जमुई में 50 लाख की डकैती का खुलासा: 5 आरोपी गिरफ्तार, 45 लाख से अधिक कैश भी बरामद कटिहार पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अपराध की योजना बना रहे 5 बदमाश हथियार के साथ गिरफ्तार पटना में 20 जनवरी को सुधा की “दही खाओ ईनाम पाओ” प्रतियोगिता, इस मोबाइल नंबर पर करायें अपना रजिस्ट्रेशन पूर्णिया के वीभत्स गैंग रेप का मुख्य आरोपी जुनैद सांसद पप्पू यादव का करीबी? वायरल फोटो से चर्चाओं का बाजार गर्म खेलते-खेलते बुझ गईं दो नन्हीं जिंदगियां: पोखर में डूबने से सुपौल में दो बच्चियों की मौत प्रयागराज माघ मेले में स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी का भव्य स्वागत, धर्म-श्रमदान और समाज सेवा पर दिये संदेश PATNA: बैंक डकैत अमन शुक्ला हत्याकांड का खुलासा, 3 शूटर गिरफ्तार Bihar Top News: नीतीश ने दी बुजुर्गों को बड़ी राहत, अंडरग्राउंड होंगे बिजली के तार, तेजप्रताप यादव को NDA में शामिल होने का न्योता थैलेसीमिया से पीड़ित 7 बच्चे CMC वेल्लोर रवाना, बिहार सरकार कराएगी नि:शुल्क बोन मैरो ट्रांसप्लांट सांसद अरुण भारती के जाते ही दही-चूड़ा भोज में हंगामा, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के कार्यकर्ता आपस में भिड़े
02-Apr-2021 05:27 PM
By Pranay Raj
NALANDA: बड़ी खबर नालंदा से आ रही है जहां अपहृत युवक को रहुई से पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है। नगर थाना पुलिस ने दो अपहर्ताओं को लोडेड कट्टा के साथ गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि युवक के अपहरण के बाद अपहर्ताओं द्वारा साढ़े 5 लाख की फिरौती परिजनों से मांग की जा रही थी। जिसकी सूचना परिजनों ने पुलिस को दी जिसके बाद त्वरीत कार्रवाई करते हुए नगर थाना पुलिस ने रहुई से युवक को सकुशल बरामद किया और उसे परिजनों को सौंपा।

युवक को अगवा कर बदमाशों ने सिगरेट से शरीर के कई जगहों को दागा। जिसके निशान युवक के शरीर पर देखे जा रहे हैं। अपने कलेजे के टुकड़े की सकुशल बरामदगी से परिजन काफी खुश है और इसे लेकर पुलिस को धन्यवाद दे रहे हैं।

नालन्दा में फिरौती के लिए अपहृत युवक को नगर थाना पुलिस ने महज 12 घंटे के भीतर ही सकुशल बरामद करते हुए दो अपहरणकर्ता को हथियार के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। अपहर्ताओं ने साढ़े 5 लाख की फिरौती की मांग की थी| सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी ने बताया कि गिरियक थाना क्षेत्र के निचली बाजार निवासी रूपा यादव के पुत्र अजय यादव का कुछ बदमाशों द्वारा अपहरण कर लेने का मामला नगर थाना में दर्ज कराया गया था।

जिसमें अपहरणकर्ताओं के द्वारा साढ़े 5 लाख की फिरौती मांगने की बात बतायी गयी थी। दर्ज प्राथमिकी के बाद वैज्ञानिक अनुसंधान करते हुए अपहृत युवक को रहुई थाना क्षेत्र के देकपूरा गांव से सकुशल बरामद किया साथ ही मौके से एक अपहरणकर्ता को भी गिरफ्तार किया गया। जिसकी निशानदेही पर उसके दूसरे साथी सन्नी कुमार को नगर थाना क्षेत्र के एतवारी बाजार मोहल्ले से गिरफ्तार कर किया गया। अपहरणकर्ताओं के पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा एक जिंदा कारतूस समेत तीन मोबाइल भी बरामद किया है।

सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी बताया कि अपहृत युवक का भी अपराधिक इतिहास रहा है जिसको लेकर पुलिस छानबीन कर रही है। जबकि अपहृत युवक ने बताया की वह न्यायिक कार्य से व्यवहार न्यायालय बिहार शरीफ आया था। जहां से उसे सन्नी बर्थडे पार्टी में जाने का झांसा देकर बाइक पर बैठा लिया गया और किसी अज्ञात जगह ले जाकर उसके साथ मारपीट करते हुए लोहे के जंजीर से बांध कर सिगरेट से शरीर के कई जगहों पर दागा गया। इसके निशान साफ देखे जा सकते हैं।
