद ने दी नई जिंदगी, हॉस्पिटल में ऑपरेशन करा बचाई जान

आरा की बुलबुल को सोनू सूद ने दी नई जिंदगी, हॉस्पिटल में ऑपरेशन करा बचाई जान

21-Sep-2020 12:58 PM

ARA :  कोरोना काल में प्रवासी मजदूरों के लिए मसीहा बने बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने आरा की एक लड़की को नई जिंदगी दी है. ऋषिकेश एम्स में उन्होंने आरा की रहने वाली बुलबुल का ऑपरेशन करा एक नई जिंदगी दी है. बुलबुल के परिवार वाले सोनू सूद का सुक्रिया अदा कर रहे हैं. बुलबुल के मां-बाप तो इतने खुश हैं कि वे सोनू सूद के पैर धोकर पीना चाहते हैं.


आरा शहर के नवादा थाना क्षेत्र में करमन टोला के रहने वाले उमाशंकर सहाय की बेटी दिव्या सहाय उर्फ़ चुलबुल लगभग 2 साल से पेट की गंभीर बीमारी से पीड़ित थी. सही समय पर इलाज नहीं होने के कारण चुलबुल की बीमारी कैंसर जैसे लाइलाज रोग का रूप धारण कर लेती अगर सही समय पर अभिनेता सोनू सूद ने इस बच्ची के ऑपरेशन के लिए पहल नहीं की होती.



दरअसल 31 मार्च को दिल्ली एम्स में चुलबुल का ऑपरेशन होने वाला था लेकिन मार्च में संपूर्ण लॉकडाउन की घोषणा होने के बाद उसका ऑपरेशन स्थगित हो गया.  चुलबुल की तकलीफ को देखते हुए उसकी बहन नेहा ने ट्वीट कर बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद से मदद की गुहार लगाई. नेहा ने ट्वीट में लिखा कि "सोनू सर, कृपा मेरी मदद कीजिये. मेरी बहन का ऑपरेशन कराना बहुत जरूरी है. ऑपरेशन के लिए दिल्ली एम्स में तारीख मिली थी लेकिन लॉकडाउन के कारण समय पर ऑपरेशन नहीं हो पाया. कृपा आप दिल्ली एम्स में ऑपरेशन के लिए नया डेट दिला दीजिये. और कुछ नहीं चाहिए. मेरी बहन बहुत दर्द में है. सर्जरी की जरूरत है, नहीं तो उसे कैंसर हो जायेगा. प्लीज सर हेल्प मी."


चुलबुल की नेहा के ट्ववीट पर बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने लिखा कि "आपकी बहन हमारी बहन. उनका हॉस्पिटल में इंतज़ाम करवा दिया गया है. उन्हें ठीक करवाने का ज़िम्मा मेरा." सोनू के इस ट्वीट से पूरे परिवार में उम्मीद की एक नई किरण जगी. आखिरकार सोनू सूद की पहल पर ऋषिकेश एम्स में दिव्या सहाय का ऑपरेशन संभव हो सका. जिससे उसकी जान बच पाई.



चुलबुल की जान बचाने के लिए उसके परिवार वाले सोनू सूद और उनकी टीम का सुक्रिया अदा कर रहे हैं. नेहा ने सोनू सूद के ट्विटर पर एक विडियो डाला है,  जिसमे उसने सोनू सूद को मदद के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि जब दिल्ली एम्स में तारीख नहीं मिल पाने की वजह से एवं एम्स का चक्कर लगाते-लगाते थक जाने के बाद पूरा परिवार परेशान था.



वीडियो में नेहा कह रही हैं कि "31 मार्च से ही पूरा परिवार परेशान था कि उसकी बहन की सर्जरी हो पाएगी. लेकिन सोनू सूद की वजह से सफल सर्जरी हो पायी और उसकी बहन का भविष्य सुरक्षित को सका. नेहा की बहन दिव्या सहाय ने ऑपरेशन थिएटर में जाने से पहने सोनू सर एक जिन्नी हैं. उनसे कुछ भी मांगो मिल जाता है. उनकी इतनी बड़ी मदद को वो और उसका परिवार कभी नहीं भूलेगा. हमलोगों की स्थिति बहुत ख़राब थी. नेहा ने कहा कि उसके पापा और मम्मी आपके इतने अहसानमंद है कि वे आपके पैर धोकर पीने के तैयार हैं. आप से हमने सिखा कि मैं भी जरूरतमंदों की मदद करूंगी."