Bihar Voter List Revision: बिहार में वोटर लिस्ट पुनरीक्षण का काम अंतिम चरण में, अब तक 98% मतदाता कवर; EC का दावा Bihar Voter List Revision: बिहार में वोटर लिस्ट पुनरीक्षण का काम अंतिम चरण में, अब तक 98% मतदाता कवर; EC का दावा Bihar News: स्वतंत्रता सेनानी रामधारी सिंह उर्फ जगमोहन सिंह का निधन, देश की आजादी में निभाई थी अहम भूमिका Bihar News: बिहार की सरकारी वेबसाइटों का होगा साइबर ऑडिट, आर्थिक अपराध इकाई ने बनाया बड़ा प्लान Bihar News: बिहार की सरकारी वेबसाइटों का होगा साइबर ऑडिट, आर्थिक अपराध इकाई ने बनाया बड़ा प्लान Bihar Crime News: बिहार में घरेलू कलह ने लिया हिंसक रूप, दांतों से पति की जीभ काटकर निगल गई पत्नी Bihar Crime News: बिहार में घरेलू कलह ने लिया हिंसक रूप, दांतों से पति की जीभ काटकर निगल गई पत्नी Bihar Transport: फिटनेस का फुल स्पीड खेल ! बिहार के ऑटोमेटेड फिटनेस सेंटर 'प्रमाण पत्र' जारी करने में देश भर में बना रहे रिकॉर्ड, गाड़ियों की जांच के नाम पर 'फोटो फ्रॉड इंडस्ट्री' ? Bihar Politics: SIR के मुद्दे पर तेजस्वी के साथ खडे हुए JDU सांसद, निर्वाचन आयोग के फैसले को बताया तुगलकी फरमान Bihar Politics: SIR के मुद्दे पर तेजस्वी के साथ खडे हुए JDU सांसद, निर्वाचन आयोग के फैसले को बताया तुगलकी फरमान
21-Sep-2020 12:58 PM
ARA : कोरोना काल में प्रवासी मजदूरों के लिए मसीहा बने बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने आरा की एक लड़की को नई जिंदगी दी है. ऋषिकेश एम्स में उन्होंने आरा की रहने वाली बुलबुल का ऑपरेशन करा एक नई जिंदगी दी है. बुलबुल के परिवार वाले सोनू सूद का सुक्रिया अदा कर रहे हैं. बुलबुल के मां-बाप तो इतने खुश हैं कि वे सोनू सूद के पैर धोकर पीना चाहते हैं.
आरा शहर के नवादा थाना क्षेत्र में करमन टोला के रहने वाले उमाशंकर सहाय की बेटी दिव्या सहाय उर्फ़ चुलबुल लगभग 2 साल से पेट की गंभीर बीमारी से पीड़ित थी. सही समय पर इलाज नहीं होने के कारण चुलबुल की बीमारी कैंसर जैसे लाइलाज रोग का रूप धारण कर लेती अगर सही समय पर अभिनेता सोनू सूद ने इस बच्ची के ऑपरेशन के लिए पहल नहीं की होती.
आपकी बहन हमारी बहन।
— sonu sood (@SonuSood) September 5, 2020
उनका हॉस्पिटल में इंतज़ाम करवा दिया गया है।
उन्हें ठीक करवाने का ज़िम्मा मेरा। https://t.co/ntIz0UXSCn
दरअसल 31 मार्च को दिल्ली एम्स में चुलबुल का ऑपरेशन होने वाला था लेकिन मार्च में संपूर्ण लॉकडाउन की घोषणा होने के बाद उसका ऑपरेशन स्थगित हो गया. चुलबुल की तकलीफ को देखते हुए उसकी बहन नेहा ने ट्वीट कर बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद से मदद की गुहार लगाई. नेहा ने ट्वीट में लिखा कि "सोनू सर, कृपा मेरी मदद कीजिये. मेरी बहन का ऑपरेशन कराना बहुत जरूरी है. ऑपरेशन के लिए दिल्ली एम्स में तारीख मिली थी लेकिन लॉकडाउन के कारण समय पर ऑपरेशन नहीं हो पाया. कृपा आप दिल्ली एम्स में ऑपरेशन के लिए नया डेट दिला दीजिये. और कुछ नहीं चाहिए. मेरी बहन बहुत दर्द में है. सर्जरी की जरूरत है, नहीं तो उसे कैंसर हो जायेगा. प्लीज सर हेल्प मी."
चुलबुल की नेहा के ट्ववीट पर बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने लिखा कि "आपकी बहन हमारी बहन. उनका हॉस्पिटल में इंतज़ाम करवा दिया गया है. उन्हें ठीक करवाने का ज़िम्मा मेरा." सोनू के इस ट्वीट से पूरे परिवार में उम्मीद की एक नई किरण जगी. आखिरकार सोनू सूद की पहल पर ऋषिकेश एम्स में दिव्या सहाय का ऑपरेशन संभव हो सका. जिससे उसकी जान बच पाई.
चुलबुल की जान बचाने के लिए उसके परिवार वाले सोनू सूद और उनकी टीम का सुक्रिया अदा कर रहे हैं. नेहा ने सोनू सूद के ट्विटर पर एक विडियो डाला है, जिसमे उसने सोनू सूद को मदद के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि जब दिल्ली एम्स में तारीख नहीं मिल पाने की वजह से एवं एम्स का चक्कर लगाते-लगाते थक जाने के बाद पूरा परिवार परेशान था.
वीडियो में नेहा कह रही हैं कि "31 मार्च से ही पूरा परिवार परेशान था कि उसकी बहन की सर्जरी हो पाएगी. लेकिन सोनू सूद की वजह से सफल सर्जरी हो पायी और उसकी बहन का भविष्य सुरक्षित को सका. नेहा की बहन दिव्या सहाय ने ऑपरेशन थिएटर में जाने से पहने सोनू सर एक जिन्नी हैं. उनसे कुछ भी मांगो मिल जाता है. उनकी इतनी बड़ी मदद को वो और उसका परिवार कभी नहीं भूलेगा. हमलोगों की स्थिति बहुत ख़राब थी. नेहा ने कहा कि उसके पापा और मम्मी आपके इतने अहसानमंद है कि वे आपके पैर धोकर पीने के तैयार हैं. आप से हमने सिखा कि मैं भी जरूरतमंदों की मदद करूंगी."