Bihar Politics: ‘नीतीश कुमार का विकास शहरों तक ही सीमित’ चचरी पुल के उद्घाटन के मौके पर बोले मुकेश सहनी Bihar Politics: ‘नीतीश कुमार का विकास शहरों तक ही सीमित’ चचरी पुल के उद्घाटन के मौके पर बोले मुकेश सहनी Kishtwar Cloudburst: किश्तवाड़ में बादल फटने से अबतक 33 की मौत, 100 से अधिक लोग घायल; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी Kishtwar Cloudburst: किश्तवाड़ में बादल फटने से अबतक 33 की मौत, 100 से अधिक लोग घायल; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी Bihar News: दरभंगा एयरपोर्ट पर यात्रियों का हंगामा, नाइट लैंडिंग नहीं होने से बढ़ी परेशानी Bihar News: दरभंगा एयरपोर्ट पर यात्रियों का हंगामा, नाइट लैंडिंग नहीं होने से बढ़ी परेशानी अपने प्रिय मित्र सतीश कौशिक की याद में Anupam Kher ने शुरू किया यह नेक काम, अब विश्व भर में हो रही सराहना Bihar Politics: तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग को बताया BJP की B टीम, दो वोटर आईडी को लेकर खूब बरसे Bihar Politics: तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग को बताया BJP की B टीम, दो वोटर आईडी को लेकर खूब बरसे Bird Flu: बर्ड फ्लू के खतरे के बीच अंडा खाना कितना सेफ? जानिए... एक्सपर्ट की राय
24-Nov-2023 01:51 PM
By Dhiraj Kumar Singh
NAWADA : बिहार में सड़क हादसों के मामलों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन सड़क हादसों की वजह से लोगों की जान नहीं जाती हो। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला जमुई से निकल कर सामने आ रहा है। जहां एक आलू लदा पिकअप अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। उसके बाद इस घटना में ड्राइवर की मौत हो गई। जबकि खलासी बुरी तरह से घायल हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार, जिला के झाझा प्रखंड के सिमुलतला थाना क्षेत्र के चकाई सिमुलतल्ला मुख्य मार्ग अलकजरा मोड़ सिमुलतल्ला आवासीय विद्यालय के पीछे रात तीन बजे के करीब पिकअप वाहन पेड़ से जा टकराई। इस हादसे में ड्राइवर की मौत हो गई। मृतक चालक की पहचान गौतम कुमार 30 वर्ष के रूप में हुई है l।जो बक्सर जिले का रहने वाला है।वह झारखंड के रामगढ़ में पिकअप चलाने का काम करता था। इसी दौरान पिकअप वाहन से आलू पहुंचाने मुंगेर की ओर जा रहा था।
वहीं, इस घटना में सहयोगी चालक भी घायल हो गाया है। घायल की पहचान रोहित कुमार झारखंड के सीसीएल काॅलौनी,एनटीएस बरकाकाना ,रामगढ़ के रूप में हुई है।घायल रोहित कुमार का इलाज झाझा रेफरल अस्पताल में चल रहा है।जहां उसकी स्थिति खतरे से बाहर बताया जाता है।घटना के बारे में घायल रोहित कुमार ने बताया कि पिकअप वाहन से आलू लेकर मुंगेर की ओर जा रहे थे।लगभग 3 बजे रात्रि चालक गौतम को गहरी नींद आने लगी।
उधर, बार बार नींद आने के दौरान उसे गाड़ी साइड कर सो जाने को कहा, तभी गाड़ी साइड करने के दौरान ब्रेक के बदले एक्सलेटर ही उससे दब गया। एक्सलेटर दब जाने के कारण पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर बिजली के पोल को तोड़ते हुए एक पेड़ से जा टकराई और गड्ढे में जा गिरा।दोनों गाड़ी के अंदर ही फंस गए, ग्रामीणों और पुलिस के सहयोग से दोनो को बाहर निकाला गया। गंभीर स्थिति में गौतम को झाझा अस्पताल लाया गया।जहां डॉक्टर ने उसे जांच के दौरान उसे घोषित कर दिया।
सिमुलतला थानाअध्यक्ष मुकेश केहरी ने बताया की घटना की जानकारी स्थानीय लोगो के द्वारा मिली थी।सूचना मिलने के बाद घटनस्थल पर पहुंचकर जेसीबी के माध्यम से पिकअप वाहन को निकाला गया। दोनो को इलाज के लिए झाझा अस्पताल में भर्ती कराया।जहां चालक गौतम कुमार की मौत इलाज के दौरान हो गई।पुलिस ने पिकअप वाहन को जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।