ब्रेकिंग न्यूज़

हमारी सरकार बनी तो तेजस्वी सीएम और डिप्टी सीएम मैं नहीं बनूंगा तो कौन बनेगा: मुकेश सहनी हमारी सरकार बनी तो तेजस्वी सीएम और डिप्टी सीएम मैं नहीं बनूंगा तो कौन बनेगा: मुकेश सहनी Bihar Chhath Puja: चुनाव के बीच बिहार में छठ महापर्व की तैयारियां तेज, प्रमंडलीय आयुक्त ने पटना के घाटों का किया निरीक्षण Rich Politicians Bihar: बिहार के चुनावी रण में कई करोड़पति, राजनीति में पैसा और हैसियत बना सबसे बड़ा हथियार Chhath Puja 2025: प्रकृति, भक्ति और कृतज्ञता का संगम, जानें क्यों खास है सूर्य देव को दिया जाने वाला अर्घ्य? Bihar News: भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के 3 लोग घायल, वाहन चालक फरार Bihar News: मां का पिंडदान करने गयाजी पहुंचे साउथ फिल्मों के एक्टर सुदीप संजीव, विष्णुपद मंदिर में भगवान का लिया आशीर्वाद Bihar News: मां का पिंडदान करने गयाजी पहुंचे साउथ फिल्मों के एक्टर सुदीप संजीव, विष्णुपद मंदिर में भगवान का लिया आशीर्वाद Bihar News: बिहार के इस तटबंध पर होगा पक्की सड़क का निर्माण, खर्च किए जाएंगे कुल ₹139 करोड़ अजब प्रेम की गजब कहानी: चाचा ने भतीजी से किया लव मैरेज, चार साल से चल रहा था अफेयर; रिश्तों की मर्यादा हुई तार-तार

अमित शाह को ललन सिंह ने दिया जवाब, कहा-आपके झांसे में 2014 में लोग फंसे थे अब नहीं फंसने वाले..नहीं चलेगी जुमलेबाजी

अमित शाह को ललन सिंह ने दिया जवाब, कहा-आपके झांसे में 2014 में लोग फंसे थे अब नहीं फंसने वाले..नहीं चलेगी जुमलेबाजी

05-Nov-2023 05:26 PM

By VISHWAJIT ANAND

PATNA: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज मुजफ्फरपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए लालू-नीतीश पर जमकर हमला बोला। अमित शाह के बयान पर जेडीयू ने पलटवार किया है। जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि अमित शाह एक नहीं कई बार बिहार आए हम स्वागत करते हैं। लेकिन हम इतना कहना चाहते हैं कि जो कोई भी आपका स्क्रिप्ट लिखता है उनसे बोलिये की सही से लिखे क्योंकि तथ्य के साथ सही बोलियेगा तभी सही रहेगा। ललन सिंह ने कहा कि 2014 में आपके झांसे में बिहार के लोग पड़ गये थे लेकिन अब नहीं पड़ने वाले हैं। बिहार के लोग 2024 में बीजेपी को जवाब देने के लिए तैयार बैठे हैं। 


जातीय गणना पर ललन सिंह बोले कि जदयू प्रतिनिधिमंडल आपसे मिलने गया था और देशभर में जातीय गणना कराने की बात कही थी और आज आप ऐसा बोल रहे हैं। आपका चरित्र हीं दोहरा है। आपने जातीय गणना रुकवाने के खिलाफ कोर्ट में पिटीशन डाला। यदि आपका चरित्र दोहरा नहीं है तब ऐसा क्यों नहीं किये कि आप ऐलान कर देते की देशभर में जातीय आधारित गणना करवाएंगे। जो गलत आंकड़ा आप बिहार का बता रहे हैं उसको सही कर देतें। लेकिन आपने बिहार में हो रहे जातीय गणना को रुकवाने की कोशिश की थी। बिहार में जातीय गणना का जो आंकड़ा है वो 100% सही है।


ललन सिंह ने अमित शाह को नीतीश कुमार से महिला सशक्तिकरण का सही मतलब समझने की सलाह दी। कहा कि नीतीश कुमार ने अति पिछड़ा समाज के लाखों लोगों को सशक्त किया है। ललन सिंह ने कहा कि अमित शाह नारी सशक्तिकरण की बात करते हैं लेकिन उनको इसकी समझ नहीं है। अमित साह कह रहे हैं कि वे महिला आरक्षण बिल लेकर आए हैं लेकिन कौन सा बिल लाए हैं यह तो बताए। ललन सिंह बोले खोदा पहाड़ निकली चूहिया...


ललन सिंह ने बीजेपी से कहा कि आपने संसद का विशेष सत्र बुलाया अपना महिमा मंडन करने के किये आप दिसम्बर वाले सत्र में लाते विशेष सत्र की क्या आवश्यकता थी। ललन सिंह ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने देशभर में कितना रोजगार युवाओं को दिया मुजफ्फरपुर में सभा के दौरान अमित शाह को यह बताना चाहिए था। पिछले चुनाव में जो वादा जनता से किया था उसको बताना चाहिए था लेकिन इस पर कोई चर्चा ही नहीं हुई। प्रधानमंत्री ने जो वादा किया था उसे चुनावी जुमला बता दिया गया लेकिन नीतीश कुमार ने जो वादा किया उसे पूरा करने का काम किया।


ललन सिंह ने कहा कि बिहार की जनता समझदार है सब समझती है कि आपका चरित्र क्या है आप कितने जुमलेबाज हैं। 2010 में नीतीश कुमार अकेले सरकार बना सकते थे लेकिन नीतीश जी ने आपको कंधे पर चढ़ाया लेकिन आपने हमे कमजोर करने का काम किया। आपने हमारे नेता को साथ में लेकर नीतीश कुमार को कमजोर करने का षड्यंत्र रचा गया। आपके झांसे में बिहार के लोग 2014 में फंस गये थे लेकिन अब ये फंसने वाले नहीं हैं 2024 में ये बीजेपी को जवाब देने का मन बना लिये हैं। ललन सिंह ने कहा कि 


नीतीश कुमार ने जनादेश का अपमान नहीं किया बल्कि आपने नीतीश कुमार जी के खिलाफ षड्यंत्र रचने का काम किया। जातीय गणना की रिपोर्ट पर सवाल उठाने वालों को ललन सिंह ने कहा कि पटना से ही सांसद हैं जो कह रहे थे हमारे घर में कोई ब्यौरा लेने नहीं आया तो जिलाधिकारी ने सारा डेटा निकाल कर रख दिया। इसलिए किसी तरह का भ्रम में रहने की जरूरत नहीं है क्योंकि बिहार में महागठबंधन की सरकार है। अमित शाह ने कहा था कि बिहार में गैंगवार हो रहा है इसका ललन सिंह ने जवाब देते हुए कहा कि

 

मणिपुर में क्या हो रहा है? देश-विदेश में मोदी-मोदी का नारा लगवाते हैं लेकिन मणिपुर का दौरा क्यों नही करते। मीडिया के साथ कुछ पोर्टल वाले पर भी ललन सिंह भड़के। कहा कि एक आध पोर्टल वाले भी हैं जो नीतीश और ललन को अलग बताते हैं। महागठबंधन सरकार में टूट बताते हैं। इन लोगों को ऊपर से चाबी टाइट किया जाता है।