BIHAR: 25 हजार का इनामी अपराधी सुदर्शन खां गिरफ्तार, 10 से अधिक मामलों में था वांछित महाराष्ट्र में हिंदी भाषियों पर हमले के खिलाफ समाजसेवी अजय सिंह ने भोजपुर में दर्ज कराई शिकायत, कार्रवाई की मांग बिहार में अपराधी बेलगाम: बेतिया में नाबालिग से गैंगरेप, भागलपुर में महिला से दुष्कर्म की कोशिश ISM पटना में “अंतरराष्ट्रीय शोध और उच्च अध्ययन” पर सेमिनार,भारत-यूरोप शिक्षा सहयोग पर हुई चर्चा Bihar News: CM नीतीश ने संविदा-आउटसोर्स वाली नियुक्ति को लेकर की बड़ी घोषणा...इन्हें मिलेगा बड़ा लाभ, जानें... बिहार के उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा का जन्मदिन आज, भारत प्लस ग्रुप के CMD अजय सिंह ने दी बधाई Bihar Crime News: बिहार में उत्पाद विभाग की टीम पर फिर से हमला, दारोगा समेत चार जवान घायल; स्कॉर्पियो में तोड़फोड़ Bihar Crime News: बिहार में उत्पाद विभाग की टीम पर फिर से हमला, दारोगा समेत चार जवान घायल; स्कॉर्पियो में तोड़फोड़ Bihar Election 2025: बिहार में वोटर लिस्ट वेरिफिकेशन विवाद के बीच चुनाव आयोग का X पर पोस्ट, दिया अनुच्छेद 326 का हवाला Bihar Election 2025: बिहार में वोटर लिस्ट वेरिफिकेशन विवाद के बीच चुनाव आयोग का X पर पोस्ट, दिया अनुच्छेद 326 का हवाला
03-Nov-2021 09:10 PM
PATNA: बिहार के लगभग ढ़ाई लाख नियोजित शिक्षकों की दीवाली अंधकार में ही बीतेगी। राज्य सरकार ने दीवाली के ठीक एक दिन पहले उनके वेतन के लिए पैसे जारी किये। यानि इसका बंदोबस्त कर दिया गया कि पर्व के दिन तक उन्हें वेतन नहीं मिल पाये। महीनों से बकाया वेतन का पैसा दीवाली मे तो नहीं ही मिल पायेगा। हालांकि सरकार ये दावा कर रही है कि उसने नियोजित शिक्षकों की दीवाली को रोशनी से भर दिया है।
बिहार सरकार के शिक्षा विभाग ने सूबे के सरकारी प्रारंभिक स्कूलों में समग्र शिक्षा के तहत नियोजित शिक्षकों के बकाये वेतन के लिए पैसे जारी किये हैं। महीनों से बकाये उनके वेतन के भुगतान के लिए शिक्षा विभाग ने राशि जारी कर दी है। बुधवार को यानि दीपावली के ठीक एक दिन पहले विभाग ने 1749 करोड़ 79 लाख 26685 रुपए जिलों को भेजा है। उनसे कहा गया है कि शिक्षकों को अक्टूबर तक के बकाये वेतन का भुगतान कर दिया जाये। इस राशि से करीब समग्र शिक्षा के तहत नियोजित ढाई लाख शिक्षकों को दीपावली-छठ के मौके पर तीन माह के बकाये वेतन का भुगतान।
फैसले के 5 दिन बाद पैसे गये
दरअसल राज्य सरकार ने पिछले 29 अक्टूबर को ही आदेश निकाला था कि समग्र शिक्षा के तहत नियोजित शिक्षकों के वेतन के लिए पैसे दिये जायेंगे. राज्य सरकार ने केंद्र सरकार से पैसे मिलने में हो रही देरी के कारण अपने खाते से पैसे जारी करने का फैसला लिया था. अगर 29 अक्टूबर को ही पैसे भेज दिये गये होते तो शिक्षकों को दीपावली से पहले वेतन मिल जाता. लेकिन पांच दिन बाद जिलों को पैसे भेजे गये. गौरतलब है कि जिलों से ही नियोजित शिक्षकों के वेतन का भुगतान होता है.
सूबे के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने मीडिया को बताया कि शिक्षकों के वेतन के बकाया भुगतान के लिए 1749 करोड़ रुपए की राशि बुधवार को जिलों को उपलब्ध करा दी गई है. उन्होंने कहा कि पिछले 2-3 महीनों से शिक्षकों का वेतन भुगतान नहीं हो पाया था, जिससे उन्हें कठिनाई हो रही थी. शिक्षा विभाग ने प्राथमिकता के आधार पैसे का बंदोबस्त कर शिक्षकों की बकाया राशि के भुगतान की व्यवस्था की. मंत्री ने कहा कि दीपावली और छठ जैसे महत्वपूर्ण त्योहार के समय वेतन भुगतान नहीं होने पर सरकार चिंतित थी. लिहाजा शिक्षकों को वेतन देने के लिए पैसे उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया था.